अगर ब्लीच के बाद होती है जलन तो ऐसे करें इलाज

गरमियों में कईं बार स्किन में गंदगी जमा हो जाती है, जिसके कारण स्किन काली पड़ने लग जाती है. स्किन काली पड़ने के कारण पार्लर वाले ब्लीच करवाने की टिप्स देते हैं, लेकिन कईं बार ब्लीच हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाती है. ब्लीच का इस्तेमाल करने से कईं स्किन प्रौब्लम्स का सामना करना पड़ता है, जैसे स्किन पर जलन, लाल चकते और खुजली जो कि आम बात है. इसके कईं कारण होते हैं जैसे ब्लीच में किसी कैमिकल, जो हमारी स्किन को सूट नही करते. पर आज हम आपको बताएंगे कि कैसे ब्लीच के बाद होने वाली जलन और दूसरी प्रौब्लम से छुटकारा पाया जाए.

1. ब्लीच के बाद साबुन या लोशन का न करें इस्तेमाल

जब भी आप ब्‍लीच करके आईं हों तो अपना मुंह ताजे पानी से धोएं. यह जलन को धीरे धीरे कम कर देगा. और ध्‍यान रखे की उस दिन कभी भी साबुन या लोशन का प्रयोग न करें.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

2. बर्फ का करें इस्तेमाल

स्किन पर जलन को कम करने के लिए उस पर बर्फ से मसाज करें इससे जलन कम हो जाएगी. आप चाहें तो एलो वेरा जेल को आइस्‍ क्‍यूब ट्रे में जमा कर उससे मसाज करें.

3. ब्लीच के बाद धूप से बचने की करें कोशिश

कभी भी ब्‍लीच करवाने के बाद सूरज की रोशनी में सीधे नहीं आना चाहिए वरना स्किन मे जलन और खुजली बढ़ सकती है. इससे स्किन और खराब हो सकती है. आपको ठंडे दूध में रुई भिगों कर अपने चेहरे को साफ करना चाहिए इससे राहत मिलती है.

4. नारियल पानी से धोएं फेस

अपने चेहरे को नारियल पानी से धोएं क्‍योंकि यह एक नेचुरल ब्‍लीच बर्न उपचार है. इसका पानी चेहरे पर पड़े लाल दाग को तुरंत ठीक करता है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल्स में इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस और फ्यूजन मेकअप का तड़का

5. स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए लिक्विड पीएं

अगर आपको अपनी स्किन अंदर से साफ और हाइड्रेट रखनी है तो पर्याप्‍त कद्दू का जूस या फिर खीरे का जूस पीएं. इन उपायों को आजमाने के बाद आपकी स्किन में कोई परेशानी नहीं आएगी.

हर ब्राइड के मेकअप किट में होनी चाहिए ये 12 चीजें

शादी हर ब्राइड के लिए खास दिन होता है, जिसके लिए वह सुंदर दिखने का मौका नही छोड़ती, लेकिन सुंदर दिखने के लिए सही मेकअप प्रौडक्ट का होना बहुत जरूरी होता है, जो स्किन को खूबसूरत दिखाने का काम करता है. पर क्या आपको पता है कि ब्राइडल मेकअप के लिए आपके मेकअप किट में क्या-क्या सामान होना चाहिए. इसीलिए आज हम आपको ब्राइडल मेकअप किट में होने वाले प्रौडक्ट के बारे में बताएंगे, जिससे आपका खास दिन खराब नही होगा.

1. प्राइमर है सबसे जरूरी

प्राइमर सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है. यह मेकअप को लम्‍बे समय तक टिकाकर रखता है और स्‍कीन के टोन को भी हल्‍का कर देता है. यह प्रोडक्‍ट किट में भी लम्‍बे समय तक चलता है.

2. बीबी/सीसी क्रीम का करें इस्तेमाल

अगर आपको चेहरे पर फाउंडेशन नहीं लगाना है तो बीबी/सीसी क्रीम का इस्‍तेमाल करें. यह भी लगभग फाउंडेशन की तरह ही काम करता है लेकिन चेहरे पर भारीपन नहीं लाता है, काफी लाइट लगता है. इसमें मिनिमल एसपीएफ भी होता है.

ये भी पढ़ें- बेदाग स्किन के लिए ट्राय करें ब्यूटी सीक्रेट्स

3. बेसिक आईशैडो है ब्राइडल लुक के लिए जरूरी

अपनी किट में बेसिक आईशैडो जरूर रखें ताकि आप उसे मेकअप के दौरान लगा सकें. बहुत ज्‍यादा शेड के आईशैडो पैलेट न लें, कुछ बेसिक रंग के ही खरीदें.

4. फाउंडेशन कम कंसीलर पाउडर का करें इस्तेमाल

मूस के रूप में मार्केट में यह पाउडर उपलब्‍ध होता है जो स्‍कीन को इवन टोन प्रदान करता है और त्‍वचा को मखमली बना देता है. इसे लगाने से दाग-धब्‍बे छिप जाते हैं और मेकअप को फ्रेश टच मिलता है.

