अगर आप बीच हौलीडे पर जा रही हैं तो स्विमसूट, फ्लिप-फ्लौप, टौवेल की पैकिंग के बारे में आपको पता होता है. लेकिन क्या आप जानती हैं,  इसके साथ कई चीजों की जरूरत आपको बीच पर पड़ती है. जिसके बारे में ज्यादा ध्यान नहीं देती. तो आईए आज इन्हीं चीजों के बारे में बताते है. जो बीच पर एन्जौय करने के साथ आपको कम्फर्टेबल रखने में भी बहुत काम आएंगें.

बीच कार्ट

बीच कार्ट कुर्सी, बीच बैग और वाटर बौटल जैसी चीजों को एक साथ कैरी करने के लिए सबसे बेस्ट औप्शन है. जिसमें आप इन सारी चीजों को न सिर्फ रख सकते हैं बल्कि एक जगह से दूसरी जगह बिना किसी की मदद लिए मूव भी कर सकती हैं. साथ ही बीच पर किसी चीज़ के खोने और छूटने का डर भी नहीं रहता.

वेट सूट बैग

क्योंकि बीच पर जाने के लिए स्वीमिंग और दूसरे वाटर स्पोर्ट्स में कपड़े गीले होते ही हैं जिसे पूरे दिन पहनना संभव नहीं है, कपड़े पहनकर गीले कपड़ों को ऐसे बैग में नहीं रखा जा सकता. इसलिए वेट सूट बैग साथ रखें ताकी आप सारे गीले कपड़ों को अलग से कैरी सकें.

टौवेल एंकर

बीच पर चलने वाली तेज हवाओं के चलते आपकी टावेल बार-बार उड़ जाती है तो इसके लिए टावेल एंकर अपने साथ रखें. टावेल को एंकर से क्लिप कर दें और बेफ्रिक होकर स्वीमिंग, सनबाथ या दूसरी एक्टविटीज़ का मज़ा लें.

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन सबसे पहले अपने बैग में रखें. जो टैनिंग के साथ-साथ स्किन बर्निंग से भी बचाता है. चेहरे और पूरी बौडी पर अच्छे से सनस्क्रीन लगाकर ही बीच पर जाएं या वाटर एक्टिविटी करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...