कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप की बीच सोशलमीडिया पर फेक न्यूज और बेकार खबरों के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. वहीं सोशलडिस्टेंसिग की बात की जाए तो सोशलमीडिया में भी इस बात का ख्याल रखने की पूरी जरूरत है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए गृह मंत्रालय की साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर हो रहे फ्रॉड और फेक न्यूज को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है और कुछ बातों को लेकर आगाह रहने की बात कही है. आइए आपको बताते हैं क्या है वह बातें....
1. पर्सनल जानकारी शेयर करने से बचें
सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की निजी जानकारी शेयर ना करें. जैसे कि मोबाइल नंबर, आधार नंबर, घर का पता आदि. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पारिवारिक फोटो को भी शेयर करने से परहेज करना चाहिए. आपको द्वारा शेयर की गई इन जानकारियों का इस्तेमाल आपको ही परेशान करने के लिए किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- सावधान: 15 दिन बाद 10 हजार का जुर्माना समेत रद्द हो जाएगा PAN कार्ड, पढ़ें खबर
2. सेटिंग्स को प्राइवेट रखें हमेंशा
अगर आप सोशल मीडिया पर कोई फोटो या वीडियो शेयर करते हैं तो उसकी सेटिंग प्राइवेट रखें या सीमित रखें. कहने का मतलब है कि सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो, फ्रेंड लिस्ट की प्राइवेसी आदि को ओनली मी करके रखें, पब्लिक ना रखें. इसके लिए प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर सेटिंग्स बदलें.
3. फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले लें पूरी जानकारी
किसी का भी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लें. उसकी प्रोफाइल चेक करें और टाइमलाइन पर नजर डालें और अगर आप किसी को नहीं जानते हैं तो उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार ना करें.