5. लिप लाइनर से लिप्स को दें नया लुक

लिप पर लिपस्‍टि‍क या ग्‍लास लगाने से पहले हल्‍का सा लिपलाइनर लगाने से वो फैलता नहीं है. साथ ही लिप्‍स को सही लुक भी मिल जाता है. कुछ कॉमन कलर के लिप लाइनर अपने मेकअप बौक्‍स में जरूर रखें.

6. लिप कलर का रखें खास ध्यान

अपने मेकअप बौक्‍स में कुछ बेसिक कलर के लिप ग्‍लास या लिपस्टिक जरूर रखें. लाल, मैरून, मौवे, ब्राउन ये बहुत ही कॉमन कलर है जो आपके पास नई दुल्‍हन बनने के दौरान जरूर होने चाहिए.

ये भी पढ़ें- ट्रैडिशनल लुक के लिए ट्राय करें ये 6 मेकअप ट्रिक्स

7. जेल आईलाइनर पेंसिल का करें इस्तेमाल

नई दुल्‍हन काफी व्‍यस्‍त रहती है ऐसे में उसके पास झट से मेकअप करने का सामान होना बेहद जरूरी है. जेल आईलाइनर पेंसिल भी इसमें से एक है. इससे आप बिना आईलाइनर फैलाएं कुछ ही सेकेंड में आसानी से आंखों पर लाइनर लगा सकती हैं.

8. आंखों के लिए जरूरी है काजल

काजल, आंखों के मेकअप के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है. यह आंखों को आकर्षक और सुंदर बनाता है. आपकी किट में ब्‍लैक और चारकोल ग्रे काजल अवश्‍य होना चाहिए. ये हर ब्राइडल ड्रेस के साथ मैच करता है.

9. रेड नेलपेंट है ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट

दुल्‍हन के हाथों और पैरों में लाल रंग की नेलपौलिश ही अच्‍छी लगती है. ऐसे में रेड कलर की नेलपेंट आप अपने मेकअप बौक्‍स में हमेशा रखें.

10. मस्‍कारा करें आई लुक को कम्पलीट

आंखों के कम्‍पलीट मेकअप के लिए मस्‍कारा अवश्‍य लगाएं. आप चाहें तो शिमर आईशैडो के साथ भी आंखों को स्‍मोकी लुक दे सकते हैं लेकिन मस्‍कारा से कम्‍पलीट लुक आता है. वौटरप्रुफ मस्‍कारा लें.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 5 ग्रीन टी फेस पैक

11. औवटाइम जरूरी है लिप बाम

अपनी किट में एक नेचुरल कलर का लिपबाम जरूर रखें ताकि आप अपने होंठो को नम बनाएं रखें और वो फटे नहीं. रात में सोने से पहले भी इसका इस्‍तेमाल अवश्‍य कर लें.

12. मेकअप रिमूवर का रखें ध्यान

किट में किसी अच्‍छी कम्‍पनी या ब्रांड का मेकअप रिमूवर जरूर रखें. रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करके ही सोएं वरना इसका नुकसान आपकी खूबसूरत स्किन को हो सकता है, जिससे आपका ब्राइडल लुक खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं.

फेस्टिव सीजन में फ़ास्ट के बाद ग्लोइंग स्किन पाने के आसान से टिप्स

फेस्टिवल सीजन में व्रत के बाद स्किन बिल्कुल डल और सुस्त हो जाती है, इसलिए स्किन की खोई हुई ग्लो को वापस पाने के लिए आप कई तरह की स्किनकेयर रूटीन को फॉलो कर सकती है. यह न सिर्फ आपकी खोई हुई ग्लो को वापस लाता है बल्कि स्किन को हेल्दी भी बनाता है:

व्रत के बाद स्किन को हेल्दी रखने के उपाय बता रहें है, डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, संस्थापक और निदेशक, डॉ. अजय राणा (आईएलएएमईडी).

1. व्रत के कारण स्किन बिल्कुल डिहाइड्रेट हो जाती है, इसलिए व्रत के बाद अपनी स्किन को हाइड्रेटेड और कोमल रखना महत्वपूर्ण है. इसके लिए अधिक से अधिक पानी, जूस और नारियल पानी पियें. यह आपके शरीर को हाइड्रेट करेगा और आपकी स्किन को भीतर से ग्लो पहुँचाने में मदद करता है.

2. उपवास खत्म हो जाने के बाद हर दिन अपने दिन की शुरुआत अपने चेहरे को साफ करके करें. इसके लिए अपने चेहरे को हल्के क्लींजर का उपयोग करके धो लें, यह स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- दमकती स्किन के लिए ट्राई करें ये 5 कीवी फेस मास्क

3. स्किन टोनिंग स्किनकेयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो नौ दिनों के उपवास के दौरान हुई स्किन की सारी थकान को को खत्म करने में मदद करता है. यह स्किन की नेचुरल चमक और ग्लो को बनाए रखने में आपकी मदद करता है, साथ ही साथ टोनर स्किन के pH लेवल को बनाए रखता है.

4. व्रत के दौरान यह जरूरी है कि आप जो भी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें वह आपकी स्किन को सूट करता हो. ग्लोइंग स्किन के लिए आप विटामिन सी सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते है. यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है जो उपवास के बाद स्किन पर होने वाले पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स से आपकी स्किन को बचाता है. यह स्किन से डेड सेल्स को भी रिमूव करके स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.

