बिकिनी वैक्सिंग के बाद रखें इन बातों का ध्यान

पहली बार वैक्सिंग कराने के बाद स्वैलिंग और स्किन का लाल होना आम बात है. इस से घबराएं नहीं, लेकिन कईं बार ये प्रौब्लम ज्यादा खतरनाक हो जाती हैं. इसीलिए बिकिनी वैक्स करवाने के बाद इन बातों का ख्याल जरूर रखें. ताकि आपकी खूबसूरती बनी रहे.

1. औयल का करें इस्तेमाल

वैक्सिंग के बाद स्किन लाल हो जाती या फिर सूज जाती है. ऐसे में तेल से मसाज करने पर काफी राहत मिलती है.

2. बर्फ का करें इस्तेमाल

वैक्सिंग के बाद बर्फ से मसाज करने पर लालपन कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है बिकिनी वैक्स

3. ढीले कपड़े पहनें: वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने से रगड़ से स्किन को नुकसान हो सकता है, इसलिए वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने के बजाय ढीले और हवादार कपड़े पहनें ताकि स्किन भी सांस ले सके.

4. स्विमिंग से बचें: बिकिनी वैक्स कराने के 24 घंटों तक स्विमिंग से बचना चाहिए. वैक्सिंग के बाद स्किन सैंसिटिव हो जाती है और उसी दिन स्विमिंग करने जाने पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ने की वजह से आप को जलन व रैशेज की समस्या हो सकती है.

5. साबुन का न करें इस्तेमाल: बिकिनी वैक्स के तुरंत बाद उस जगह साबुन का इस्तेमाल न करें.

6. रेजर के इस्तेमाल से बचें: अगर आप बिकिनी वैक्सिंग करवाती हैं, तो भूल कर भी रेजर का इस्तेमाल न करें. इस से आप को वैक्सिंग कराते समय काफी दर्द का सामना करना पड़ सकता है.

बिकिनी वैक्स के फायदों के बारे में भी जान लें

वैसे तो बिकिनी वैक्स सुंदर दिखने और प्यूबिक हेयर से होने वाली इरिटेशन से बचने के लिए कराई जाती है, लेकिन सेहत के हिसाब से देखें, तो यह सफाई के लिहाज से भी बहुत अच्छी है. बिकिनी वैक्स के बाद प्राइवेट पार्ट और उस के आसपास की स्किन साफ और मुलायम हो जाती है. इस के अलावा इस के ये भी हैं फायदे:

ये भी पढ़ें- सजना है मुझे खुद के लिए

– बिकिनी वैक्स शेविंग की तुलना में ज्यादा बेहतर है. इस से स्किन ऐक्सफौलिएट हो जाती है और दोबारा आने वाले बाल कोमल हो जाते हैं, जिस से अगली बार वैक्स करने में आसानी होती है.

– पीरियड्स में हेयर की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है और फिर इन्फैक्शन होने का भी डर बना रहता है. ऐसे में बिकिनी वैक्सिंग से प्राइवेट पार्ट पूरी तरह क्लीन हो जाता है.

– बिकिनी वैक्स कराने के बाद वैजाइना और उस के आसपास के बालों को बारबार वैक्स करने की जरूरत नहीं होती. बिकिनी वैक्स का फायदा यह है कि इस से प्राइवेट पार्ट के बाल बहुत सौफ्ट हो जाते हैं, जिस से वे आप को असुविधा महसूस नहीं कराते.

– बिकिनी वैक्स में बाल आसानी से जड़ से निकल जाते हैं और उन्हें दोबारा आने में 2 महीने का समय लग जाता है, जो बारबार शेविंग के झंझट से बचाए रखता है.

– इस से आप को प्यूबिक एरिया पर कठोर बालों से छुटकारा मिलता है.

– बिकिनी वैक्स प्यूबिक एरिया पर कालेपन को कम करने में भी मदद करती है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: हेयर स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल

सांवली स्किन पर बालों का रंग कौन सा हो, कृपया मुझे बताएं?

सवाल-

मेरी उम्र 19 वर्ष है. मेरा रंग सांवला है और मेरे बाल काले हैं. एक सहेली की सलाह पर मैं ने अपने बालों में बरगंडी कलर कराया. लेकिन उस से मेरा रंग काफी दबा हुआ लग रहा है. मुझे लगता है कि वह रंग मुझ पर जरा भी नहीं फब रहा है. कृपया बताएं कि मेरे बालों का यह रंग कैसे और कितनी जल्दी हट सकता है साथ ही मेरे चेहरे और बालों पर कौन सा रंग ज्यादा फबेगा?

जवाब-

आप बालों के रंग को ले कर परेशान न हों. सब से पहले किसी अच्छे ब्यूटी क्लिनिक में जा कर अपने बालों में नैचुरल कलर वाली डाई करवाएं और बालों की कंडीशनिंग सही तरीके से लें. हमेशा अच्छी क्वालिटी के शैंपू का ही इस्तेमाल करें ताकि बालों को नुकसान न पहुंचे. आप की सांवली रंगत पर वाइन और वालनट कलर अच्छे लगेंगे. कोई जरूरी नहीं है कि पूरे बालों को कलर कराया जाए. आप चाहें तो हेयर कलर्स से बालों की स्ट्रीकिंग भी ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में जहां आप बालों की केयर करना भूल जाती हैं, वही केयर न करने की वजह से फर्क आपकी उम्र पर भी पड़ता है. वहीं इस प्रौबल्म के बारे में हेयर स्टाइलिस्ट व मेकअप आर्टिस्ट, निकिता कहती हैं, ‘‘मैं भी मां हूं और मैं जानती हूं कि बच्चों के साथ अपने लिए समय निकालना कितना मुश्किल हो जाता है. लेकिन फिर भी मां के लिए अपने लुक में बदलाव करना बेहद जरूरी होता है और यह बदलाव उनकी पर्सनैलिटी को भी निखारता है. बालों में हेयर कलर करवा कर भी अपने लुक में बदलाव किया जा सकता है. हेयर कलर करवाना काफी ट्रैंड में हैं, जिसमें आप अपनी पसंद और लुक के अनुसार ब्राउन, कौफी, बर्गेंडी, रैड आदि कोई भी कलर करवा सकती हैं. आजकल बाजार में नामी कंपनियों के अमोनिया फ्री कलर्स भी मौजूद हैं. इससे बालों को कोई भी नुकसान नहीं होता है.’’

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- 5 टिप्स: स्किन टोन के हिसाब से चुनें हेयर कलर

हॉट ब्रश से लाएं बालों में स्टाइल

किसी भी खास अवसर के लिये तैयार होने और स्टाइलिश लुक पाने के लिए अच्छी पसंद और फैशन की समझ के अलावा भी काफी सारी स्किल्स, इक्विपमेंट्स और प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है. एसेसरीज की सही जुगलबंदी, मेकअप, हेयरस्टाइल और आप का अंदाज मिल कर आप के लुक को स्टाइलिश बनाते हैं.

आप के लुक में जान डालने का काम करता है आप का हेयरस्टाइल. और जब बात आकर्षक हेयरस्टाइल की हो तो आप को चाहिए हॉट ब्रश. आइये जानते हैं एसएसआईजे़ड इंटरनेशनल के रायड मर्चेंट से कि कैसे हॉट ब्रश की सहायता से आप अपने लुक को दे सकती हैं एक हॉट अंदाज;

अगर आप के बाल उलझे हुए और मैनेज न होने वाले हों तो उन्हें ब्लो-ड्राइ लुक देने के लिये हॉट ब्रश का इस्तेमाल करें. बस कंघी की तरह पूरे बालों में इस के हॉट ब्रिसल्स चलायें. बालों को साइड की तरफ करें और हो गयीं आप तैयार.

