रौनक बेहद खुश मिज़ाज़ पर्सनालिटी का व्यक्ति था। जो घर और ऑफिस दोनों में बेहतर सामंजस्य बनाए रखता। ऑफिस में बॉस खुश और घर में परिवार वाले. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो बेहद उखड़ा-उखड़ा ,चिड़चिड़ा रहने लगा जिसका कारण था ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार होना. हर किसी के ऑफिस में अलग अलग मिज़ाज़ के लोग होते हैं. कुछ एक दूसरे की सफलता को देख कर खुश होते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जलन महसूस करते हैं जिस कारण वह दूसरों को नाकारा साबित करना ,गॉसिपिंग या खुद को सर्वश्रेष्ठ घोषित करने की आड़ में उसे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं जिस कारण अच्छी परफॉरमेंस वाला व्यक्ति भी तनाव में रहने लगता है. ऐसे में जरूरी हैं कि आपको इस परेशानी से बाहर निकलने के गुर आते हों. यहां हम ऐसे टिप्स साझा कर रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित होंगे.
खुद पर भरोसा रखें -
किसी भी परिस्थिति में खुद पर विश्वास न खोएं। कही सुनी बातों को सुनने की जगह अपने काम पर पहले से ज्यादा ध्यान लगाएं. हर टास्क समय पर पूरा करें.
नकरात्मकता से बचें -
ऐसे व्यक्ति बहुत खतरनाक सिद्ध होते हैं जो एक दूसरे की पीठ पीछे बुराई करते हैं. ऐसी नकरात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से दुरी बनाएं. क्योंकि यही वो लोग होते हैं जो ऑफिस पॉलिटिक्स में महारत रखते हैं. इनकी गॉसिप में खुद शामिल होने से बचें.
सही जानकारी हासिल करें -
पूरानी कहावत हैं कि हमें आँखों देखी बातों पर विश्वास करना चाहिए न की दुसरो की बातों में आना चाहिए. जब तक आपके पास सही जानकारी न हो तब तक कोई रियेक्ट न करें.