अपने से ज्यादा उम्र के लड़कों के साथ रिलेशनशिप में आने के कुछ फायदें भी हैं तो कुछ नुकसान भी. अगर आपका पार्टनर आपसे उम्र में बड़ा है तो स्वभाविक है कि उसे आपसे अधिक अनुभव होगा और चीजों की जानकारी भी आपसे ज्यादा होगी.
अक्सर महिलाएं अपने से बड़े उम्र के लड़कों से ज्यादा आकर्षित होती हैं क्योंकि वे अपने रिश्ते को लेकर अधिक ईमानदार होते हैं.
रिश्ते को समझेगा - आपका साथी पहले किसी रिलेशनशिप में रहा होगा तो उसे इस बात की जानकारी होगी कि किस कारण से उसका पिछला रिश्ता टूटा. ऐसा ज्यादातर तब होता है जब आपका साथी आपसे बड़ा हो क्योंकि उसे इन चीजों की अच्छे से समझ होगी. वह आपको अपने पिछले रिश्ते की वजह से कभी कोई दुख नहीं होने देगा और ना ही अपने रिश्ते पर उसका प्रभाव पड़ने देगा.
भविष्य के बारे में सोचेगा- अगर आपका साथी उम्र में आपसे बड़ा होगा तो वह आप दोनों के आने वाले भविष्य के बारे में अधिक गहराई से सोचेगा और अपने रिश्ते को लेकर अधिक गंभीर भी होगा. आपके आने वाले भविष्य से जुड़ी छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखेगा और उसकी प्लानिंग भी करेगा.
अपने प्यार को जताते हैं - अपने से बड़ी उम्र के लड़के हमेशा अपने प्यार को अलग-अलग तरीकों से अपने साथी को दर्शाते हैं. उनकी दुनिया सिर्फ अपनी साथी के आस-पास घुमती रहती है. वह हमेशा आपको खास महसूस कराते हैं. आपकी हर इच्छा को खुशी-खुशी पूरा करने की कोशिश करते हैं.