जब भी हम कहीं घूमने की बात करते हैं तो एक समस्या जो सबसे बड़ी हमारे सामने आती है वो है वीजा की. वीजा के बगैर हम किसी दूसरे देश में जहा हमें जाने की मनाही हो वहां वीजा लिये बगैर आप नहीं जा सकती. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां हम बीना वीजा के जा सकते हैं और अपने टूर का आनंद ले सकते हैं.  

फिजी

आधिकारिक रूप से गौर करें तो फ़िजी द्वीप समूह को गणराज्य के नाम से जाना जाता है. बता दें कि यह दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलानेशिया में एक द्वीप देश है. यह न्यूज़ीलैंड के नौर्थ आईलैंड से करीब 2000 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित है. बेहतरीन प्राकृतिक नजारों के नजरिए से ये देश काफी धनी है. बड़ी और अच्‍छी बात ये है कि यहां पर घूमने के लिए आपको वीजा जैसे झंझटों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

जमैका

ग्रेटर एंटीलिज पर स्थित एक द्वीप राष्ट्र है जमैका. 234 किमी लंबाई और 80 किमी चौड़ाई वाले इस द्वीप राष्ट्र का कुल विस्तार 19, 100 वर्ग किमी है. कैरेबियन सागर में स्थित यह देश क्यूबा से 145 किमी दक्षिण और हैती से 190 किमी पश्चिम में स्थित है. खूबसूरती की बात करें तो इस शब्‍द के नए मायनों से परिचित कराएगी आपको ये जगह, वो भी बिना वीजा.

डोमिनिका

डोमिनिका उत्तर अमेरिका महाद्वीप में केरिबियन क्षेत्र में बसा एक देश है. इस देश की खासियत है इसकी खूबसूरती. यहां की खूबसूरती में आप जरूर खो जाएंगे, और यहा सालभर आपको आपके ही तरह के सैलानी मिल जाएंगे जो यहा अपनी छुट्टियां मनाने आएं होंगे

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...