जब कोई शख्स बालों पर हॉट ब्रश का इस्तेमाल करता है तो उस के बाल वॉर्म, नरम और आसानी से मैनेज किये जा सकने वाले बन जाते हैं. स्टाइल करने के लिये अलगअलग तरीकों के साथ प्रयोग करने से यह ट्रिक तुरंत ही काम करेगा.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: कर्ली बालों को संवारना होगा आसान

हॉट ब्रश का इस्तेमाल बालों को स्ट्रेट करने के लिये भी किया जा सकता है.  बालों के आखिरी छोर पर एक ट्विस्ट दे कर और भी मैजिकल लुक दिया जा सकता है. बस अपने बालों के निचले हिस्से को ब्लेंड करें और उन्हें नैचुरली स्ट्रेट बनायें.

बालों के निचले हिस्से को हॉट ब्रश के साथ फोल्ड करते हुए कर्ली हेयर लुक दें. ब्रिसल्स के एक पूरे राउंड के साथ यह बालों को विंटेंज टच देगा.

अगर आप के पास समय की कमी है तो हॉट ब्रश से फ्रेश, लंबे समय तक टिकने वाले और नीट लुक के लिये बालों को स्लीक, स्ट्रेट लुक में छोड़ दें.

 

View this post on Instagram

 

excuse me… WHAT??? ?⁣ #GHDGLIDE is back and in action! Tap to shop now! ✨⁣ @lykopanovalund

A post shared by ghd hair (@ghd_northamerica) on

अगर आप स्ट्रेट हेयर लुक से ऊब गयी हैं या फिर कुछ नये ट्रिक्स आजमाने का आप के पास समय है तो फिर अपने बालों की हॉट ब्रशिंग करने से पहले सही प्रोडक्ट और एसेसरीज का इंतजाम कर लें. बालों को उस समय सेट करने की कोशिश करें जब वे वॉर्म हों और कोई भी शेप लेने के लिये तैयार हों.

आप वॉर्म बालों की चोटी बना सकती हैं और 15-20 मिनट के बाद उन्हें खोल सकती हैं. इस से आप को मिलेगा शानदार, वेवी हेयर लुक. आप जितनी भी चोटियां बनायेंगी उतने ही अच्छे और छोटे वेव्स तैयार होंगे.

अगर आप अपने बालों को बन की तरह बांधना चाहती हैं तो बस अपने सिर के क्राउन वाले हिस्से को सामने की तरफ हॉट ब्रश करें और अपने चेहरे के शेप के अनुसार अपने बालों को शेप दें. इजी लुक के लिये उन्हें ट्विस्ट और टर्न भी दे सकती हैं.

अपने स्ट्रेट और ट्विस्टेड बालों को खुला छोड़ सकती हैं जब कि एलिगेंट या मैसी हेयर बन के लिये बाकी बालों को बांध दें.

केवल एक चोटी भी बालों को ट्रेंडी तथा कैजुअल लुक दे सकती है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: ऐसे जल्दी बढ़ेंगे आपके खूबसूरत बाल

हॉट ब्रश इस्तेमाल करने से पहले बालों को हल्का सूखने दें. अब अपने बालों की उलझन सुलझायें. इस के बाद बालों पर एक सुरक्षा कवच चढ़ाने के लिये सीरम का इस्तेमाल करें ताकि हीट बालों को कोई नुकसान न पहुंचा सके.

एक बार जब आप अपने बालों को स्ट्रेट कर लें तो ट्रेंडी हेयर स्टाइल के लिये अलगअलग तरह की एसेसरीज का प्रयोग करें. हेयर सेट स्प्रे की मदद से इस लुक को सेट करें ताकि बाल संवरे हुए नज़र आयें.

12 टिप्स: बालों को दें कौंबिंग केयर  

अगर आप बालों की देखभाल में कौंबिंग की अहमियत को भूल रही हैं तो संभल जाएं, क्योंकि बालों के लिए औयलिंग, शैंपू, कंडीशनिंग ही काफी नहीं हैं. काले, घने, सुंदर, सुलझे-सुलझे बालों के लिए नियमित कंघी करना भी बहुत जरूरी है. आइए, जानें कि कंघी किस तरह बालों को सुंदर बनाती है:

1. जब बालों को कंघी करते हैं तो त्वचा में छिपी औयल ग्लैंड्स सक्रिय हो जाती हैं और औयल बालों में प्रवाहित होने लगता है. इसीलिए जैसेजैसे कंघी करते जाते हैं बालों की चमक और सौफ्टनैस बढ़ती जाती है.

2. कौंबिंग से बाल सुलझेसुलझे रहते हैं. अगर काफी समय तक कंघी न की जाए तो बाल उलझने लगते हैं और उलझन बढ़ने से उन के टूटने का खतरा बढ़ जाता है. अगर थोड़ा सा उलझने पर ही बालों को सुलझा लिया जाए तो वे टूटने और झड़ने से बच जाएंगे.

3. कंघी करने से बालों के रोमछिद्र खुल जाते हैं. इस से उन्हें औक्सीजन मिलती है और ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है, जिस से वे नैचुरली कंडीशनिंग किए लगते हैं.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: मौसम में बदलाव के साथ भी टिका रहेगा मेकअप

रखें इन बातों का भी ध्यान

4. कभी गीले बालों में कंघी न करें. गीले बालों में कंघी करने से उन की जड़ें कमजोर होने लगती हैं, जिस से उन के टूटने व झड़ने का खतरा बढ़ जाता है. अगर गीले बालों में कंघी करनी ही हो तो इस के लिए लकड़ी की कंघी इस्तेमाल करें. प्लास्टिक की कंघी के बजाय लकड़ी की कंघी बेहतर रहती है.

5. अगर बाल ज्यादा उलझे हैं तो जल्दीजल्दी कंघी न करें. पहले उंगलियों की मदद से धीरेधीरे उलझन निकालें, फिर मोटे दांतों वाली कंघी से बालों को आहिस्ताआहिस्ता सुलझाएं. तेजी से सुलझाने की कोशिश में बाल टूटने लगते हैं और खिंचने की वजह से उन की जड़ों को भी नुकसान पहुंचता है.

6. ज्यादा कंघी करना भी बालों की सेहत के लिए ठीक नहीं. इसलिए दिन में 2-3 बार ही कंघी करना काफी है.

7. कंघी को हमेशा साफसुथरा रखें. गंदी कंघी से बालों के अंदर गंदगी जाएगी, जिस से उन में डैंड्रफ होने का खतरा बढ़ जाता है. गंदगी से बालों के रोमछिद्र बंद होने से उन्हें औक्सीजन नहीं मिलेगी, जिस से उन के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है.

8.  अगर बालों में कोई हेयर मास्क, हिना, क्रीम या कुछ और लगाया है तो उस वक्त उन्हें बिना कंघी किए रहने दें, क्योंकि ऐसे में वे सुलझाने पर भी नहीं सुलझेंगे उलटा डैमेज होंगे.

ये भी पढ़ें- साल 2020 में ट्राय करें ये ट्रेंडी हेयर कलर

9. बालों को हमेशा आगे की ओर ले कर कंघी करें. इस से कंघी करना आसान होता है और यह तरीका बालों के लिए सुरक्षित भी है.

10. सोने से पहले बालों की कौंबिंग, ब्रशिंग की आदत डालें पर इस के बाद उन्हें ज्यादा टाइट न बांधें, ढीली चोटी गूंथ लें. अगर बाल छोटे हैं तो खुले भी छोड़े जा सकते हैं.

11. शैंपू करने से पहले कौंबिंग करें और फिर बालों को सुखाने के लिए उन्हें तौलिए से लपेट दें. उलझे बालों की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी.

