अगर आप फैमिली ट्रिप की प्लानिंग कर रही हैं, तो आपको दो बातों का ध्यान सबसे ज्यादा रखना चाहिए. सबसे पहली बात ये कि आप किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां पर आपकी पूरी फैमिली एंज्वाय कर सके, दूसरी बात ये कि ट्रिप का खर्चा आपके बजट में समाता हो. आज हम आपको ऐसी ही खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप एक शानदार फैमिली ट्रिप पर जा सकते हैं. यहां हम आपको प्रति व्यक्ति खर्च बता रहे हैं. आप अपने फैमिली मेम्बर्स के हिसाब से बजट बना सकती हैं.
कसौल
कसौल चंडीगढ़-मनाली के बीच में पड़ने वाला एक हिल स्टेशन है. यहां के होटल रियायती दामों में उपलब्ध हैं. अगर बहुत पीक सीजन नहीं चल रहा होता है तो यहां होटल 800 रुपयों से भी उपलब्ध. आप 800 से लेकर 1500 तक में होटल ले सकती हैं. कसौल खाने-पीने के लिए सस्ती जगह है.
शिमला-कुफरी
फैमिली ट्रिप के लिए शिमला-कुफरी एक शानदार जगह हो सकती है. यहां दो दिन और दो रात का पैकेज लिया जा सकता है. यह टूर पैकेज बहुत आसानी से 5000 रुपयों के अंदर-अंदर हो सकता है, यदि आप बहुत लग्जरी होटल नहीं चाहती हैं तो आपको आसानी से 1500 से 1800 में एक अच्छा होटल रुम मिल सकता है.
ऋषिकेश
आपको तीर्थयात्रा और एडवेंचर का कौकटेल चाहिए, तो ऋषिकेश आपके लिए है. यहां आपको एडवेंचर भी मिलेगा और तीर्थयात्रा का एहसास भी. ये दोनों आपस में जुड़ी हुई जगहें हैं. आप यहां 2 दिन और 3 रातें आराम से गुजार सकती हैं. रहना और खाना-पीना मिलाकर ये सब 3 हजार से कम में हो जाएगा. आपको यहां 500 रुपए में यहां आराम से एक कमरा मिल जाता है. यहां का खाना पीना भी बेहद सस्ता है. 100 रुपए में आप सुबह की चाय से लेकर रात का डिनर तक कर सकती हैं. इस हिसाब से अपने फैमिली मेम्बर्स के हिसाब से आपको मैनेज करना पड़ेगा.