फिर चाहे आपके घर में यहां-वहां उछल कूद करते नन्हें बच्चें हों या बुजुर्ग लोग, एलेक्सा के पिटारे में सबके लिए कुछ न कुछ जरुर है. यकीन न हो तो चलिए घर के कामों की एक आसान सी लिस्ट बनाकर आपको बतातें हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकें कि कैसे अलेक्सा आपके मनोरंजन के साथ-साथ घर के काम में भी आपका हाथ बंटा सकती है.
एलेक्सा अमेजॉन की वर्चुअल वॉयस सेवा है और ये अमेजॉन इको और फायर टीवी उपकरणों की श्रृंखला पर उपलब्ध है.एलेक्सा न केवल आपके उपकरणों को नियंत्रित कर सकती है, बल्कि यह आपके जीवन को सुविधाजनक भी बना सकती है–
ये आपको आपके दिन का बेहतरीन इस्तेमाल करने का मौका देती है, इसके जरिए आप न्यूज़ अपडेट्स ले सकते हैं, नई चीजों को सीखने में भी ये आपकी मदद करती है, आप हैंड फ्री कॉल कर सकते हैं, संगीत सुनना हो या फिर मौसम के अपडेट्स जैसा बहुत कुछ, ये सब आप किसी भी डिवाइस को छुए बिना सिर्फ वॉयस कमांड के जरिए कर सकते हैं.
View this post on Instagram
जिन लोगों ने अभी तक एलेक्सा सक्षम उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया है उनके लिए इसे सेट करना बेहद सरल है और इसका इस्तेमाल उससे भी ज्यादा आसान. बस आपको बोलना है “एलेक्सा” और उसके बाद का जादू आप खुद देखिएगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरे भारत में हजारों ग्राहकों ने इको स्मार्ट स्पीकर खरीदकर अपने घर को स्मार्ट बनाया है, और मजे कि बात तो ये है कि हर हफ्ते लाखों बार लोग एलेक्सा के साथ हिन्दी, इंग्लिश और हम सबकी पसंदीदा हिंग्लिश में बातचीत करते हैं. आप भी अपने घर के लिए अमेजॉन का सबसे ज्यादा बिकने वाला Echo Dot 4th Gen सिर्फ 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं.