अगर आपके पास ट्रैवलिंग के लिए ज्यादा समय नहीं है तो अपने घर या शहर के पास ट्रैवल करें. क्योंकि आज भी ऐसी कई जगहें हैं जो आपने नहीं देखी होंगी. तो आइए इसके लिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं.
वर्क ट्रिप के लिए रहें हमेशा तैयार
इससे बेहतर क्या होगा कि आपको काम के साथ ट्रैवल करने को भी मिले और इसका सारा खर्च कंपनी उठाए. इसीलिए कभी भी औफिस ट्रिप को मना ना करें, और अपने बौस से ट्रैवल के इस इंट्रेस्ट को जताएं भी.
पहले बात करें
जब भी आप नई जौब की शुरूआत करें तो कंपनी से अपनी ट्रैवल हौबी के बारे में जरूर बात करें. इससे आप और कंपनी दोनों ही काम को आपके ट्रैवल में रुकावट नहीं बनने देंगे.
वीकेंड और पब्लिक छुट्टियां
ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं, वो वीकेंड और पब्लिक छुट्टियों के आस-पास काम को रोक अलग से छुट्टियां लेते हैं. लेकिन ये करने के बजाय आप छुट्टियां शुरू होने से पहले थोड़ा काम जल्दी खत्म कर निकलें और वापस थोड़ा लेट आ जाएं.