कुछ महीने ऐसे होते हैं, जब हमारा ज्यादा खर्च हो जाता है. ऐसे में खर्च चलाना ही बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में घूमने-फिरने की इच्छा मन में ही दबी रह जाती है. अगर आप भी ऐसे ही ट्रैवलर्स में से एक हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं. ऐसे खूबसूरत शहरों के बारे में जहां आप कम बजट में भी घूम सकती हैं. आप 5000-6000 तक के बजट में यहां घूम सकती हैं.

ऋषिकेश

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश व्हालईट वाटर राफ्टिंग के लिए मशहूर है. यहां गंगा का पानी शीशे की तरह साफ है, अगर आप एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो ऋषिकेश आपके लिए परफेक्टत डेस्टिनेशन हैं. यहां आप पांच हजार रूपए जेब में डालकर मजे से घूम सकती हैं. यहां राम झूले के आसपास आपको छोटा-सा बाजार सजा हुआ मिलेगा. जहां आप ग्रामीण परिवेश का आनंद ले सकती हैं. वहीं यूनिक रेस्टोरेंट और हैडीक्राफ्ट के शौकीन हैं, तो उससे लिए आपको लक्ष्मण झूला जाना पड़ेगा. खाने-पीने के दाम भी ज्यादा नहीं है. वहीं अगर आपको बार्गनिंग अच्छी करने आती है, तो आपको कम दाम में सामान मिल सकता है.

travel in hindi

कसौली

कसौली हिमाचल के सोलन में बसा छोटा सा हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती देखने के लिए हर मौसम में आपको टूरिस्ट यहां मिल जाएंगे. सर्दियों में यहां का पारा माइनस में चला जाता है. यहां बर्फबारी देखने का एक अलग ही मजा है. यहां मंकी प्वाइंट, क्राइस्ट चर्च, नहरी मंदिर, सनसेट प्वाइंट, गुरुद्वारा गुरु नानक देव जगहों की एक अलग ही बात है. मंकी प्वाइंट जाने के लिए आपको एयरफोर्स गार्ड स्टेशन से गुजरना पड़ेगा. जहां पर आपको भारतीय सेना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. पहाड़ों की चोटी पर बने रेस्टोरेंट में आपको कई पहाड़ी जायके चखने को मिल जाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...