हर साल मोटरिंग वर्ल्ड की टीम पिछले साल लॉन्च हुए सभी टू-व्हीलर्स पर नजर डालती है और देखती है कि कौन सा टू-व्हीलर्स किस कैटेगरी में टॉप पर है. देखा जाए तो ये काम जिनता महत्वपूर्ण है इसे करने में हमें उनता ही मज़ा आता है. हर टू-व्हीलर को लेकर एक पूरी लिस्ट तैयार होती है जिसमें सबसे बेहतर को ढूंढने के लिए खूब बातचीत होती है, लड़ाईयां होती हैं, खूब ठिठोली भी होती है और एक पूरे एक्सामिनेशन के बाद ही एक शोर्टलिस्ट जूरी तक पहुंचती है. क्योंकि ओटोमोटिव सेक्टर में जो प्रोडक्ट्स बेस्ट साबित होते हैं सिर्फ वही पाते हैं मोटरिंग वर्ल्ड अवार्ड. साल 2021 में कौन से टू-व्हीलर्स इस लिस्ट में शामिल हुए यहां देखिए- 

Commuter of the Year

Hero MotoCorp Passion Pro

इस कैटेगरी में Hero MotoCorp Passion Pro के इर्द-गिर्द भी कोई दूसरा टू-व्हीलर नहीं पहुंच पाया. आरामदायक, कुशल और स्टायलिश. अपनी कीमत में  Hero MotoCorp Passion Pro कमाल का सौदा है.

Premium Commuter of the Year

Hero MotoCorp Xtreme 160R

वैसे पहली बार में ही सभी नए प्लेटफोर्म पर पहुंच आसान नहीं है लेकिन ये कर दिखाया है Hero MotoCorp Xtreme 160R ने. इसकी शानदार मोटर और आसान हैंडलिंग ये सुनिश्चित करती है कि जब भी आप इसे चलाएं तो आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी हो.

Electric Scooter of the Year

Bajaj Chetak

सुप्रसिद्घ नाम बजाज चेतक ने पूरे इलेक्ट्रीफाइड फोर्मेट में आकर new-age mobility की जो लहर पैदा की है वो काबिले तारीफ है, वैसे आश्चर्य की बात है कि Bajaj Chetak ने ये ट्रॉफी केवल अपनी राइड क्वालिटी के दम पर जीती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...