5. उपवास के बाद दिन में कम से कम दो बार स्किन को मॉइस्चराइज़ करें. उपवास के दौरान स्किन पर मॉइस्चराइजेशन की कमी से स्किन बहुत ऑयली और ड्राई हो जाती है. इससे स्किन पर एक्ने होने की चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इसीलिए स्किन को ग्लोइंग बनाने और एक्ने और अन्य तरह के स्किन प्रोब्लेम्स को रोकने के लिए मॉइस्चराइज़ सबसे अच्छा उपाय है.

6. एक्सफोलिएशन एक ऐसी प्रक्रिया है जो डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने में मदद करती है. अपनी स्किन को एक बार धो लें. हमारी स्किन डर्मल लेयर में डेड स्किन सेल्स को बनाती है. नौ दिनों के उपवास के बाद स्किन में डेड स्किन सेल्स बढ़ने की संभावनाएं काफी ज्यादा हो जाती है. इसके लिए सप्ताह में कम से कम दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करें. डेड स्किन सेल्स को धोने के लिए हफ्ते में एक बार फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल करें.

7. व्रत के दौरान शरीर में विटामिन और अन्य तरह के नुट्रिएंट्स की कमी हो जाती है, जिसके कारण भी स्किन डल और सुस्त हो जाती है. इसलिए व्रत के बाद ताजे फल, साग, पर्याप्त प्रोटीन और विटामिन खाएं. विटामिन सी से भरपूर और फैट और चीनी में कम आहार, स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है. यह बॉडी में इंसुलिन के लेवल को बनाए रखते है, जिससे बॉडी में सेल्स को बनाये रखने में मदद मिलती है. इस प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट स्किन सेल्स को हाइपरपिग्मेंटेशन जैसी डैमेज से बचाने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें- स्किन निखारें हल्दी से

8. व्रत के बाद यह जरुरी है कि सभी अपने स्किन पर ध्यान दें इसके लिए ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करें जो आपकी स्किन के अनुकूल हों. ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिलकुल ना करें जो हार्श हो, केमिकल, सल्फेट इंग्रेडिएंट्स हो, जिससे यह इतने दिनों तक सुस्त पड़ी स्किन को और खराब कर सकता है.

9. व्रत के दौरान नींद न पूरी होने की समस्या सबसे कॉमन है, इसमें आई बैग्स और सूजी हुई आँखें सबसे कॉमन है, जिससे स्किन पर भी इफ़ेक्ट पड़ता है. आई बैग प्राप्त करने से बचने के लिए पर्याप्त नींद लें. जिससे आपकी स्किन भी फ्रेश और ग्लोइंग होगी.

आखिर स्किन के लिए क्यों जरूरी है फेस सीरम

साल भर हम अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए नए-नए प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. वहीं मार्केट में भी डेली नए-नए प्रौडक्ट्स आ गए हैं, जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. उन्हीं प्रौडक्ट्स में से एक है फेस सीरम. अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं तो फेस सीरम आपके लिए बहुत जरूरी होता है. सीरम एक ऐसा प्रौडक्ट है, जो स्किन की केयर करने में मदद करता है. सीरम से कईं प्रौब्लम्स से छुटकारा मिल जाता है, जैसे उम्र के साथ स्किन पर दिखने वाली बारीक रेखाएं, झुर्रियां, पिगमेंटेशन, स्किन की डलनेस और पोर्स का बड़ा हो जाना.

1. जवान स्किन के लिए फेस सीरम का करें इस्तेमाल

फेस सीरम में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो स्किन को जवान बनाते हैं. कोलेजन एक पिगमेंट है जो स्किन में कसाव बनाए रखता है. फेस सीरम कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाते है और स्किन को जवान और हेल्दी बनाने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें- जब तक आप कहेंगे नहीं कोई सीरियसली नही लेगा- गुनीत विरदी

2. स्किन को हील करने के लिए करें इस्तेमाल

स्किन पर होने वाले पिंपल्स, घाव, दागों, मुंहासों और इंफेक्शन को फेस सीरम हील करता है. फेस सीरम आपकी स्किन में गहराई तक जाकर स्किन प्रोब्लम्स को कम करने में मदद करता है.

3. डार्क सर्कल को कम करने के लिए करें इस्तेमाल

आंखों के नीचे डार्क सर्कल को कम करने में भी फेस सीरम फायदेमंद है. फेस सीरम से फेस की हल्के हाथ से मालिश करें और इसे स्किन को सोख लेने दें. यह डार्क सर्कल ना केवल कम करता है बल्कि इन्हें वापस आने से भी रोकता है.

ये भी पढ़ें- स्किन टाइप के मुताबिक घर पर ऐसे करें स्क्रबिंग

4. स्किन की डलनेस को कम करने के लिए करें इस्तेमाल

स्किन सीरम में एंटी औक्सीडेंट्स होते हैं जो कि बाहरी तत्वों से स्किन की रक्षा करते है. सीरम स्किन की नई कोशिकाओं को भी बनाने में मदद करता है. जिससे स्किन की रंगत निखरती है.

5. मौइश्चराइज करने के लिए भी है फेस सीरम फायदेमंद

अगर आपकी स्किन रुखी है तो आपके लिए फेस सीरम लाभकारी होगा. रुखी स्किन को नमी की जरुरत होती है. फेस सीरम स्किन को नमी देता है और अंदर से मौइश्चराइज करता है.

