चोरी के मामले अकसर सामने आते रहते हैं. कभी बसों व मैट्रो में तो कभी राह चलते. ये चोर इतने शातिर होते हैं कि कैमरों की आंखों में भी धूल झोंक देते हैं. मैट्रो में कैमरे की निगरानी के बावजूद चोर बड़ी सफाई से चोरी कर जाते हैं.
ऐसे ही चोरी का शिकार होते बची काजल शर्मा. दरअसल काजल रोजाना अपने औफिस के लिए मैट्रो का रूट फौलो करती है. काजल का कहना है कि रोजाना की तरह उस दिन भी वह औफिस मैट्रो से जा रही थी. काजल अपने साथ अपना लैपटौप बैग और साथ में एक छोटा हैंडबैग कैरी करती है.
आमतौर पर मौर्निंग में मैट्रो में भीड़ होती है. काजल भी उसी भीड़ का हिस्सा थी. काजल ने लैपटौप बैग कंधे पर लटकाया हुआ था और दूसरा बैग उस के हाथ में था. कानों में ईयरफोन लगाए हुए काजल म्यूजिक में इतनी खोई हुई थी कि मैट्रो के शोर का उस पर कोई असर नहीं था.
उस शोर के बीच कोई काजल के बैग पर नजर रखे था. एकदो बार बैग पर हाथ लगने पर काजल ने पीछे मुड़ कर देखा और भीड में लगने वाली धक्कामुक्की समझ कर नजरअंदाज कर दिया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद काजल को महसूस हुआ कि किसी का हाथ था जो धीरेधीरे उस के बैग के अंदर जा रहा था. काजल ने तिरछी नजरों से उस व्यक्ति के हाथ को देख लिया और मौका पाते ही उस का हाथ झट से पकड़ कर चिल्लाने लगी. तभी मैट्रो में मौजूद लोगों ने उस चोर को पीटना शुरू कर दिया और उसे सीआईएसएफ वालों के हवाले कर दिया.