हमारे पिछले आर्टिकल में आपने पढ़ा कि बच्चों के विकास के लिए पढ़ना कितना जरूरी है, लेकिन बच्चों के लिए सही किताबों को चुनना आसान नहीं है वो भी तब, जब हर जगह कोरोना का कहर हो. ऐसे में कितना अच्छा हो कि हम घर बैठे ही ऑनलाइन किताबे खरीद ले और किताबे घर तक आ जाएं.

मौजूदा समय में पैरेंट्स की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए HarperCollins Publishers India लाया है एक अनोखा सब्सक्रिप्शन प्रोगाम. जहां आप अपनी जरूरतों और बजट के हिसाब से सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

आइए जानते हैं इसके बारे में...

कैसे काम करता है सब्सक्रिप्शन प्रोगाम?

1. सबसे पहले https://harpercollins.co.in/icanread/ पर लॉग इन करें और चेक करें कि आपके बच्चे के लिए कौन सा लेवल सही रहेगा.

2. आपके लिए हर लेवल के सैंपल चैप्टर उपलब्ध कराए गए है ताकि आप समझ सकें कि आपके बच्चे के मौजूदा रीडिंग लेवल के आधार पर कौन सा सबसे अच्छा काम करेगा. नीचे एक उदाहरण में आप इसे समझ सकते हैं...

SHOT

3. आप अपने बच्चे के लेवल के लिए उपलब्ध कुछ पुस्तकों को भी देख सकते हैं

4. एक बार जब आप लेवल सेलेक्ट कर लें तो अपनी पसंद का सब्सक्रिप्शन पैक चुन लें. हर लेवल के लिए 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने का पैक उपलब्ध हैं. लेवल 3 का 3 महीने और 6 महीने का पैक है. आपके ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा.

सब्सक्रिप्शन के बाद आपको क्या मिलेगा?

1. पहला पैक जो हम आपको भेजेंगे उसमें आपके बच्चे के लिए नोटपैड, पेंसिल और एक्टिविटी शीट जैसे गिफ्ट्स होंगे. इसके साथ ही आपको मिलेगी 100 टिप्स वाली एक बुकलेट जिससे आप जान पाएंगे कि बच्चे में पढ़ने के लिए दिलचस्पी कैसे बरकरार रखें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...