आप भारतीय पासपोर्ट पर करीब 60 देशों की सैर बिना वीजा या ई वीजा अथवा वीजा औन अराइवल से कर सकते हैं. बिना वीजा के जिन देशों में आप जा सकते हैं उन में से कुछ एशिया, कुछ अफ्रीका तो कुछ दक्षिणी अमेरिका में हैं.
वैसे तो आप दक्षिण कोरिया की सैर बिना वीजा के नहीं कर सकते हैं, पर दक्षिणी कोरिया का एक द्वीप जेजु ऐसा है जहां आप भारतीय पासपोर्ट पर बिना वीजा के जा सकते हैं. जेजु दक्षिण कोरिया का हवाई द्वीप भी कहा जाता है. ध्यान रहे कि आप बिना वीजा के दक्षिण कोरिया के मेनलैंड में किसी भी हवाईअड्डे से हो कर न यहां आ सकते हैं और न यहां से दक्षिण कोरिया में कहीं और जा सकते हैं. मतलब किसी अन्य देश से होते हुए बिना कोरिया में रुके यहां आ सकते हैं या यहां से बाहर जा सकते हैं.
आप मलयेशिया, सिंगापुर या अन्य किसी देश से होते हुए यहां आ सकते हैं. हां, जहां से हो कर आप आ रहे हैं वहां के ट्रांजिट वीजा की जानकारी अवश्य रखें. दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु से जेजु के लिए आप उड़ान भर सकते हैं.
जेजु दक्षिण कोरिया के दक्षिण में स्थित एक खूबसूरत द्वीप है. यहां का माहौल अन्य पर्यटन स्थलों से अलग और काफी शांत है. स्वयं दक्षिण कोरिया वासी अपनी थकान और भागदौड़ के जीवन से ऊब कर यहां छुट्टियां बिताने आते हैं.
दर्शनीय स्थल
प्राकृतिक सौंदर्य: जेजु प्राकृतिक रूप से भी काफी आकर्षक है. यहां के स्वच्छ वातावरण और खुली हवा में सांस लेना ही आनंदप्रय है.
हलासन: जेजु द्वीप का निर्माण हजारों वर्ष पूर्व ज्वालामुखी फटने से हुआ था. द्वीप के मध्य में हलासन ज्वालामुखी है जो अब निष्क्रिय है. दक्षिण कोरिया की सर्वोच्च चोटी पर माउंट हला नैशनल पार्क की सैर कर इस का आनंद ले सकते हैं. यहां एक गहरा गड्ढा बन गया था जो अब एक सुंदर झील है. यहां चारों ओर नाना प्रकार की वनस्पति और अन्य जीव हैं.