न्यू हुंडई वरना की सेफ्टी की बात करें तो इसके सारे फीचर आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं. इस कार में 6 एयर बैग है, जो कार में बैठे सभी यात्रियों की सुरक्षा करता है.
और आपको हर तरह के खतरे से बचाता है. वरना में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल है जो स्लिपरी रोड़ पर भी आपको सही दिशा में ले जाने की सलाह देता है. इसमें टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम भी है जो आपको हर एक टायर प्रेशर के बारे में जानकारी देता है. जिससे आपकी हर यात्रा सुरक्षित होती है. अगर कभी आपको अचानक गाड़ी रोकनी पड़ी उस दौरान वरना में मौजूद रियर लाइट बाकी अन्य गाड़ियों के मुकाबले तेजी से रिएक्शन देता है. ये सारे फीचर वरना को बाकी कारों से बेहतर बनाते हैं.
ये भी पढ़ें- Hyundai verna के साथ लॉन्ग ड्राइव पर नहीं आएगी कोई दिक्कत
हुंडई की बाकी सभी नई कारों की तरह वरना भी तीन साल की रोड़ असिस्टेंट के साथ आता है. साथ ही हुंडई की वंडर वारंटी आपको अपनी आवश्यकताओं के अनुरुप वारंटी के लाभ और अवधि का चयन करने देती है. वरना के साथ हुंडई ने एक सेडान बनाई है जो वास्तव में आपकी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करता है, और इसके साथ टेंशन फ्री एक्सपीरियंस इसे #BetterThanTheRest बनाता है.