दिल्ली की चमकदार शाम और रात हौज खास विलेज के बिना अधूरी है, हौज खास विलेज में आपको दोस्तों के साथ खाने-पीने से लेकर नाइट फ्रीक आउट का हर जरिया मिलेगा. अगर आप इस वक्त दिल्ली में हैं या दिल्ली की ही रहने वाली हैं और आपके पास आपका पार्टनर भी है तो आप अपने पार्टनर को इस बार यहां ले जाएं और यहां की शानदार शाम को एंजौय करें. आइए, जानते हैं क्या है यहां खास

हौज खास

वीकेंड पार्टीज और आउटिंग्स का भरपूर मजा लेना है तो हौज खास विलेज की तरफ मूव करें. रोज गार्डन और डियर पार्क के बीच से जाती संकरी सी सड़क से गुजरते वक्त आप यह अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगी कि आप एक ऐसी जगह जा रही हैं, जो एकदम अनोखी है. यहां जाकर आपको एक ही जगह पर संकरी गलियां, वन्य जीव, खूबसूरत नजारे, लजीज व्यंजन, डिजाइनर शौप्स, सुकून के लिए स्पा, लाइट्स और म्यूजि़क में थिरकते पब्स के अलावा इतिहास के बारे में जानने का भी मौका मिलेगा. वहीं विदेशियों से लेकर दिल्ली के स्थानीय लोग और स्टूडेंट्स भी अब भारी संख्या में यहां आते हैं. इस हैंगआउट प्लेस को अपने वीकेंड प्लान में शामिल कर अपने दिन को यादगार बना सकती हैं.

travel in hindi

हौज खास का इतिहास

हौज खास किले के चारों ओर बसा हुआ है, जो नई दिल्ली की स्थापना से पहले ही यहां बसा हुआ है. यह हौज खास क्षेत्र में बसा एक शहरी गांव है जो डीएलएफ द्वारा 1960 में विकसित हुआ था. यह गांव क्षेत्र और भी ज़्यादा 1980 के दशक में मौडिफाइड होना शुरू हो गया, जब यहां बड़े बड़े फैशन डिजाइनर्स ने अपनी बुटीक खोले. फिर 1990 के दशक से यहां बड़े बड़े रेस्टोरेंट्स भी खुल गए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...