जब भी आप कहीं घूमने जाती हैं तो आप उस जगह के बारे में हर खास जानकारी आप जुटा लेती हैं और सबसे खास जानकारी आप खाने और घूमने के बारे में जुटाती हैं, ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि इस मौसम कहीं घूमने जाएं जहां की स्ट्रीट फूड में जादू हो तो हम आपको गुवाहाटी जाने की सलाह देंगे.
वहां के पर्यटन स्थलों पर तो लोग आते ही हैं लेकिन वहां के स्ट्रीट फूड को खाने के लिये भी पर्यटक दूर दूर से आते हैं क्योकि गुवाहाटी में कुछ खास स्पेशल पकवान मिलते हैं जो बेहद लजीज होते हैं.
लक्षा
गुवाहाटी में मिलने वाला लक्षा नाम से ही ऐसा है कि हर किसी को सुनकर लालच आ जाए. स्ट्रीट फूड में लक्षा बेचने वाले कहते हैं कि यहां का स्वाद पयर्टकों को हमेशा याद रहता है. लक्षा साधारणतया मलेशियन स्वाइसी नूडल्स है. आरारोट या फिर चावल के आटे से बने ये नूडल्स कोकोनट दूध में पकाए जाते हैं. वहीं करी लक्षा इमली व फिस पेस्ट में पकाए जाते हैं. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं. यहां आने वाले पयर्टकों को यह बहुत पसंद आते हैं.
झालमुरी
गुवाहाटी में मिलने वाली झालमुरी भी बहुत स्वादिष्ट होती हैं. झालमुरी यहां के स्थानीय लोगों का ही नहीं बल्कि आने वाले पर्यटकों का भी शाम का चटपटा नाश्ता होता है. घूमते समय लोग इसे खाना बहुत पसंद करते हैं. भुने हुए चावल में भुजिया, नट्स, कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च व धनिया की चटनी, टमाटर, नमक, चाट मसाला के अलावा हल्का सा सरसों का तेल मिलाया जाता है. इसके बाद इसे अखबार के बने कोनों में सर्व किया जाता है.