6. इस तरह लगाएं सीरम

सीरम को स्किन पर सीधे लगाया जाता है, जहां से ये समस्याएं शुरू होती हैं. उसके बाद फेस पर मलाज करें, इससे आपकी स्किन को सीरम पूरी तरह कवर कर लैगा. जिन महिलाओं की स्किन हेल्दी है वे भी विटमिन्स और प्लांट एक्सट्रैक्ट वाले सीरम को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाली तीज: मेकअप से लेकर ड्रेस तक ऐसे करें तैयारी

6 टिप्स: सुन्दरता में चार-चांद लगाएंगे सुनहरे लिप्स

बदलते  मौसमो में  अपने होंठों को नरम और मुलायम बनाने के लिए उनका ख्याल रखें. चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सभी चीजों का अपना महत्व है, लेकिन चेहरे की दो चीजें सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं, आंखें और होंठ. आंखों की सुंदरता तो काजल या मस्कारा लगाकर बढ़ाई ही जाती है, लेकिन होंठो की देखभाल से जुड़ी जानकारियों के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है. अधिकतर देखा जाता है कि मौसम बदलने के साथ ही लोगों के होंठ फटने लगते हैं.

कई बार होंठ फटने के बाद निशान भी रह जाता हैं, जिस कारण महिलाएं अपने होठों को सुंदर दिखाने के लिए लिपस्टिक का प्रयोग करती हैं, लेकिन लिपस्टिक के लगातार प्रयोग से अक्सर होठों की प्राकृतिक सुंदरता खत्म हो जाती है और होंठ काले पडऩे लगते हैं. जब आपके होंठ फटने लगे या खाल उतरे तो आप अपने होंठों की सुंदरता बढ़ाने व उसे बरकरार रखने के लिए कुछ कारगर घरेलू नुस्खें को अपना सकती हैं. तो आईये जानते है कुछ कारगर नुस्खे …

1. फटे होंठों के लिए होंठों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें बेबी टूथ-ब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें. इस तरह रगड़ने से होंठों की डेड स्किन हट जाएगी. अगर आपके होंठ हमेशा रूखे रहते हैं, तो थोड़ी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर होंठो पर मालिश करें.

ये भी पढ़ें- सनकीन चीक्स को कैसे ट्रीट करें

2. सोते समय सरसों के तेल को गुनगुना कर अपनी नाभि पर लगाएं.

3. अगर आपके होठों पर पपड़ी जम जाती है, तो बादाम का तेल रात को सोते समय होंठो पर लगाएं.

4. गुलाब की पंखुडिय़ों को पीसकर उसमें थोड़ी सी ग्लिीसरीन मिलाएं. इस मिक्सचर को रोजाना होंठों पर लगाने से होंठों कालापन जल्दी ही दूर होता है. साथ ही लिपस्टिक लगाना बंद कर दें. दही से निकला हुए मक्खन में केसर को मिलाकर होंठों पर मलने से आपके होंठ हमेशा गुलाबी रहेंगे.

5. ऑयली होंठों के लिए अपने होंठों की रंगत बनाए रखने के लिए वैसलीन जैल या घी की थोड़ी मात्रा लेकर रात में सोने से पहले होंठों पर हल्के हाथों से मलें. इसे रोजना सुबह नहाने के बाद या सोते समय लगाएं तो बेहतर होगा. लगातार लगाने से होंठ मुलायम बने रहेंगे और पुरानी स्थिति वापस आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- हैल्दी स्किन के लिए चाहिए ये 5 स्किन केयर प्रोडक्ट

6. होंठ सूखने पर इन्हें मले नहीं, बल्कि साफ पानी से धोकर गिल्सरिन लगाएं. इसके साथ ही बाजार में कई प्रकार के लिप-ग्लॉस आ रहे हैं, जो आपके होंठों को शाइनी और चिकना बनाएं रखने में मदद करते हैं.

बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स  

बदलती जीवनशैली और भागदौड़ के चलते पर्सनल ब्यूटी केयर का समय नहीं मिल पाता. और फिर आजकल कोरोना के चलते लोगों में तनाव भी बढ़ रहा है. इन सब की वजह से आप की खूबसूरती प्रभावित हो रही है. ऐसे में थोड़ा सा खयाल रख कर आप अपने बालों की खूबसूरती बरकरार रख सकती हैं:

– अगर आप की स्कैल्प औयली है तो अलटरनेट डे या रोज शैंपू करें.

– शैंपू करते वक्त हेयर से अधिक स्कैल्प की सफाई पर ध्यान दें. अधिक शैंपू डालने से बाल ड्राई और फिजी हो जाते हैं.

– कंडीशनर का प्रयोग स्कैल्प के बजाय बालों पर करें. स्कैल्प पर अधिक कंडीशनर का प्रयोग करने पर बाल निर्जीव हो जाते हैं.