12. यदि बालों में वेव्स ज्यादा हैं तो उन में  कंघी करने से पहले पैडल ब्रश का इस्तेमाल करें. पैडल ब्रश ऐसा लें जिस के ब्रिसल्स प्लास्टिक के हों और उन के बीच गैप भी थोड़ा ज्यादा हो.

कंसीलर को इस्तेमाल करने में हिचक क्यों?

खूबसूरत ,निखरी,  बेदाग स्किन  हर महिला का अरमान होता है. लेकिन हर किसी की स्किन बेदाग और निकली हुई कुदरती हो जरूरी तो नहीं. कहीं यह सोच आप कंसीलर को इस्तेमाल करने में हिचकती तो नहीं? हिचक कैसी? आप भी अपने दिल के अरमान पूरा कीजिए और दिखिए खूबसूरत स्किन के साथ. बस मेकअप के दौरान कंसीलर की अहमियत को समझ सही तरह से प्रयोग करें. कंसीलर का शेड ,मेकअप करने से पहले कौन से कलर का प्रयोग, आपको रेडियंट ग्लो, क्लियर स्किन ,देकर आप का सौंदर्य निखार देता है, जरूर पता करें. क्या आपका कंसीलर आइडियल है? पहले यह समझे कि आपको कंसीलर की जरूरत क्यों होती है. असल में कंसीलर की जरूरत विशेष रूप से तीन चीजों, आंखों के नीचे के काले घेरे ,दाग और नाक ,मुंह और गालों के आसपास की स्किन/ लाल रंग के पैचेस़ को कवर अप और टोन डाउन करने के लिए होती है वो है.

मान लीजिए आपने कंसीलर खरीद लिया, लेकिन कहीं आप यह तो नहीं सोचती कि एक ही कंसीलर आपकी सारी जरूरतों को पूरा कर देगा ?अगर आप ऐसा सोच रही है तो आप बिल्कुल गलत है. आइए तो जानते हैं कैसे -अलग समस्या अलग हो कंसीलर..

आंखों के नीचे के डार्क सर्कल

इसके लिए आप क्रीम बेस्ड कंसीलर को चुने. यह मार्केट में लिक्विड रूप में उपलब्ध है. लेकिन लेते समय इस बात पर जरुर ध्यान दें कि यह ऐसा होना चाहिए ,जो आपकी स्किन में अच्छी तरह ब्लैंड हो जाए. आंखों के आसपास की स्किन बेहद ही सेंसिटिव,पतली और कोमल होती है. ऐसे में यदि आप क्रीमी लिक्विड कंसीलर से उसे थोड़ा भर देंगी तो आपकी स्किन बिल्कुल ही फ्लॉलेस नजर आने लगेगी. यदि अंडर आई के लिए आप रूखा या हैवी कंसीलर यूज करेंगी तो इससे आपकी स्किन केकी लुक देगी.

ये भी पढ़ें- 3 टिप्स: पार्टी लुक को बनाएं परफेक्ट

डार्क अंडर आईज सर्कल

हमेशा कंसीलर के दो शेड्स को चुने. ऐसा करने से पहले आपके चेहरे को कौन सा टोन सही रहेगा ,यह तय करें .क्योंकि ऐसा करने से आपके चेहरे को नेचुरल टोन मिलता है .कंसीलर का चुनाव करते समय थोड़ा ध्यान रखें. क्योंकि यदि आप नीला या पर्पल अंडर आई टोन को न्यूट्रेलाइज़ करने के लिए पीच शेड लगाती हैं तो ,इससे ऊपर एक लेयर येलो बेस्ड कंसीलर की लगाएं .उसे फिर एकसार करें .ऐसा करने से आप और भी हसीन लगने लगेंगी.

रेड पैचेस़ या दाग धब्बें

रेड पैचेस़ को छिपाने के लिए सॉलिड कंसीडर का चुनाव करना चाहिए .यह दाग धब्बों को अच्छी तरह से छिपाने में मदद करता है. यह कंसीलर स्टिक के रूप में मार्केट में उपलब्ध है . टच अप के लिए सबसे बेहतर कंसीलर होता है .कंसीलर का प्रयोग करते समय ब्लेमिशेस को भी ट्रीट कर सकती हैं .इसके लिए ऐसा कंसीलर चुने जिसमें बेंजाइल पराक्साइड सैलिसाइलिक एसिड या सल्फर हो .लेकिन ऐसा कंसीलर ना लें जिसमें मिनरल आयल हो.

निशानों के लिए

यदि आप सुंदर दिखना चाहती हैं तो हमेशा ऐसा कंसीलर चूज़ करें जो आपकी स्किन टोन से बिल्कुल मैच करता हो. यदि रंग काफी गहरा या हल्का हो तो उस हिस्से पर ध्यान दें जिससे आपको कंसील करना हो. इससे चेहरे को स्वाभाविक यानी नेचुरल लुक मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कौस्मैटिक्स में क्रैश कोर्स: ऐसे इस्तेमाल करें मेकअप टूल्स

कैसे चुने

बेहतर ब्राइडल ग्लो या पार्टी मेकअप के लिए आप मल्टी शेड्स वाला कंसीलर पैलेट लें .इसे एक दूसरे के साथ अच्छे से ब्लैंड कर सकती हैं. आपको इसमें बहुत सारी वैरायटी मिलेंगी. हाइली पिग्मेंटेड कंसीलर चुने जो स्किन में अच्छी तरह से ब्लैंड हो जाए.

3 टिप्स: पार्टी लुक को बनाएं परफेक्ट

एक अच्छी ,खूबसूरत सी लुक पाना किसी ड्रेस के चुनाव करने से  ज्यादा मुश्किल काम है . भले ही आपकी ड्रेस कितनी ही खूबसूरत क्यों ना हो लेकिन अगर मेकअप ड्रेस के अनुसार नहीं किया गया है और ट्रेंडी नहीं है तो आप उपहास का कारण बन सकती हैं. अच्छे मेकअप के बिना ड्रेस भी आपकी पर्सनालिटी को  कौम्पलीमेंट नहीं करती. इसलिए चाहे हेयर स्टाइलिंग हो ज्वेलरी हो या फिर मेकअप सबके बीच प्रॉपर कोआर्डिनेशन होना बेहद जरूरी है. वैसे भी आजकल हर लड़की और महिलाएं बॉलीवुड हीरोइंस के जैसे दिखना चाहती हैं. क्या आप भी किसी पार्टी में अपनी मनपसंद की हीरोइन जैसा स्टाइल चाहती हैं? अगर आपका जवाब हां है तो फॉलो कीजिए ये सिंपल टिप्स.

1. टिप नंबर वन

ग्रूमिंग का सबसे बड़ा हाथ होता है आपकी पूरी लोग को इन हैंस करने में. हर एक्ट्रेस जन्म से ही ब्यूटीफुल और हॉट नहीं होती बल्कि उन एक्ट्रेसेस को सिर से लेकर पांव तक सितारे की तरह चमकने के लिए अच्छी देखभाल और नियमित सैलून विजिट करना होता है. आपको लगेगा कि ‘इसमें मुश्किल ही क्या है?’ जी! मुश्किल नहीं तो खर्चीला तो है. आम लोगों के लिए तो यह  महंगा ही है. लेकिन आजकल ऑनलाइन ग्रुमिंग टिप्स आसानी से उपलब्ध हैं आप उन्हें पढ़कर भी अपनी पूरी पर्सनैलिटी को चेंज कर सकती हैं. आपको बता दें कि ग्रूमिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप कॉन्फिडेंट महसूस करने लगती हैं. जिससे लोगों पर आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ता है .वैल ग्रूम्ड होने का मतलब है अच्छी स्किन, अच्छी बौडी ,अच्छी पर्सनालिटी.  इसके अंदर ड्रेसिंग सेंस लेकर मेकअप ,हेयर स्टाइल , हावभाव और बोलने के तरीके पर खासा ध्यान दिया जाता है .यदि आप किसी पार्टी में जाने की सोच रही हैं तो ग्रूमिंग लैसेंस जरूर ले ले.

