आपके भी मन में कभी ना कभी तो ये सवाल आता ही होगा की आखिर जेल कैसी होती होगी. अगर आप अब तक जेल नहीं गईं हैं तो ये सवाल आना लाजमी है. क्योकि हर कोई ये सोचता होगा की आखिर ऐसा क्या होता है जो जेल में जो वहां जाने के बाद लोग सुधर जाते है. ऐसा क्या काम करवाते है जेल में. अक्सर हम फिल्मों में यें सुनते है कि जेल की हवा खानी है क्या, तो आज हम आपको बता दे आप भी जेल की हवा खा सकती हैं, अरे डरिये नहीं ये जेल की सजा कोई जुर्म करने के लिये नही बल्कि आप पर्यटक हैं इसिलिए आपको जेल की हवा खाने को मिल सकती है.
नहीं समझे चलिये बताते हैं. अगर आप जेल के अंदर की दुनिया को देखना चाहती हैं तो आप परेशान ना हों, कोई भी पर्यटक चाहे तो जेल की सैर कर सकता है. तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही जेलों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप जेल की हवा खा सकती है.
सेल्युलर जेल
यह जेल अंडमान निकोबार द्वीप की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में बनी हुई है. यह अंग्रेजों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को कैद रखने के लिए बनाई गई थी, जो कि भारत से हजारों किलोमीटर दूर स्थित थी और यह सागर से हजार किलोमीटर के दुर्गम मार्ग पर पड़ती थी. यह काला पानी के नाम से कुख्यात थी. यह जेल द्वितीय विश्व युद्ध की गवाह है. जब जापानियों ने हमला किया था उस दौरान ये जेल ब्रिटिश कैदियों का घर बन गई थी. अगर आप को ये जेल घूमनी है तो यहां आप कभी भी आ सकते हैं. सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आप यहां घूम सकते हैं. यहां लाइट और साउंड शो भी होता है.