अच्छा दिखना तो आज के जमाने में हर कोई चाहता है. हर कोई अपने पसंद के कपड़े, जूते इत्यादि सामान खरीदता है जो ट्रेंड में होता है, लोग नहीं चाहते की वे जो पहने वो पुराना लगे या ऐसा लगे की इसका फैशन चला गया है. इसलिए हर कोई अपने पसंद की चीजों को वक्त रहते खरीदता और और दुनियां के रंग में ढ़ल जाता है. आप सोच रही होंगी की हम ये क्या बाते कर रहें है तो जरा ठहरिये हम बताते है आपको.

आज हम आपको दुनिया के उन जगहों की सैर पर ले जाने आएं हैं जहां का फैशन कभी पुराना नहीं होता. और अगर आप भी फैशन की शौकीन हैं तो इन जगहों पर जाकर किसी भी प्रकार का फैशन कर सकती हैं. आप चाहें तो यहां के लैटेस्ट फैशन को अपना सकती हैं क्योकि ये फैशन के शहर हैं और अपने फैशन के लिये जाने जाते हैं.

न्‍यूयौर्क

दुनिया के सबसे फैशनेबल शहरों में न्‍यूयौर्क का नाम पहले स्थान पर आता है. फैशन यहां की हवाओं में बहता है. न्‍यूयौर्क के फैशन शो में आपको नये ट्रेंड और ड्रेस नजर आएंगी. अगर आप फैशन को पसंद करती हैं तो आप न्‍यूयॉर्क जरूर घूमने आएं.

नैरोबी

कैन्‍या की राजधानी नैरोबी का फैशन वर्ल्‍ड में बोलबाला है. दुनिया के सबसे बेहतरीन फैशन डिजाइनर आपको नैरोबी में ही मिलेंगे. यहां का स्‍ट्रीट फैशन और क्रियेटिव फैशन लोगों को आकर्षित करता है. यहां पर एनुअल नैरोबी फैशन मार्केट भी लगती है. जहां जाकर आप अपने मन मुताबिक अपने काम की वस्तुएं ले सकती हैं.

पैरिस

फ्रांस की राजधानी पैरिस को फैशन स्‍ट्रीट कहा जाता है. कहते हैं कि दुनिया में फैशन की शुरुआत इसी शहर से हुई थी. पैरिस दुनिया का सबसे खूबसूरत और स्‍टाइलिश शहर है. पैरिस कभी भी औउट औफ फैशन नहीं होता है. यहां फैशन का सिक्‍का हमेशा चलता है. जोकि यहां के लोगो को देख कर ही समझ में आता है, जो हमेशा दिन हो या रात हर वक्त फैशन में डूबे होते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...