ये भी पढ़ें- कौस्मैटिक्स में क्रैश कोर्स: ऐसे इस्तेमाल करें मेकअप टूल्स

2. टिप नंबर दो

आप किसी भी पार्टी में जाएं आपके ड्रेसिंग सेंस का लोगों पर सबसे ज्यादा इंपैक्ट पड़ता है . इस अवसर के लिए ड्रेस चुनना कोई मुश्किल काम नहीं है. अगर कोई काम मुश्किल है तो वह है अच्छी और सही तरह की ड्रेस सेलेक्ट करना . साथ ही लेटेस्ट और ट्रेंडिंग  मैचिंग ज्वेलरी, पर्स और फुटवियर का होना भी बहुत जरूरी है . आजकल ऐसे बहुत  डिजाइनर शौप है. जहां पर आपको ड्रेस की मैचिंग की (सिर से लेकर पैर तक) सभी असेसरीज आसानी से मिल जाएगी. ऑप्शन तो बहुत हैं और इन्हीं ढेरों ऑप्शंस के चलते कन्फ्यूजन भी हजारों होते हैं. बस आपको चुनाव सही करना है.

 3. टिप नंबर 3

ड्रेस सेलेक्ट करने के बाद बारी आती है मेकअप एप्लीकेशन की. मेकअप आपकी ड्रेस को कौम्पलीमेंट करें यह बेहद महत्वपूर्ण है .

आप चाहे ऑफिस की पार्टी में हो या फिर कॉलेज पार्टी में या फिर आप एक हाउस फंक्शन में ही क्‍यों न हों सुंदर और मुस्‍कुराता चेहरा हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर खींच लेता है और इस मुस्कुराते चेहरे के साथ अगर मेकअप भी ट्रेंडी हो तो, सोने पर सुहागा .आप महफिल की जान बन जाएंगी. इसके लिए मेकअप और इसे एप्‍लाई करने की सही जानकारी होना भी बहुत जरूरी है. ऐसे में ये जरूरी है कि मेकअप अप्लाई करने से पहले आपको उसके बारे में कुछ बेसिक बातें पता हों.ज्यादा लाउड मेकअप आपको डिस्को बाल बना सकता है. इसलिए लाइट और क्लासिक मेकअप प्रेफर करें. अगर आप बोल्ड शेड ट्राई करना चाहती हैं तो ध्यान रहे कि आपकी ड्रेस लाइट शेड में हो.

मेकअप के लिए ज्यादातर बॉलीवुड दिवा मेकअप एप्लीकेशन पर ध्यान देती हैं. उन स्टेप्स को फॉलो करके आप पा सकती हैं परफेक्ट मेकअप लुक.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: बदलते मौसम में स्किन का रखें खास ख्याल

कौस्मैटिक्स में क्रैश कोर्स: ऐसे इस्तेमाल करें मेकअप टूल्स

कौ स्मैटिक्स की रंगीली दुनिया न केवल महिलाओं को आकर्षित करती है, बल्कि उन्हें आकर्षक भी बनाती है. यदि आप के पास कौस्मैटिक्स की बारीकियों को जानने के लिए अधिक समय नहीं है तो चिंता न करें. हम आप को करवाते हैं कौस्मैटिक्स में क्रैश कोर्स.

कौस्मैटिक टूल्स

फाउंडेशन, पाउडर, ब्लश, काजल, आईलाइनर, आईशैडो, लिपस्टिक के अलावा अब और कई नए कौस्मैटिक टूल्स मार्केट में आ गए हैं. जैसे:

– ब्यूटी ब्लैंडर एक ऐसा स्पंज है जिसे सही ढंग से फाउंडेशन व कंसीलर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसे पानी में भिगो कर इस का असली फुलाव लाया जाता है. इस से न केवल फाउंडेशन व कंसीलर एकसार लगते हैं, बल्कि चेहरा प्राकृतिक कांति लिए भी लगने लगता है.

– अब सही प्रकार से मेकअप करने के लिए अलगअलग ब्रश उपलब्ध हैं जैसे गालों पर कंटूरिंग करने के लिए, आंखों पर आईशैडो की लेयरिंग के लिए, पलकों के लिए आईलैशेज कर्लर.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: बदलते मौसम में स्किन का रखें खास ख्याल

– हेयरड्रायर और हेयरस्टे्रटनर खरीदने से पहले बालों को सुल झाने के लिए बढि़या ब्रश खरीदें. गीले बालों के लिए वैट ब्रश और सूखे बालों के लिए डीटैगलिंग ब्रश.

– तौलिए या हाथों से चेहरे का मेकअप पोंछने पर गंदगी फैलने व कीटाणु होने का खतरा रहता है. इसी कारण आजकल चेहरा पोंछने के लिए फेशियल क्लीनिंग डिवाइस की सलाह दी जाती है. इस से न सिर्फ मेकअप साफ किया जा सकता है, बल्कि यह औयली स्किन के लिए भी उत्तम है. यह डैड स्किन भी निकाल देता है, साथ ही चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के एब्जौर्ब होने की क्षमता भी बढ़ाता है.

– सिलिकौन का बना मेकअप ब्रश क्लीनर लेना न भूलें. दूसरे ब्रश प्रयोग के बाद गंदे हो जाएं तो यही आप के काम आएगा.

बढि़या मेकअप गुर

– सब से पहले चेहरे को साफ कर लें. चाहे धो कर या फिर वैट वाइप्स से. फिर उस पर गुलाबजल टोनर का स्प्रे कर लें.

– स्किन ड्राई हो तो चेहरे पर अच्छी तरह मौइस्चराइजर लगा लें. बरसात या गरमियां हों या आप की स्किन औयली हो तो मौइस्चराइजर न लगाएं. गरमियों में सनस्क्रीन अवश्य लगा लें.

– अब चेहरे पर प्राइमर वाटर स्प्रे करें. 2-3 बार स्प्रे करें. इसे चेहरे पर थपथपाएं और सूखने दें. स्प्रे करते समय आंखें बंद रखें. अगर आप प्राइमर जैल लगा रही हैं तो केवल मटर के दाने जितना लें. इसे डौटडौट कर के पूरे चेहरे पर लगाएं. थपथपा कर ब्लैंड करें. प्राइमर को कम से कम 1 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट तक सूखने दें.

– हथेली की पिछली तरफ 2 बार पंप कर के फाउंडेशन ले लें. फिर डौटडौट कर के पूरे चेहरे और गरदन पर लगाएं खासकर आंखों के नीचे, होंठों के आसपास और टीजोन पर. ब्यूटी ब्लैंडर की मदद से थपथपा कर पूरे चेहरे पर अच्छी तरह ब्लैंड कर लें. जितना भी ऐक्सपोज्ड फेस एरिया है, उस पर इसे इच्छी तरह ब्लैंड करें. अगर आप के पास ब्यूटी ब्लैंडर नहीं है तो अच्छे ब्रश से पूरे चेहरे पर स्टैंप कर लें. फाउंडेशन की जगह आप बीबी क्रीम का प्रयोग भी कर सकती हैं.

– अब बारी आती है एसपीएफ युक्त कौंपैक्ट की. इस से आप का मेकअप सैट हो जाएगा.

– यदि आप की आईब्रोज शेप में हैं तो ठीक है वरना आईब्रो पैंसिल से उन्हें शेप दें. चूंकि आईब्रोज पूरे फेस को फ्रेम देती हैं, इसलिए उन की सही शेप होनी बहुत जरूरी है.

– आंखों को डैफिनिशन देने के लिए उन पर हलके रंग का और क्रीज पर डार्क कलर का आईशैडो लगाएं. अगर आप अपनी आंखों को डिफ्यूज इफैक्ट देना चाहती हैं तो आईशैडो के 2-3 शेड्स को मिक्स कर के लगाएं.