– यह सही है कि हैल्दी बौडी में ही हैल्दी हेयर रहते हैं, इसलिए डाइट पर हमेशा ध्यान देने की जरूरत होती है. खाने में प्रोटीन की मात्रा अधिक रखें. इस से हेयर हैल्दी और स्ट्रौंग रहते हैं. अंडा, मछली, सोयाबींस, हरी सब्जियां आदि प्रोटीन रिच होती हैं, जिन्हें अपनी डाइट में हमेशा शामिल करें.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: फैस्टिव मेकअप दिखे खूबसूरत

– भोजन में रिच ऐंटीऔक्सिडैंट फूड जैसे बेरीज, ऐवोकाडो और नट्स को अधिक शामिल करें.

– हेयर स्टाइलिंग सही तरीके से करने की जरूरत होती है. टैक्स्चर और वौल्यूम स्प्रे पर्क दोनों निर्जीव बालों के लिए अच्छे होते हैं, जबकि कंडीशनर और कर्ल क्रीम दोनों कर्ली हेयर के लिए अच्छे रहते हैं.

– ब्लो ड्राई करना है तो उसे अच्छी तरह जान लें. घर पर हेयर ड्राई करना ठीक है पर स्ट्रेट हेयर के लिए सैलून अच्छा रहता है. इस के अलावा अगर घर पर हेयर स्ट्रेट कर रही हैं तो हीट को मीडियम रख कर हेयर रूट से टिप तक ले जाएं. इस से बालों का स्लीक रूप दिखेगा.

– ड्राई शैंपू का प्रयोग बालों के लिए सब से बड़ा हैक्स है जब आप के पास शैंपू करने के लिए समय नहीं होता, लेकिन यह याद रखें कि ड्राई शैंपू बालों को धोने का विकल्प नहीं है.

– कुछ घरेलू नुसखे हेयर केयर के लिए अच्छे होते हैं. जैसे एक हेयर मास्क बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है, बालों के अनुसार अंडे की सफेद जर्दी को एक कटोरी में ले कर भीगे बालों में लगा कर कौंब कर लें.

– भीगे बालों में मेयोनीज को कंडीशनर के रूप में लगाएं और थोड़ी देर तक मसाज करें. 20 मिनट तक लगा रहने के बाद धो लें. इस से ग्लौसी लुक आएगा.

ये भी पढ़ें- अब मेकअप करना हुआ आसान, क्योंकि सही ब्रश है आपके हाथ 

– बालों को कभी भी टौवेल से अधिक  झाड़ें या पोंछें नहीं. बालों को धोने के बाद उन्हें टौवेल से लपेट कर रखें. इस से वे कम फिजी होते हैं और मुलायम रहते हैं.

कैसे चुनें बैस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स

 लेखिका-अनामिका अनूप तिवारी

खूबसूरत दिखने के लिए आप तरहतरह के सौंदर्यप्रसाधनों का प्रयोग तो करती हैं, मगर क्या आप ने कभी यह जानने की कोशिश की कि वे आप के चेहरे और त्वचा के लिए कितने सही हैं? अगर नहीं तो अब इस का ध्यान रखें, क्योंकि घटिया सौंदर्यप्रसाधन त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

बालों और त्वचा के लिए कौन से ब्रैंड के कौस्मैटिक्स सब से अच्छे हैं इस के बारे में ओरिफ्लेम कौस्मैटिक्स, फरीदाबाद की डाइरैक्टर सीमा शर्मा कहती हैं, ‘‘हमेशा अपनी त्वचा के अनुरूप ही कौस्मैटिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए. लुभावने विज्ञापन देख कर कौस्मैटिक्स खरीदना सही नहीं. इन का सही चुनाव बहुत जरूरी है, क्योंकि हर उम्र की त्वचा की अपनी अलग जरूरत होती है.

अत: इस के लिए जरूरी है कि अपनी उम्र और त्वचा के अनुरूप कौस्मैटिक्स का प्रयोग किया जाए.’’

बैस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट्स

इस संबंध में नोएडा की हेयर स्टाइलिस्ट ऐंड मेकअप आर्टिस्ट मीनू मेहरोत्रा तलवार का कहना है, ‘‘बालों के लिए हमेशा बैस्ट कौस्मैटिक्स खरीदें. ये थोड़े महंगे तो होते हैं पर इन के प्रयोग से आप इस बात से बेफिक्र रहेंगी कि इन से आप के बालों पर कोई साइड इफैक्ट नहीं होगा. हेयर हाईलाइटिंग, कलरिंग, शैंपू, कंडीशनर के लिए आप श्वार्जकोफ, लोरियल, मैट्रिक्स, वेल्ला और रेवलौन ब्रैंड के प्रोडक्ट्स का चुनाव कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- पार्लर क्यों जाना जब रसोई में है खजाना

‘‘इन सभी ब्रैंड्स के हेयर कलर्स में अमोनिया की मात्रा कम होती है, जिस से बाल रूखे और बेजान नहीं होंगे. हां, कलर और हाईलाटिंग से बालों पर थोड़ाबहुत असर तो पड़ता है, पर इस के लिए महीने में 2-3 बार बालों में औयलिंग जरूर करें.’’

