कोरोना वायरस के चलते हम सभी को क्वरंटीन में रहना पड़ रहा है और इस से हमें कई तरह की परेशानियां भी हो रहीं हैं लेकिन, इस क्वरंटीन ने हमें अत्यधिक खाली समय भी दिया है जो हमें अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में नहीं मिल रहा है. घर तो हम सभी को कुछ दिन बैठना ही है लेकिन यह हमारे ऊपर है कि हम इस मौके का फायदा उठा पाते हैं या नहीं. दिनभर बोरे होने से बेहतर है हम कोई नई स्किल सीखें और उस में पारंगत हों जिस से हमें आने वाले समय में फायदा भी मिले और साथ ही हम क्वरंटीन में रहते हुए कुछ प्रौडक्टिव भी कर सकें. निम्नलिखित ऐसी 7 स्किल्स हैं जिन्हें आप क्वरंटीन में रहते हुए सीख सकते हैं:

1. ओरिगामी

कागज से अलगअलग चीजें बनाना, सुंदर आकृतियों के छोटेछोटे नमूने बनाना सचमुच मजेदार है. यूट्यूब से आसानी से आप पेपर ओरिगामी सीख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: गिरती अर्थव्यवस्था से हारे नहीं, जीते जंग

2. विदेशी भाषा

डूओलिंगों या इस जैसी किसी और ऐप को डाउनलोड कर आप विदेशी भाषा सीखने की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि, किसी भाषा को सीखने एकदम आसान नहीं है लेकिन आप काफी कुछ तो सीख ही जाएंगे.

3. Instrument बजाना

इस से बेहतर समय क्या होगा किसी Instrument को सीखने का. अपने पुराने पड़े गिटार या कीबोर्ड से धूल साफ कीजिए और यूट्यूब की मदद से लग जाइए सीखने में.

4. कैलिग्राफी

पेपर पर सुंदर शब्द उकेरना कौन नहीं चाहता. कैलिग्राफी सीख आप बेसिक चीजों को भी एक्सट्रा दिखा सकते हैं, अपने दोस्तों को सुंदर कार्ड्स बना कर दे सकते हैं व अपने कमरे के लिए पोस्टर्स बना सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...