कोरोना संकट के समय में हम खुद को तो सैनिटाइज करने पर ध्यान देते हैं लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है कि जितना सैनिटाइज होने की जरूरत आप को है उतनी ही आप की कार को भी. एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि एक स्टीयरिंग व्हील में 629 सीएफयू यानी कालोनी फौर्मिंग यूनिट औफ बैक्टीरिया रहते हैं, जो एक टौयलेट सीट पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया से भी कहीं ज्यादा हैं. इसलिए खुद के साथ साथ अपनी गाड़ी की साफसफाई का भी खास ध्यान रखने की जरूरत है. आइए, जानते हैं कि कैसे आप आसानी से अपनी गाड़ी को सैनिटाइज कर सकते हैं.
शुरुआत में खुद को सुरक्षित करें
आप की कार पार्किंग में पार्क रहती हो या फिर रोड साइड पर, आज के दौर में रोजाना उसे सैनिटाइज करना जरूरी है. इस काम की शुरुआत खुद को सेफ कर के ही करें. हाथों को सैनिटाइज करने और मास्क व ग्लव्स पहनने के बाद ही गाड़ी की सफाई शुरू करें ताकि वायरस संक्रमण से सुरक्षित रह सकें. कार की सफाई शुरुआत अंदर से करें. पहले कार में निस्संक्रामक स्प्रे या फिर अच्छे कार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. फिर डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, सीट, सीट बैल्ट, गियर इत्यादि सभी जगहों को सैनिटाइजर की सहायता से साफ करें. ध्यान रखें कि हमेशा इथेनॉल से बने हुए बेस्ड कार सैनिटाइजर ही खरीदें, क्योंकि यह वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने में ज्यादा कारगर होता है.
ये भी पढ़ें- अभी फिटनेस से अधिक स्वास्थ्य जरुरी है – मीरा राजपूत कपूर
कारपेट्स को निस्संक्रामक से साफ करें