बैस्ट फेस प्रोडक्ट्स

फाउंडेशन: इस का चुनाव हमेशा अपनी त्वचा के रंग को ध्यान में रख कर करें. तैलीय, शुष्क, मिश्रित, संवेदनशील इन में से आप की त्वचा किस प्रकार की है, कौस्मैटिक्स खरीदने से पहले यह जरूर ध्यान रखें. ओरिफ्लेम जिओर्दनी का लौंग लास्टिंग मिनरल फाउंडेशन आसानी से चेहरे पर एकसार हो जाता है. यह चेहरे पर ग्लो तो लाता ही है, त्वचा को धूप से होने वाले दुष्प्रभाव से भी बचाता है. इस में ‘प्रिसियस इटैलियन वोल्कैनिक मिनरल’ होता है, जो त्वचा का खयाल रखने के साथसाथ ऐंटीएजिंग का भी काम करता है.

मैक प्रो लौंग वियर भी एक बेहतरीन फाउंडेशन है, जो त्वचा को अनोखी चमक प्रदान करता है.

ओरिफ्लेम, मैक, फेशेज, बेअरमिनरल्स मैट फाउंडेशन ब्रौड स्पैक्ट्रम एसपीएफ 15, ला प्रेरी स्किन कैवियर कंसीलर फाउंडेशन, ये सभी उच्चकोटि के उत्पाद हैं.

आई मेकअप कौस्मैटिक्स: काजल ओरिफ्लेम, लैक्मे, मेबलिन, मैक का चुनें. आईशैडो का चुनाव जुवियास प्लेस, मेकअप रैवोल्यूशन से करें.

बैस्ट मेकअप प्रोडक्ट्स

सैटिंग पाउडर: लौरो मर्सिअर, मैक.

कंसीलर: मेकअप रैवोल्यूशन, फेशेज, बौबी ब्राउन.

कंटूर: कटवोन डी शेड एंड लाइट, मैक.

हाईलाइटर: द ब्लेम मैरी लौ मैनाइजर.

लिपस्टिक: मैक, ओरिफ्लेम जिओर्दनी, एनवाईएक्स, मेबलिन.

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये परफ्यूम

ऐंटीएजिंग क्रीम: ओरिफ्लेम कौस्मैटिक्स की डाइरैक्टर सीमा शर्मा बताती हैं, ‘‘ओरिफ्लेम ने ऐंटीएजिंग पर भारतीय वातावरण को ध्यान में रखते हुए नोवऐज को 3 शृंखला में निकाला है. 30 से

50 की उम्र तक आप अपने चेहरे पर बढ़ती लकीरों को कम कर खूबसूरत बन सकती हैं. ओले ऐंटीएजिंग क्रीम के भी बेहतरीन परिणाम मिले हैं.’’

प्रो कोलेजन मरीन क्रीम को प्रयोग करने वाली महिलाओं का कहना है कि बिना कोई शक किए इस क्रीम का इस्तेमाल कर मात्र 15 दिनों में ही अपने चेहरे पर फर्क देख सकती हैं. बौबी ब्राउन ऐक्स्ट्रा आई रिपेयर क्रीम भी बेहतरीन साबित हुई है.

पार्लर क्यों जाना जब रसोई में है खजाना

‘‘मेरी त्वचा से मेरी उम्र का पता ही नहीं चलता, क्योंकि मेरे साबुन में हैं हलदी, चंदन और शहद के गुण. इस साबुन में है एकचौथाई मिल्कक्रीम जो दे मुझे नर्म मुलायम त्वचा. दादी मां ने झट लौंग का तेल मला था. क्या आप के टूथपेस्ट में नमक है? क्ले शैंपू से मेरे बाल रहते हैं एकदम खिलेखिले,’’ इस तरह के जुमलों वाले न जाने कितने ही विज्ञापन हम रोज अखबार, टीवी और रेडियो पर देखतेसुनते हैं. इन व्यावसायिक विज्ञापनों में कितनी सचाई है यह तो उत्पाद बनाने और उन्हें इस्तेमाल करने वाले ही बता सकते हैं, मगर यह निरविवाद सच है कि खूबसूरती का खजाना हमारीआपकी रसोई में ही छिपा है.

बाजार में मिलने वाले सौंदर्य उत्पादों से कई महिलाओं को एलर्जी की शिकायत होती है. वे महंगे भी बहुत होते हैं. ऐसे में जब हर अच्छे उत्पाद में वही सामग्री इस्तेमाल करने का दावा किया जाता है, जो हमारी रसोई में मौजूद है, तो क्यों न हम खुद ही अपने खजाने का उपयोग कर खुद को बनाएं खूबसूरत.

आइए रसोई में तलाशते हैं खूबसूरती

– शहद को सीधे चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह न केवल त्वचा की नमी बनाए रखता है, बल्कि चेहरे के दागधब्बे भी दूर करता है. इस से सनबर्न भी दूर होता है.

– हलदी के गुण तो इसी बात से जाहिर हो जाते हैं कि इस के उबटन के प्रयोग को शादीब्याह में एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. यह त्वचा में निखार लाती है. इसे दूध में मिला कर लगाने से टैनिंग दूर होती है.

– चीनी को कटे नीबू पर लगा कर कुहनियों और घुटनों पर गोलगोल घुमाते हुए धीरेधीरे रगड़ने से उन का कालापन दूर होता है. यह प्रयोग हाथों को नर्ममुलायम बनाने के लिए भी किया जा सकता है.

– दूध की मलाई के नियमित इस्तेमाल से न केवल त्वचा ही कोमल रहती है, बल्कि चेहरे की झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है.