– ऊपरी आईलाइन पर काजल न लगाएं. कई बार काजल आइलिड तक फैल कर उसे काला कर देता है. लिक्विड आईलाइनर लगाएं. इसे लगाते समय आंखों के कोनों से शुरू करते हुए ब्रश को क्रीज लाइन तक लाएं. पतले ब्रश का प्रयोग करें ताकि लाइन टेढ़ी बन जाने पर आप उसे सही कर सकें. बाद में इस लाइन को अपनी इच्छानुसार थिक कर सकती हैं.

– काजल का उपयोग आप वाटरलाइन पर कर सकती हैं. इस से आंखों को कलर मिलता है और वे गहरी लगती हैं.

– यदि आप किसी पार्टी में जा रही हैं या अपनी आंखों को और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो मसकारा लगा सकती हैं.

– गालों पर हलके रंग का ब्लशर लगाएं. याद रखें, ब्लश की लाइन दूर से दिखाई नहीं देनी चाहिए. अपने चेहरे से मैचिंग या एक हलके शेड का ब्लश लें. पिंक या न्यूट्रल शेड हो तो और बेहतर. कंटूरिंग ब्रश से जौ लाइन से अंडरचीक्स से होते हुए कानों के पास तक स्ट्रोक दें. थोड़ स्ट्रोक नोज ब्रिज पर भी दें.

– आंखों के नीचे के हिस्से में हाइलाइटर लगाने से पूरा चेहरा चमक उठेगा.

– अब पहले लिप लाइनर से होंठों को शेप दें, फिर अंदर सधे हाथ से लिपस्टिक लगाएं. लिक्विड लिपस्टिक हो तो उस के ज्यादा समय तक टिके रहने की संभावना ज्यादा होती है. लोअर लिप के अंदर की तरफ भी लगाएं वरना होंठों के रंग और लिपस्टिक में फर्क साफ दिखाई देता है.

– आखिर में चेहरे पर मेकअप सैटर का 2-3 बार स्प्रे करें. यह मेकअप की सारी लेयर्स को ब्लैंड कर चेहरे को अच्छी फिनिश देगा और मेकअप ज्यादा देर तक भी टिका रहेगा.

डार्क सर्कल्स और पिगमैंटेशन कैसे छिपाएं

इंडियन स्किन में आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने के साथसाथ होंठों के आसपास पिगमैंटेशन भी अकसर होता है. इसे छिपाने के लिए औरेंज रंग के कंसीलर या करैक्टर का प्रयोग करें. औरेंज रंग इंडियन स्किन टोन के लिए सब से अच्छा रिजल्ट देता है. इसे आंखों के नीचे, होंठों के आसपास और जहां भी पिगमैंटेशन है वहां लगाएं. आंखों के नीचे इसे इनवर्टेड ट्राइऐंग्युलर लगाएं और अच्छी तरह ब्यूटी ब्लैंडर से ब्लैंड करें.

इंडियन स्किन टोन के लिए मेकअप

ध्यान रहे,फाउंडेशन गोरा लगने के लिए नहीं,बल्कि मेकअप को एक बेस देने के लिए लगाया जाता है. गलत शेड का फाउंडेशन न चुनें. अगर आप ने अपने रंग से डार्क फाउंडेशन लिया तो आप का चेहरा केकी लुक देगा और अगर आप ने अपने रंग से लाइट कलर का फाउंडेशन लिया तो आप का चेहरा ऐशी लगेगा.

ये भी पढ़ें- 200 से कम की कीमत के ये 4 लिप बाम, रखेंगे आपके होठों का ख्याल

इंडियन स्किन टोन अकसर सांवली, औयली और फाइनलाइंस लिए होती है. औयली पार्ट्स और फाइनलाइंस पर कंसीलर फ्रीज हो जाता है, इसलिए कौंपैक्ट को अच्छी तरह स्पंज की मदद से लगाएं. डबल चिन छिपाने के लिए अपनी जौलाइन पर ब्लश लगाएं जो आप के चेहरे को कंटूर लुक देगा.

याद रखिए

– उंगलियों की तपिश से ब्यूटी प्रोडक्ट्स अच्छी तरह ब्लैंड हो जाते हैं.

– ब्यूटी ब्लैंडर से चेहरे को जितना थपथपाएंगी उतनी ही न्यूट्रल फिनिश आएगी.

– अपनी स्किन टोन से मैच करता या एक टोन कम फाउंडेशन ही लें.

– कंसीलर चुनते समय अपनी स्किन टोन से 1 या 2 शेड लाइट लें.

– आईब्रोज पैंसिल का कलर भी 1 टोन हलका या फिर मैचिंग होना चाहिए.

5 टिप्स: बदलते मौसम में स्किन का रखें खास ख्याल

बदलते मौसम का स्किन पर बहुत गहरा असर पड़ता है. आपकी स्किन भी क्या धूप के गहरे प्रभाव में आ जाती है या फिर ठंडी हवा से रुखी हो जाती है. आज हम आपको बता रहे हैं कैसे बदलते मौसम में आप अपनी स्किन की देखभाल करें. बदलते मौसम के दौरान ये जरूरी होता है कि स्किन को एक अच्छे क्लीनजर और मॉइस्चराइजर से सुरक्षित किया जाए. आपके शरीर के अन्य हिस्सों के मुकाबले चेहरे की स्किन के टिश्‍यूज ज्यादा नाजुक होते हैं, इसीलिए इन्हें अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है.

आपके चेहरे के लिए सही प्रोडक्‍ट्स के चयन से आप हर मौसम में अच्‍छी स्किन पा सकते हैं. जैसे सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि सर्दियों में स्किन की नमी खोकर यह रूखी हो जाती है. वैसे ही गर्मियों के दिनों में स्किन को तैलीय होने से बचाना चाहिए. बदलते मौसम में स्किन की सुरक्षा के लिए जरूरी बातें..

1. स्किन के हाइड्रेशन का रखें ख्याल

ये बात न भूलें कि आपके शरीर के हर जगह पर स्किन की मोटाई, अलग-अलग होती है, इसलिए इनके उपाय भी अलग-अलग होते हैं. आप ये बात नहीं जानते होंगे कि आपके शरीर में हाथ और पैर कम तेल उत्पन्न करते हैं, इसलिए इन्हें बार-बार मॉइस्चराइज करने की जरूरत पड़ती है. आपको रात में सोते समय मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करना चाहिए. स्किन को मुलायम, लचीला तथा युवा बनाए रखने के लिए मिनरल ऑइल आधारित बॉडी लोशन लगाएं.

ये भी पढ़ें- 200 से कम की कीमत के ये 4 लिप बाम, रखेंगे आपके होठों का ख्याल

2. खरीदने से पहले जानें साबुन के बारे में

साबुन खरीदते समय ध्यान दें कि आप 5 से 5.5 की पीएच वैल्यू के बीच का ही मुलायम साबुन खरीदें. आपको यह बात भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके साबुन में पर्याप्त मात्रा में मिनरल ऑयल या ग्लिसरीन मौजूद हो. यदि बाजार में आपको ऐसा साबुन नहीं मिलता. तो आप नहाने के बाद मिनरल्स ऑयल पर आधारित बॉडी लोशन या मॉइस्चराइज भी लगा सकते हैं.

3. मौइस्चराइज से जुड़ी बातें जानें

मिनरल ऑइल आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अलग-अलग उम्र में शरीर विभिन्न हॉर्मोन्स पैदा करते हैं और एक उम्र के बाद ऐसा होना बंद हो जाता है, जिससे आपकी स्किन रूखी होने लगती है. इसलिए शरीर को नियमित तौर पर मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी होती है.

