Valentine’s Special: फेस पर लाएं चौकलेटी निखार

इस समय वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है. वैलेंटाइन्स वीक का मतलब की यह पूरा हफ्ता प्यार के रंगो से सराबोर रहने वाला है. तो क्यों ना इस वीक का जश्न थोड़ा सज सवर कर मनाया जाए? 14 फरवरी आने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. पूरे साल लव बर्ड्स को इस वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है और ऐसे मौके पर भला कौन लड़की सजने-संवरने का मौका छोड़ना चाहेगी.

वैसे भी आज प्यार में मिठास घोलने का दिन यानी चौकलेट डे है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें अपनाकर आप चौकलेट डे पर चौकलेटी लुक पाकर अपने पार्टनर के लिए कर सकती हैं कुछ खास…

1. चौकलेटी ग्लो

चौकलेटी ग्लो पाने के लिए आप चौकलेट फेशियल करवा सकती हैं. चौकलेट एक शक्तिशाली एंटीआकिसडेंट है जिसे ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में लंबे समय से प्रयोग किया जाता रहा है. चौकलेट के अंदर मौजूद फ्लेवोनाइड स्किन को सनबर्न और धूल-मिट्टी से बचाता है. ये फ्लेवोनाइड और एंटी औक्सीडेंट्स स्किन को टाइट रखने में मदद करता है साथ ही यह हमारे चेहरे को चौकलेटी द्लो भी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: जैसी स्किन वैसा मौइस्चराइजर

2. चौकलेट जैसी स्मूद स्किन

चौकलेट जैसी स्मूद स्किन पाने के लिए आप चौकलेट वैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपकी स्किन पर चौकलेट जैसी स्मूथनेस देगा. चौकलेट वैक्स के अंदर शामिल बादाम का तेल व अन्य पोषक तत्वों से स्किन को पोषण मिलता है. यह आपकी स्किन से डेड सिकन को हटाकर स्किन में नई जान ला देता है. इसके अलावा इसमें मौजूद कोको स्किन को नमी देता है जिससे स्किन मुलायम हो जाती है.

3. महक भी हो चौकलेटी

सिर्फ स्किन ही नहीं अपने शरीर को भी चौकलेटी महक दें. ऐसा करने के लिए आप चौकलेट बटर का इस्तेमाल कीजिए. चौकलेट के अंदर स्किन सूदिंग तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को आराम पहुंचाते हैं. इसके साथ ही इसका अरोमा बहुत ही आकर्षक होता है जो आपको विशेष आनंद की अनुभूति करवाता है. इसलिए आप चाहे तो चौकलेट बौडी स्पा भी करा सकती हैं. यह आपकी बौडी को चौकलेटी महक देने के साथ ही साथ सुन्दर व आकर्षक बनाता है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स : सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाएं बेदाग स्किन

VIDEO : सर्दी के मौसम में ऐसे बनाएं जायकेदार पनीर तवा मसाला…नीचे देखिए ये वीडियो

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

Beauty Tips: इस Valentine’s Day पर ट्राय करें ये 3 LOOKS और दिखें सबसे अलग

कल से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. अगर आपके दिमाग में भी चल रहा है कि इसे कैसे स्पेशल बनाएं और कैसा मेकअप हो तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स.  एक परफेक्ट आउटफिट के साथ सबसे ज़रूरी होती है, परफेक्ट मेकअप  लुक. जो आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा सकें.

1. इन्टेन्स आई मेकअप:

आँखों को  खूबसूरत दिखाने के लिए जरूरी  है, प्रोपर आई मेकअप  की.  यह मेकअप थोड़ा लाउड ही किया जाता है अगर आपकी स्किन टोन डस्की है तो इस तरह का मेकअप आप पर बेहद खिलेगा.  आप अपने मेकअप को अगर लाउड रख रही है तो लिपस्टिक थोड़ी लाइट शेड की इस्तेमाल करें, जैसे लाइट ब्राउन और न्यूड कलर आदि.

2. रेडियंट लुक

इस लुक में बेहद जरूरी  है आपका स्किन टोन.  इस तरह का मेकअप लेट नाईट डेट के लिए परफेक्ट है. इसमें आप अपने चीक्स और आई ब्रोस़ को हाईलाइट रखें.साथ में नेचुरल कलर का आईशैडो इस्तेमाल करें .रेडियंट लुक में हमेशा ग्लॉसी लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: जैसी स्किन वैसा मौइस्चराइजर

3. रोमांटिक मेकअप

अगर आप इस खास मौके  को और खास बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको चाहिए ग्लैमरस लुक . इस तरह का मेकअप करने के लिए अब मस्कारा का इस्तेमाल  करें. इससे आपकी आँखे बड़ी दिखेगी, चीक्स को हाईलाइट करने के लिए आप लाइट पिंक हाइलाइटर का इस्तेमाल ज़रूर करे . अंत  में एक डार्क कलर की लिपस्टिक लगाकर आप अपना मेकअप पूरा करे.  डार्क कलर में आप डार्क ब्राउन, मैजेंटा, मेहरून आदि शेड का इस्तेमाल करें.

4. सलिट्री लुक

इस लुक में हम किसी भी पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल नहीं करते, इसमें हमेशा लिक्विड आईलाइनर  का ही इस्तेमाल किया जाता है. इस लुक में आपकी आँखे एक्सप्रेसिव दिखेंगी. क्योंकि इस तरह के मेकअप में  इसमें स्मोकी आइज़ और  स्किन टोन को ज्यादा अहमियत देनी चाहिए . ऑयशैडो में आप चाहे तो शिमरी बेस यूज़ कर सकतीं हैं. लिपस्टिक में आप बेरी कलर की लिप शेड का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स : सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाएं बेदाग स्किन

Valentine’s Special: जैसी स्किन वैसा मौइस्चराइजर

वेलेंटाइन वीक (Valentine week) में अगर आप खूबसूरत स्किन पाना चाहती हैं तो स्किन को मौइस्चराइज रखना जरूरी है.

विंटर सीजन में स्किन रूखी होने लगती है. उस की चमक गायब हो जाती है. कई बार इस कारण स्किन में खिंचाव भी होने लगता है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि स्किन के हिसाब से मौइस्चराइजर का प्रयोग करें. जिया आहूजा मेकअप स्टूडियो ऐंड सैलून की ब्यूटी और स्किन ऐक्सपर्ट जिया आहूजा कहती हैं कि स्किन अलगअलग तरह की होती है. ऐसे में जरूरी होता है कि स्किन केयर के लिए जो मौइस्चराइजर प्रयोग किया जा रहा हो वह स्किन के मुताबिक हो.

औयली स्किन

औयली स्किन ज्यादा सैंसिटिव होती है. इसलिए इस स्किन के लिए वाटर बेस्ड या जैल बेस्ड मौइस्चराइजर का ही प्रयोग करना चाहिए.

नौर्मल स्किन

नौर्मल स्किन बहुत ही क्लीन और क्लीयर टैक्स्चर वाली होती है. इस की खास बात यह होती है कि इस की ज्यादा केयर करने की भी जरूरत नहीं होती है. नौर्मल स्किन के लिए मौइस्चराइजर न ज्यादा औयली हो और न ही पूरी तरह से जैल बेस्ड. इस टाइप की स्किन पर नौर्मल स्किन लोशन भी अच्छी तरह काम करता है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स : सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाएं बेदाग स्किन

ड्राई स्किन

इसे सब से अधिक केयर की जरूरत होती है. ड्राई स्किन में पहले से ही मौइस्चर की कमी होती है, जिस की वजह से यह स्किन बहुत स्ट्रैच भी करती है. अगर इस स्किन की प्रौपर केयर न की जाए तो इस में क्रैक्स भी पड़ने लगते हैं.

ड्राई स्किन में रिंकल्स भी जल्दी पड़ते हैं. इस के लिए औयल बेस्ड मौइस्चराइजर परफैक्ट रहता है, क्योंकि यह उतना ही मौइस्चर प्रोवाइड करता है, जितनी ड्राई स्किन को जरूरत होती है. अगर स्किन ज्यादा ड्राई हो तो नियमित मौइस्चराइजर का प्रयोग करें.

तरह-तरह से स्किन केयर

स्किन केयर के लिए अब तरहतरह के उपाय भी करने होते हैं, जैसेकि ट्रैवल के समय सब से ज्यादा स्किन केयर की जरूरत होती है, क्योंकि उस समय धूल और धूप स्किन को सब से ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. इस समय के लिए वाटर बेस्ड मौइस्चराइजर की जरूरत होती है. इस में विटामिंस और फ्रैगरैंस भी होती है. अगर स्किन में किसी तरह की परेशानी है जैसे रिंकल्स, डार्क स्पौट्स, डलनैस तो मौइस्चराइजर की जगह सीरम काफी लाभकारी होता है.

स्किन की केयर में स्किन औयल्स का भी प्रयोग अच्छा होता है. ये भी स्किन की बहुत सी समस्याओं को दूर करते हैं. इन औयल्स की खासीयत यह होती है कि इन्हें किसी भी स्किन पर यूज किया जा सकता है. ये पूरी तरह नैचुरल होते हैं और सैंसिटिव से ले कर एजिंग स्किन तक के लिए फायदेमंद होते हैं.

स्किन केयर में अगर स्किन टाइप के अनुसार मौइस्चराइजर या मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग नहीं किया जाता है तो यह स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए सही स्किन केयर रूटीन और सही प्रोडक्ट्स का चुनाव जरूरी होता है. स्किन को साफ और मौइस्चराइज करने के लिए शहद का प्रयोग सब से बढि़या होता है. इस से स्किन में चमक आती है और वह साफ दिखती है.