– दही लगाने से चेहरे की टैनिंग और दागधब्बे दूर होते हैं. इसे मेथी पाउडर के साथ मिला कर लगाने से बालों की चमक देखते ही बनती है. इस से बाल मजबूत और मुलायम बनते हैं.

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये परफ्यूम

– मुट्ठी में नमक ले कर बांहों की मालिश करने से उन की त्वचा में कोमलता आती है. अदरक के रस में नमक मिला कर लगाने से मुंहांसों से छुटकारा मिलता है.

– बर्फ के इस्तेमाल से न केवल चेहरे पर ताजगी आती है, बल्कि डार्क सर्कल्स भी दूर होते हैं. इसे मुलायम कपड़े में लपेट कर चेहरे और गरदन पर हलके हाथ से गोलगोल घुमाएं. मेकअप करने से पहले चेहरे पर बर्फ लगाने से यह अधिक समय तक टिका रहता है.

– ग्लिसरीन स्किन केयर दवाओं की मुख्य घटक है. यह एक बेहतरीन मौइश्चराइजर है. यह त्वचा के रूखेपन को दूर करती है. इसे सीधे या गुलाबजल के साथ मिला कर इस्तेमाल किया जा सकता है.

– लौंग को पानी में घिस कर लगाने से मुंहासे दूर होते हैं और उन के निशान भी नहीं रहते हैं.

– इस्तेमाल किए टी बैग्स को फ्रिज में ठंडा कर के आंखों पर रखने से आंखों की सूजन और थकान दूर होती है.

– आंवला अमृत फल कहलाता है. इस का प्रयोग बालों को काला, घना और लंबा बनाता है. यह बालों का टूटनाझड़ना और असमय सफेद होना भी रोकता है.

ये भी पढ़ें- घर पर स्ट्रेच मार्क्स के लिए कैसे बनाएं औयल

– बेसन को साबुन की जगह इस्तेमाल करने से यह त्वचा की अतिरिक्त चिकनाई को कम कर के उसे साफ और चमकदार बनाता है.

– फलों और सब्जियों के छिलकों का इस्तेमाल भी त्वचा की कोमलता बनाए रखने का बेहतर उपाय है.

– बेकिंग सोडे को स्क्रब की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. यह ऐक्नों और ब्लैक हैड्स से छुटकारा दिलाता है.

Festive Special: ट्राय करें कुछ ऐसे हेयर स्टाइल

त्यौहारों में अलग दिखना सबको पसंद होता है और इसके लिए महिलाएं इन्टरनेट और मैगज़ीन्स का सहारा लेती है, पर कुछ ऐसी अलग हेयर स्टाइल अगर आपको मिले, तो फिर क्या कहना. इस बारें में स्ट्रिक्स प्रोफेशनल के एक्सपर्ट एग्नेस चेन कहते है कि दिवाली पर अधिकतर महिलाएं एथनिक ड्रेस पहनती है, ऐसे में उनकी हेयर स्टाइल भी वैसी ही होनी चाहिए,ताकि उनके परिधान के साथ वह सूट करें. हालांकि खुले केश हर प्रकार के परिधान के साथ हमेशा फिट रहता है, लेकिन किसी को ग्रीट करना और सेलिब्रेशन करते वक्त खुले बाल अच्छे नहीं होते. बार-बार बिखर जाते है. ऐसे में कुछ ऐसी हेयर स्टाइल जो ट्रेडिशनल आउटफिट और ग्लौसी मेकअप के साथ सही बैठे, वह निम्न है,

कोम्बर करंट

सबसे पहले बालों को लेकर बड़े-बड़े टोंग पूरे सिर पर बना लें, इसके बाद इसे खोलकर दो भागों में जिक जैग पोजीशन में कर लें और दोनों सिरे से बालों को लेकर चोंटी गुथते जाएं और थोड़े बालों की लड़ी को चेहरे पर छोड़ दे. अंत में दोनों चोटियों को एक साथ मिलाकर टक कर दें, और हेयर स्प्रे से सेट कर लें, इसके बाद चोटियों पर एक्स्सेसरिज और फूलों की सजावट कर सकती है.

ये भी पढ़ें- ऐसे पाएं ग्लोइंग मेकअप लुक

पर्शियन वेवलेट

केशों के रूट्स पर मूस लगाये सभी बालों को समेटकर, टोंग बना लें ऐसा पूरे सिर के उपर कर लें, थोड़ी देर बाद केश को छोड़ दें, केश कर्ली हो जायेंगे,इसके बाद बैक कोंब कर सिर के उपरी भाग में क्राउन की तरह बनाएं, फिर हर सेक्शन को ट्विस्ट कर नॉट बनाकर पिन से फिक्स कर दें. इसे फिक्स करने के लिए उपर से हेयर स्प्रे करें.

कारमाइन क्रौस बन

एक कान से दूसरे कान तक सेक्शन बनाकर पीछे एक पोनी टेल बनाएं, इसे ट्विस्ट कर लो बन बना लें,आसपास के बालों को लेकर बन के पास पिन कर लें,इसके अलावा हर हेयर सेक्शन को नॉट बनाकर बन के पास पिन करें ,स्टाइल को फिक्स करने के लिए स्प्रे का प्रयोग करें.