4. नहाते समय ध्यान रखें ये बात

अपने शरीर में हमेशा नमी बनाए रखने के लिए एक बात यह ध्यान रखें कि नहाने के बाद आप शरीर को पूरी तरह न सुखाकर, इसे हल्के से पोंछ कर एक अच्छी मॉइस्चराइज क्रीम लगाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day: खास दिन के लिए ऐसे करें मेकअप

5. पैर का रखें ख्याल

पैरों को सबसे ज्यादा एक्सफोलिएट करने और मॉइस्चराइज करने की जरूरत होती है. आप ये कर सकते हैं कि एक हिस्सा मिनरल ऑइल के साथ दो हिस्सा ग्लिसरीन लें और इसे लगाकर पूरी रात लगाकर रखें. इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होती है और नर्म एवं मुलायम भी बनेगी. गर्मियों के मौसम में भी पैरों को इसकी जरूरत होती है.

Valentine’s Day: खास दिन के लिए ऐसे करें मेकअप

वैलेंटाइन्स डे के आने से पहले ही शुरू हो जाता है पार्टीस और सेलिब्रेशनस का टाइम , हर युवा अपने वैलेंटाइन को लुभाने और इम्प्रेस करने के लिये सबसे सुन्दर दिखना चाहता है और फैशन से लेकर कपड़ों तक को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता, नये फैशन और ट्रेंडी लुक्स साथ हे परफेक्ट मेकअप और हेयर स्टाइल , खूबसूरत नेल आर्ट , युवा लड़किया हेड टू टो अपनी लुक को लेकर पहले से ही प्लानिंग करना शुरू कर देती हैं। हर सीजन में वैलेंटाइन फैशन और मेकअप की लुक्स भी बदलती हैं और पसंद और प्राथमिकताएं भी, और युवा खुल कर एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, वे ग्लैमरस और सेन्सुयस लगने के साथ ही क्लासी भी दिखना चाहते हैं , पार्टी के थीम के अनुरूप वे फ्री स्पिरीटिड रहते हुए बोहेमियन मेकअप लुक्स के साथभी खूबसूरत एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो इस बारे में बता रही है. Richa Aggarwal, Beauty Expert, Cleopatra.

यह समय सेलिब्रेशन का है औरआप इस समय डांस मस्ती और फन करना चाहते हैं वही valentine पार्टी में आप अपने ग्रुप और फ्रेंड्स सर्कल  में सबसे अलग और सुन्दर दिखना चाहती हैं और इसके लिए नए आइडियाज भी सोचती हैं. तो एक नजर डालते हैं वेलेंटाइन्स डे पर किये जाने वाले  कुछ ख़ास और इंटरेस्टिंग आइडियाज और टिप्स पर जो आपकी वेलेंटाइन्स डे की लुक को और खूबसूरत बना देगी और आपकी पार्टी की स्पिरिट को और बड़ा देगी , ये सभी आइडियाज सेफ टू ट्राय हैं, यानी की की किसी भी पर्सनालिटी को सूट करेंगे.

वेलेंटाइन डे की लुक को इम्प्रेससिव  और सेन्सुयस बनाने  में आई मेकअप का रोल बहुत महत्वपूर्ण रहता है और  आई मेकअप में क्रिएटिविटी करते हुए आप , बोल्ड, सेन्सुयस, स्मोकी या फिर सटल लुक क्रिएट कर सकती हैं. इस ख़ास दिन को आपका आई मेकअप आपको  सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बना सकता है , आप कलरफुल आई लाइनरस , ग्लिटरी आई लाइनर,  आईशैडो, गोल्डन या सिल्वर हाइलाइटर का इस लिबरल इस्तेमाल करते हुए   वेलेंटाइन पार्टी लुक को खूबसूरत और बेहद आकर्षक बना सकते हैं और  डल लुक को ट्रांसफॉर्म  करते हुए इस दिन  का चार्म और बड़ा सकते हैं.  इसके साथ ही आपका हेयर स्टाइल आपकी पर्सनालिटी को और अधिक उभरता है और आपकी लुक को कम्पलीट करता  हैं तो आप किसी भी ट्रेंडी हेयर स्टाइल की खूबसूरती को एन्हेन्स करने के लिए  ग्लिटर स्प्रे , प्लेफुल स्टडीड पिंस , ज्वेल और स्वरोस्की एक्सेसरी ऐड कर के स्टाइलिश तरीके से वेलेंटाइन डीवा  सकती हैं और इंस्पिरेशन बन सकती हैं .

मेकअप में क्रिएटिविटी आपकी लुक और पर्सनालिटी को और अधिक डिफाइन कर सकती है , आप सटल मेकअप कर के भी क्रिएटिविटी ऐड करते हुए सेन्सुयस दिख सकती हैं. आप अपनी लुक के लिए सेलिब्रिटी से इंस्पिरेशन भी ले सकते हैं लेकिन फाइनल लुक करने से पहले उसका खुद पर ट्रायल ज़रूर कर ले.

1. ट्राय करें कलर ब्लॉकिंग

अगर आप नार्मल और रिपीट लुक से अलग हट कर कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो कलर ब्लॉकिंग मेकअप ज़रूर ट्राई करें, कॉन्ट्रास्टिंग, सॉलिड कलर्स और मिक्स एंड मैच करते हुए आप यह मेकअप कर सकते हैं. इस लुक में आप खुल कर क्रिएटिविटी कर सकती हैं और बोल्ड कलर्स को आई मेकअप में  इस्तेमाल कर सकते हैं, आप मल्टी शेड्स को लोअर और अपर आई लैशेस पर  अलग अलग अप्लाई कर खूबसूरत कॉम्बिनेशंस को ब्रो हाइलाइटर के साथ उभार सकते हैं , ठंडे मौसम में क्रीम बेस्ड आयी शैडो का ही इस्तेमाल करें, इन शेड्स के साथ आप कॉपर और गोल्ड  पिग्मेंट के इस्तेमाल से और भी आकर्षक बना सकते हैं. आई शैडो अप्लाई करने के बाद आप लोअर लैश लाइन और  वाटर लाइन पर वाइट या फिर ब्लैक काजल अप्लाई करें और वॉल्यूम मस्कारा का इस्तेमाल कर के पलकों को थिकनेस और वॉल्यूम दें, . नकली आईलैशेस के इस्तेमाल की जगह आप इंटेंस वॉल्यूम मस्कारा का इस्तेमाल करें.

2. आई लाइनर में दो शेड्स 

अपनी ड्रेस के शेड्स से मैच करते हुए आप दो कलर्स के आई लाईनर्स अप्लाई करें , आखों के ऊपर गहरे रंग का शैडो लगाये और इस लुक के लिए लिक्विड लाइनर अप्लाई करें, और लोअर लैश लाइन  पर लाइट कलर का इस्तेमाल करें, वाटर लाइन पर आप ब्लैक या वाइट  लाइनर का इस्तेमाल करें इससे आंखे बड़ी और फ्रेश दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: इन प्रौडक्टस से बनाएं खूबसूरत हेयरस्टाइल

3. POPPY COLORS

लेट योर लुक पॉप आउट-

इस लुक में आप सबसे अलग और वाइब्रेंट दिखेंगी और पार्टी की चमक दमक और लाइट में यह लुक आपकी आखों और लिप्स की आभा को और अधिक निखारेगी.  आई और लिप मेकअप को बोल्ड और ब्राइट लुक देने के लिए आप पॉपी कलर्स अप्लाई करें , हॉट पिंक, ब्राइट ऑरेंज, वाइब्रेंट येलो आदि, ये शेड्स केवल दिन में नहीं बल्कि रात के मेकअप के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं और ग्लैमरस दिख सकती हैं. आप आई मेकअप को रेनबो शेड्स में  कर सकती हैं इससे आपकी आंखे बड़ी और वाइब्रेंट दिखेंगी.

4. ट्राय करे बुशी और ब्लीचेड आयी ब्रो लुक

इस सीजन में इस बार आपको बहुत अधिक देखने को मिलेगा खासकर वाइल्ड और जिप्सी  पार्टी होप्पेर्स की यह पहली पसंद बनेगा.  खूब चलन में रहेगा और आपके पार्टी स्पिरिट को एनहान्स करेगा.

बुशी और ब्लीचड या फिर थिक आई ब्रोस, ग्लिटरी आई लैशेस , क्रिस्प कैट आई  लुक , फ्लटरी लैशेस से आप अपनी  आँखों की ख़ूबसूरती उभार कर आप पार्टी लुक को ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं, आँखों की इस क्रिएटिव अपीयरन्स के साथ आप फेस पर  मिनिमम बेस का इस्तेमाल करते हुए बैलेंस स्ट्राइक कर सकती हैं.

हैवी स्टेटमेंट  आई मेकअप के साथ इन सर्दियों में टोन ऑन टोन , पोस्ट फेशिअल बेबी फेस लुक सर्दियों में फ्रेश पोस्ट फेशियल लुक आपको काफी पसंद आएगी और कई रनवे लुक्स के चार्म को बढ़ाएगी और  ट्रेंड में रहेगी.  साल 2020 अप्रैल तक इन लुकस को आप अप्लाई कर सकती हैं.  इस मेकअप को अचीव  करने के लिए आपको वाटरप्रूफ lenthening मस्कारा , कलर आई लाइनर , लॉन्ग वियर मस्कारा ,  और शिमरॉय आईलाइनर में इन्वेस्ट कर सकती हैं.

5. मेटेलिक स्मोकी आईशैडो look

ब्लू, ओपेक , ग्रीन , seagreen और ब्राउन के शेड्स में आई मेकअप बहुत सुन्दर लगती है और यह ट्रेंड winter पार्टीज  में प्रचलन में रहेगा, इस लुक से आपकी आंखे सेन्सुयस लगेंगी और सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन दिखेंगी , आप अपनी प्रेफरन्स के अनुरूप कलर का चयन करते हुए  इवनिंग या नाईट मेकअप के लिए सिल्वर और गोल्डन पिग्मेंट के साथ ब्लेंड करते हुए इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं, आईलिड्स पर प्राइमर लगाते हुए आई ब्रो तक के एरिया को इवन करें और smudging और ब्लेंडिंग technique से ब्रश  का इस्तेमाल करते हुए आई शैडो के साथ ब्लेंड करें , आँखों के आउटर कार्नर तक ब्लेंडिंग करें , अपर और लोअर लाइन पर ब्लैक eyeliner लगाएं, eyelashes को कर्ल करे और मस्कारा लगाएं.

6. FACE & LIPS

इस लुक में आप फेस मेकअप को लाइट और न्यूट्रल रखते हुए मिनिमलिस्ट इस मोर को फॉलो करें , आप शीयर बेस का इस्तेमाल करते हुए फेस लुक bare रख सकते हैं, लिप्स पर कंसीलर लगाते हुए आप पैस्टल्स शेड्स से लिप ग्लॉस का चयन और इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके फेस पर स्कार्स आदी नहीं हैं तो आप फाउंडेशन को स्किप करते हुए बी बी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं और चीक्स पर ब्लश ऑन अप्लाई करते हुए नेचुरल फ्लश लुक क्रिएट कर सकती हैं .

7. Defined crease smockey eye look

पार्टी, नाईट आउट , इंगेजमेंट , मेहंदी , कॉकटेल जैसे अवसरों के लिए आप डिफाइंड क्रीज़ स्मोकी ऑय लुक क्रिएट करे ये ना केवल ट्रेंड में है बल्कि आपकी आँखों को डिफाइंड शेप देते हुए आँखों को डेप्थ देती है, इस लुक से आप ड्रामेटिक ख़ूबसूरती क्रिएट कर सकती है और फीचर्स को एनहान्स कर सकती हैं , इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप ब्लैक आई लाइनर पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपर lashline पर क्रीज़ क्रिएट करते हुए आउटर कार्नर तक आई शैडो ब्लेंडिंग कर सकती हैं , शैडो को आप ब्राउन, कॉपर या फिर सिल्वर शेड्स में अप्लाई करते हुए ब्लेंड करें और इनर कॉर्नर्स को हाईलाइट करें , आप न्यूड shade से भी आईशैडो ब्लेंडिंग कर सकती हैं , लोअर LASHLINE को ब्लैक .या वाइट आईलाइनर से बड़ा दिखा सकती हैं , और मस्कारा लगा कर लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.

8. Face & lips

फेस और लिप को आप  शीयर और रेडियन्स बूस्टिंग फाउंडेशन और बी बी क्रीम के इस्तेमाल से बैलेंस कर सकती हैं, सॉफ्ट ब्लश से आप चेहरे की कंटूरिंग कर सकती है. लिप्स पर आप वाइब्रेंट शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

9. Simple Kohl-Lined Smokey Eye

यह  लुक बहुत से बॉलीवुड स्टार्स जैसे करीना कपूर, कटरीना कैफ काफी प्रयोग करते हैं , और यह बहुत प्रचलन में है , इस लुक में आई मेकअप हैवी स्मोकी ना होकर सटल और सॉफ्ट स्मोकी है और आप इस लुक को day time में भी अप्लाई कर सकते है और साथ ही अपने ऑफिस के लिए भी कर सकती हैं जो आपको खूबसूरत और एलिगेंट दिखाएगी , आप प्राइमर लगाते हुए शुरुआत करे , और सॉफ्ट ग्रे या सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो लगाएं , लोअर LASHLINE पर भी आईशैडो फ्लैट ब्रश से लगाएं , ब्राउन पेंसिल से आप लोअर और upper lash line को डिफाइन करे, लाइन को smudge करते हुए सॉफ्ट स्मोकी लुक create करें. क्रीज़ एरिया को डिफाइन करे और मस्कारा लगाएं , विंटर्स में स्मोकी आइस बेहद खूबसूरत लगती हैं , आप इस लुक को मिनिमम बेस, कंटूरिंग विथ ब्लश ओन , और लिप्स पर शीयर या मैट लिपस्टिक शेड्स लाए सकते हैं, आप इस मेकअप में बोल्ड लिपस्टिक कलर्स भी अप्लाई कर सकते हैं. इस लुक को अगर आप बोल्ड और सेन्सुयस करना चाहती हैं तो कलरफुल ग्लिटरी आई लाइनर को लंबा खींच कर आँखों के बाहर कोनो तक लगाएं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले न करें ये 7 गलतियां, नहीं तो हो सकते हैं मुंहासे

ये लुक आपके फेस को तुरंत ग्लैम अप करते हुए ब्राइट कर देगी , यह लुक बेहद एलिगेंट लगती है और आप किसी भी ऑउटफिट चाहे वो वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल के साथ कैर्री कर सकते हैं.   सिंपल और सटल होते हुए यह लुक बेहद ग्लामरौस लगती है और यह लुक विंटर्स में ट्रेंड में होगी.  आप nude शिम्मर आई शैडो का इस्तेमाल करते हुए क्रीज़ को डिफाइन करें और अपर और लोअर lashline पर eyeliner smudge करें.

10. लिप्स & face

इस लुक्स के साथ आप लिप्स को स्किन टोन के shade में लिपस्टिक लगाते हुए लाइटवेट फाउंडेशन फेस पर लगा सकते हैं.

11. विंगड आई लुक इन Gold and copper

इस लुक में आप winged shaped eyeliner थिन या थिक शेप में लगा सकते हैं और क्रिएटिविटी ऐड करते हुए यह मेकअप कर सकते हैं , आप eyeliner से लॉन्ग, थिक और थिन  लुक क्रिएट कर सकते हैं, आप ग्लिटरी eyeliner , कलर पेंसिल या ब्लैक और ब्राउन आई लाइनर की मदद से विंगड शेप बना सकते हैं , इसके साथ ही फेस्टिव ग्लो ऐड करने के लिए शिमरी गोल्ड और कॉपर eyeshadow लगाते हुए आँखों को डिफाइन कर सकते हैं , आप बोल्ड शैडो का इस्तेमाल freely कर सकते हैं , और इस अपीयरेंस को रेड कारपेट, डिस्को लुक, के लिए भी कैर्री कर सकते हैं.  फेस और लिप्स के लिए इस लुक के साथ ब्रोंज़र ज़रूर लगाएं और देव्य ग्लो फेस पर ऐड करे, रेगुलर ब्लश को आप ब्रोंज़र से रेप्लस कर सकते हैं और हाइलाइटर से कंटूरिंग कर सकती हैं , इसके साथ लिप शादी बेहद सॉफ्ट और लाइट.  यह अपीयरेंस बेहद इंडियन , क्लासिक लगती है और आँखों की ब्यूटी को ख़ूबसूरती से निखार सकती है, यह लुक आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न वियर के साथ कैर्री कर सकते हैं, इसमे आप eyelash एक्सटेंशन को हैवी मस्कारा लगा कर रेप्लस कर सकते हैं,  आप मुलतिलाएर मस्कारा लगा सकते हैं जो सीजन में काफी ट्रेंड में दिखेगा.

12. lips & face

लिप्स पर ब्राइट लिपस्टिक के शेड्स जैसे की फुशिआ, ब्लड रेड , डीप ऑरेंज , बोल्ड पिंक शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं , यह बेहद बोल्ड लुक है और नई ईयर ईव  के लिए बेहद अनुरूप है.

Valentine trends from Richa Aggarwal, Beauty Expert, Cleopatra.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: प्यार के इन खास दिनों में दिखें खिली-खिली

Valentine’s Special: इन प्रौडक्टस से बनाएं खूबसूरत हेयरस्टाइल

एक कंप्लीट लुक के लिए आप का हेयरस्टाइल आकर्षक होना चाहिए और साथ ही वह लंबे समय तक मैंटेन भी रहे. मगर हेयरस्टाइल ज्यादा देर न टिक कर मैसी हो जाता है. इस सिचुएशन से बचने के लिए हेयर स्प्रे, हेयर जैल और हेयर मूस का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये हेयर प्रोडक्ट्स लुक को लंबे समय तक एक जैसा बनाए रखते हैं.

1. स्प्रे

हेयर स्प्रे एक प्रकार का स्टाइलिंग प्रोडक्ट है, जो बालों को एक जगह स्टिक कर के रखता है यानी अगर आप कोईर् खास तरह का हेयरस्टाइल अपना रही हैं तो हेयर स्प्रे की मदद से इसे काफी समय तक वैसे का वैसा रख सकती हैं. हेयर स्प्रे छोटेछोटे बाल जो उभरे हुए दिखाई देने के कारण लुक को खराब करने का काम करते हैं, को अपनी जगह टिका कर हेयरस्टाइल को परफैक्ट बनाता है. जहां लो होल्ड स्प्रे स्ट्रेट हेयरस्टाइल पर अच्छा वर्क करता है वहीं मीडियम होल्ड स्प्रे वे हेयरस्टाइल्स, जिन में हाफ ऊपर और हाफ नीचे स्टाइल बना होता है उन पर और वैडिंग वगैरह में बनाए जाने वाले हेयरस्टाइल में स्ट्रौंग स्प्रे अच्छा रिजल्ट देता है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले न करें ये 7 गलतियां, नहीं तो हो सकते हैं मुंहासे

वेवी, ड्राई और शौर्ट लैंथ हेयर में जब भी कोई स्टाइल कैरी किया जाता है, तो उस के तुरंत बाद हेयर स्प्रे उपयोग में लाया जाता है. इस से स्टाइल सैट रहता है. बालों को प्राकृतिक लुक व चमक देने के लिए ब्लो ड्राई के बाद हेयरब्रश पर हेयर स्प्रे डाल कर बालों में जड़ों से ले कर सिरे तक ब्रश किया जाता है.

अकसर बालों का जूड़ा बनाने के लिए बौबी पिंस की जगह कस कर स्पिन पिंस बांधी जाती है. या एक ही जगह बालों को जमा कर रखने के लिए बालों के वेवी किनारों को नीचे रख कर बौबी पिंस का प्रयोग किया जाता है. पिंस पर स्प्रे का प्रयोग कर के उन्हें ज्यादा देर के लिए बालों पर लगाए रख सकती हैं.

अगर आप ने स्ट्रेट हेयर पर कर्ल स्टाइल किया है, तो वह लंबे समय तक टिका नहीं रहता है. ऐसे में बालों को कर्ल, रोल करने के बाद उन पर हेयर स्प्रे किया जाता है. इस से कर्ल सिक्योर हो जाते हैं. अगर कर्ली हेयर रूखे व बेजान से लगते हैं, तो उन्हें शाइनी बनाने के लिए उन पर ग्लिसरीनयुक्त हेयर स्प्रे भी लगाया जाता है. इस स्प्रे को घर पर भी बनाया जा सकता है. इस के लिए समान मात्रा में पानी और ग्लिसरीन मिला लें. फिर इसे अच्छी तरह शेक कर के इस में कुछ बूंदें हेयर औयल की डाल दें. इस ग्लिसरीन के स्प्रे को गीले बालों पर छिड़का जाता है. स्प्रे का यूज हेयरस्टाइल बनाने से पहले या बाद में दोनों तरह से किया जा सकता है.

आप अपने पतले और हलके बालों को बाउंसी लुक देने के लिए भी हेयर स्प्रे का यूज कर सकती हैं. इस से बालों का वौल्यूम बढ़ता है. उन की जड़ों व अंदर की तरफ हेयर स्प्रे करने से वे और भी खूबसूरत व घने दिखते हैं.

2. जैल

आजकल कोईर् भी महिला हमेशा एकजैसा लुक रखना पसंद नहीं करती है. इसी कारण हेयर जैल का क्रेज बढ़ा है. इस का यूज आप जैसा स्टाइल चाहती हैं उस स्टाइल को लौंग टाइम तक स्टे रखने के लिए किया जाता है और यह डिपैंड करता है जैल की क्वालिटी पर कि उस में मीडियम होल्ड करने की क्षमता है या फिर स्ट्रौंग होल्ड करने की. अगर आप हेयर जैल का अच्छा रिजल्ट चाहती हैं, तो सब से पहले बालों को टौवेल से अच्छी तरह सुखाने के बाद दोनों हाथों में जैल ले कर बालों में अप्लाई करें. जैल को स्कैल्प पर न लगाएं, क्योंकि इस से जड़ें कमजोर होती हैं और ड्राईनैस की समस्या भी पैदा होती है. जैल छोटे बालों के लिए बैस्ट होता है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: प्यार के इन खास दिनों में दिखें खिली-खिली

3. मूस

हेयर मूस हेयरस्टाइल को हलके से होल्ड करता है, जिस से बाल बिलकुल नैचुरल लुक देते हैं. मूस एक प्रकार से शेविंग क्रीम के  झाग जैसा दिखने और हेयर सैटिंग में इस्तेमाल होने वाला पदार्थ होता है. इसे बालों में अच्छी तरह लगाने के लिए इस की थोड़ी मात्रा को कंघी रख कर पूरे बालों में लगा दें. बालों पर लगने के बाद यह पानी जैसा दिखाई देने लगता है.

-भारती तनेजा

डाइरैक्टर औफ ऐल्पस ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें