सर्दियों के लिए अपनी वार्डरोब तैयार करते समय थोड़ा ध्यान रखने से आप बेमतलब की टेंशन से बची रहेंगी. सर्दियों में ऊनी कपड़ों के लिए वार्डरोब में एक्सट्रा स्पेस बनाना पड़ता है. सही से मैनेज न करने पर आपको ऐन मौके पर कपड़े नहीं मिलते. इसलिए वार्डरोब को सही से मैनेज करना बहुत जरूरी है.

कलर्स

आप सर्दी के कपड़ों को उनके कलर के हिसाब से रख सकती हैं. फार्मल, पार्टी वेयर को एक तरफ रखें और कैजुअल और डेली वेयर के कपड़ों को दूसरी तरफ रखें.

स्लीव लेंथ

आप ऊनी कपड़ों को स्लीव के हिसाब से भी रख सकती हैं. लांग स्लीव्स और फुल स्लीव्स वाले कपड़ों की भी अलग कैटेगरी बनाई जा सकती है.

करें हैंगर्स का इस्तेमाल

कोट और ब्लेजर्स को टांगने के लिए हैंगर्स का इस्तेमाल करें. इससे आपका वार्डरोब भरा-भरा नहीं लगेगा. सूट्स, ड्रेसेज, साडिय़ां व कोट्स हैंगर्स पर और बाकी की जरूरतों का सामान बाक्स में रखें.

फोल्ड करके रखें कपड़े

स्वेटर्स, स्वेट शर्ट और जींस को फोल्ड करके रखें, ऐसा करने आपके वार्डरोब में जगह बचेगी.

आई लेवल पर रखें सामान

जो आपके रोजाना इस्तेमाल में आने वाले कपड़ें हैं उन्हें आईलेवल पर रखें. कम प्रयोग किया जाने वाला सामान नीचे या ऊपर रखा जा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...