बालों को स्टाइलिश लुक देने से पहले उसे तैयार करना जरुरी होता है, ताकि बालों को सही तरह से मैनेज किया जा सकें. इस बारें में स्ट्रिक्स के टेक्निकल हेड समीर हमदारे के 5 टिप्स निम्न है,

  • सप्ताह में एक बार केशों को स्पा या कंडीशनिंग अवश्य करवा लें, इसे बालों का फिज्ज़ी होना या डल हेयर की समस्या दूर हो जाती है,
  • केश को धोने के बाद सीरम का प्रयोग गीले और सूखे बालों में करें ,इससे बालों की चमक अधिक बढ़ जाती है,

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: ट्राय करें ये हेयर स्टाइल्स

  • गुनगुने तेल से हेयर मसाज अवश्य करवा लें, ताकि बालों का ब्लड सर्कुलेशन, डीप कंडीशनिंग आदि अच्छी तरह से हो,
  • फ्रेश हेअरकट करवा लें ,ताकि बाल शेप में दिखे,
  • सल्फेट फ्री शैम्पू और कंडिशनर का प्रयोग सप्ताह में दो दिन करें.

स्किन के लिए ऐसे चुनें सही एंटी एजिंग क्रीम

लेखक-ज्योति गुप्ता

उम्र का असर हमारे चेहरे पर भी पड़ता है. बढ़ती उम्र के चलते चेहरे पर महीन रेखाएं, ढीलापन और आंखों के आसपास झुर्रियां आ जाती हैं. आज की मौडर्न महिला चाहे वह वर्किंग हो या फिर गृहिणी खुद को खूबसूरत बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करती है. जब उस के चेहरे पर उम्र का असर दिखना शुरू होता है तो वह एंटीएजिंग क्रीम खरीदने की सोचती है. मगर जब वह दुकान में जाती है तो ढेरों विकल्प देख कर कनफ्यूज हो जाती है. उस का दिमाग काम करना बंद कर देता है. कई बार तो गलत प्रोडक्ट खरीद लेती है. ऐसा आप के साथ भी न हो, इस के लिए इन टिप्स पर गौर कर आप आसानी से पाएं ब्यूटीफुल स्किन…

  1. स्किन टाइप के अनुसार एंटीएजिंग क्रीम

अपने लिए एंटीएजिंग क्रीम खरीद सकती हैं और वह भी जो आप के लिए एकदम परफैक्ट हो.

औयली: इस तरह की स्किन में झुर्रियां तो जल्दी नहीं पड़ती हैं लेकिन, मुंहासे, ऐक्ने की समस्या ज्यादा होती है. इसलिए क्रीम चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसे अप्लाई करने पर आप की स्किन औयली न हो.

नौर्मल: इस तरह की स्किन वाली महिलाओं को ज्यादा समस्या नहीं होती. उन्हें प्रोडक्ट चुनते समय ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती, लेकिन गलत क्रीम यूज करने का साइड इफैक्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: मौनसून में ऐसे टिका रहेगा मेकअप

सैंसिटव: इस स्किन को ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है, क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट का साइड इफैक्ट इस पर जल्दी होता है.

ड्राई: ड्राई स्किन पर झुर्रियों का असर जल्दी होता है. इसलिए ऐसी स्किन वाली महिलाओं को एंटीएजिंग क्रीम चुनते समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है.

चेहरे की समस्या: एंटीएजिंग क्रीम लेने से पहले अपने चेहरे की समस्या को पहले पहचानें कि क्या जरूरी है? क्या झुर्रियां पड़ रही हैं या चेहरे का कसाव कम हो रहा है? अत: वही क्रीम लें जो आप के लिए जरूरी हो.

  1. एक्सपर्ट की राय है जरूरी

एंटीएजिंग क्रीम का चुनाव करने से पहले स्किन ऐक्सपर्ट की राय जरूर लेनी चाहिए ताकि वे आप की स्किन टाइप का पता लगा कर आप के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव करने में मदद कर सकें. इस तरह आप कई तरह की स्किन समस्याओं से बच जाएंगी.

  1. क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले

बहुत सी कंपनियां यह दावा करती हैं कि उन की एंटीएजिंग क्रीम का इस्तेमाल करने से रातोंरात बदलाव हो जाएगा, स्किन एकदम जवान हो जाएगी, लेकिन यह सच नहीं होता. क्रीम का असर दिखने में कम से कम 1 महीने का समय लग जाता है.

ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पैशल: कैटरीना से जानें उनकी खूबसूरती का राज

महंगी क्रीम: बहुत सी महिलाएं यह सोचती हैं कि क्रीम जितनी महंगी होगी उतनी ही असरकारक होगी, जबकि ऐसा नहीं होता है. आप अपनी स्किन समस्या को पहचानने के बाद ही किसी प्रोडक्ट का चुनाव करें.

मल्टी टास्किंग क्रीम: बहुत सी महिलाओं को लगता है कि एंटीएजिंग क्रीम लगाने से उन की स्किन की सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी जैसे डार्क सर्कल्स, दाग, मुंहासे. मगर ऐसा नहीं है. यह क्रीम सिर्फ झुर्रियों को रोकने का ही काम करती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें