अगर आप ट्रिप पर गिना-चुना समान ले जाने के साथ ही स्टाइलिश और कम्फर्टेबल नजर आना चाहती हैं तो यह टास्क आपके लिए मुश्किल जरूर है लेकिन नामूमकिन नहीं. तो आज ऐसे ही टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में आपको बताएंगे जिससे आप आसानी से ट्रिप पर स्टाइलिशट लुक पा सकती हैं-
- ड्रेस ऐसी रखे जो हर जगह कैरी कर सकें
ट्रिप में बहुत हैवी सूट्स और जैकेट कैरी करने से बचें, क्योंकि इसकी पैकिंग के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है साथ ही ये बैग को भी हैवी बनाते हैं.
- तीन फुटवियर्स ट्रिप के लिए काफी है
फुटवियर्स को कपड़ों से मैच कराने के चक्कर में न पड़ें बल्कि हर एक ट्रिप के लिए तीन जोड़ी फुटवेयर्स अलग ही रख लें.एक शूजज या लोफर्स, लो बूट्स या सैंडल और एक हील्स. दिन में घूमने-फिरने के लिए जहां लोफर्स कम्फर्टेबल होते हैं वहीं रात में पार्टी या आराम से बैठकर डिनर एन्जाय करने के लिए हील्स या सैंडल्स.
- मिक्स एंड मैच कलर्स के कपड़ों की पैकिंग करें
ट्रिप के लिए कपड़े पैक करते समय उन्हें तीन मैचिंग कलर्स में बांट लें इससे आप उन्हें मिक्स एंड मैच कर अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकती हैं. जैसे अगर आप पेरिस, इटली या ऐसी किसी जगह पर जा रही हैं तो ब्लैक, व्हाइट, नेवी और चारकोल कलर्स के विकल्प बेस्ट रहेंगे.
- खुद को सही तरीके से करें एक्सेसराइज
एक्सेसरीज बेशक आपके ओवर आल लुक को बदलने और स्टाइलिश बनाने का काम करती हैं. खासतौर से स्टेटमेंट जूलरीज. तो बहुत ज्यादा जूलरीज कैरी करने की जगह एक स्टेटमेंट रिंग, ओवरसाइज्ड इयररिंग्स और वाच काफी है ट्रिप में स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए.