कई बार ऐसा होता है कि आप कहीं छुट्टी पर जाने की सोचती हैं, लेकिन आपका बजट बहुत कम होता है. ऐसे में आप उन जगहों के बारे जानना चाहती होंगी. जहां आप कम बजट में भी घूम सकती हैं. अगर आप भी बजट ट्रिप के बारे में सोच रही हैं, तो हम आपको ऐसी परफेक्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप 5000 में भी घूम सकती हैं.
शाही ओरछा
मध्य प्रदेश में बेतवा नदी के किनारे स्थित ओरछा एक शाही शहर है. बारिश के सीजन में इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. नेचुरल ब्यूटी के अलावा यह डेस्टिनेशन मंदिरों और महलों के लिए भी मशहूर है. यहां पर 2 रात 3 दिन रुकने के लिए आपको खर्च करने पड़ेंगे. अगर आप ट्रैवल पैकेज में जाती हैं, तो यह खर्च महज साढ़ें 3 हजार तक आ सकता है. यहां देखने लायक जगहों में है, राम राजा मंदिर, ओरछा का किला, जहांगीर महल, चतुर्भुज मंदिर और राजा महल.
डलहौजी
अगर आपको पहाड़ों और प्राकृतिक खूबसूरती से प्यार है, तो हिमाचल प्रदेश स्थित डलहौजी आपको बेहद लुभाएगा. यहां की हरियाली मौनसून के सीजन में देखने लायक होती है जो आपका मन मोह लेगा. यहां पर रुकने के लिए प्रति व्यक्ति 2 रात 3 दिन का पैकेज सिर्फ 5000 रुपये का है. यहां पर आसपास भी कई जगहें घूमने लायक हैं.
माउंट आबू
राजस्थान का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है माउंट आबू. यहां का दिलवाड़ा मंदिर काफी मशहूर है. यहां आने के लिए आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. 2 रात 3 दिन तक ठहरने का किराया आपको तकरीबन 5,000 रुपये तक देना होगा.