अच्छी डाइट से हैल्दी स्किन

जिया आहूजा कहती हैं कि स्किन केयर के लिए अच्छी डाइट भी बहुत जरूरी होती है. इस के लिए डाइट में विटामिन सी को शामिल करें. बदलता मौसम स्किन को ड्राई कर देता है. स्किन पर मौइस्चराइजर का प्रयोग करने से स्किन जलवायु के अनुरूप खुद को ढालने में सफल हो जाती है. बदलते मौसम में जरूरी है कि स्किन को अच्छे क्लींजर और मौइस्चराइजर से सुरक्षित करें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: मिनटों में पाएं क्लीयर और स्मूद स्किन

शरीर के अन्य हिस्सों के मुकाबले चेहरे की स्किन ज्यादा नाजुक होती है, इसलिए इस की ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. विटामिन सी में ऐंटीऔक्सीडैंट होता है, जो स्किन को  झांइयों से बचाता है. विटामिन सी के लिए आप औरेंज, नीबू का रस, स्ट्राबेरी या ब्लूबेरी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इन्हें मिला कर अच्छा नैचुरल फेस पैक तैयार कर सकती हैं.

बदलते मौसम में स्किन को नमी देने के लिए ब्लैक टी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस में इनफ्लैमेटरी गुण होते हैं. यह ऐंटीऔक्सीडैंट होती है. इस के साथ ही इस में सोडियम, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा काफी कम होती है. इस के अलावा यह शरीर को हाइड्रेट करती है और स्किन को मौइस्चराइज कर बेहतर बनाती है.

स्किन की देखभाल में संतुलित डाइट भी बेहद जरूरी होती है. डाइट में प्रोटीन शामिल करें. डाइट में ताजे फलों को शामिल करने से स्किन में चमक आती है.

Valentine’s Special: मिनटों में पाएं क्लीयर और स्मूद स्किन

लेखक -पारुल

वैलेंटाइन डे, जिसे ले कर हर कोई उत्साहित रहता है खासकर लड़कियां व महिलाएं. इस समय मौसम भी इतना सुहावना होता है कि मिलने का मजा ही कुछ और होता है. हर लड़की इस दिन खुद को फैशनेबल दिखाना चाहती है ताकि छा जाए, जिस के लिए वह एक से बढ़ कर एक स्टाइलिश कपड़े पहनती है, साथ ही स्किन को फ्लालैस लुक देने के लिए एक से बढ़ कर एक उपाय करती हैं.

इतना ही नहीं पैरों व हाथों के अनचाहे बालों को हटाने के लिए घंटों पार्लर में बैठ कर समय व पैसे भी खर्च करने में पीछे नहीं रहती. लेकिन अब इस के लिए आप को पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि फेम फेयरनेस नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम, आप को घर बैठे मिनटों में अनचाहे बालों से छुटकारा दिला कर आप को सौफ्ट व क्लीयर स्किन देगी.

1. घर पर पार्लर जैसा निखार

महिलाएं खुद की स्किन के साथ किसी भी तरह का सम झौता करना पसंद नहीं करतीं. वे हरदम चमकतीदमकती स्किन पाना चाहती हैं, फिर चाहे कोई भी मौसम क्यों न हो. ऐसे में उन्हें हेयर रिमूवल क्रीम से घर पर पार्लर जैसा निखार मिल जाएगा और लंबे समय तक अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा भी मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: जानें क्या है महिलाओं के अच्छे बाल और स्किन के लिए पोषण की जरुरतें

2. क्यों है खास

फेम फेयरनेस नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम बाकी क्रीमों से काफी अलग है. यह त्वचा से अनचाहे बालों को हटाती है वह भी सिर्फ 3-6 मिनटों (क्लीनिकल स्टडी के अनुसार) में. यह डर्मैटोलौजिकली और क्लीनिकली टेस्टेड है.

3. इस्तेमाल में आसान

जब भी हम पार्लर में जा कर वैक्सिंग करवाते हैं या फिर रेजर से हेयर रिमूव करते हैं तो कभी ज्यादा गरम वैक्स लगाने के कारण स्किन जल जाती है या फिर सैंसिटिव स्किन होने के कारण स्किन कट व उस पर रैशेज पड़ जाते हैं.

4. खुद के मुताबिक लगाने की छूट

आप हेयर रिमूवल क्रीम को अपनी स्किन पर मनमुताबिक लगा सकती हैं, क्योंकि अगर लगाने पर आप को स्किन पर जरा भी जलन महसूस होगी तो आप के पास तुरंत हटाने का औप्शन होता है. लेकिन पार्लर वाले कई बार अपने क्लाइंट्स की बातों को इग्नोर कर देते हैं और बाद में स्किन पर रैशेज पड़ने पर सैंसिटिव स्किन होने की बात कह कर छुटकारा पा लेते हैं.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

किन इन्ग्रीडिऐंट्स से मिल कर बना यह लीकोराइस से एनरिच्ड है जो अपने फेयरनेस गुणों के लिए जाना जाता है. इस में ऐवोकाडो ऑयल भी है जो विटामिन ए, डी और ई का अच्छा स्रोत है, जोकि स्किन को मौइस्चराइज करने के साथसाथ उसे पोषण भी देने के लिए जाना जाता है. खास बात यह है कि यह हर स्किन टाइप को ध्यान में रख कर बनाया गया है.

5. अप्लाई करने में ईजी

क्रीम को अप्लाई करने के लिए आप स्पैचुला की मदद लें, जो आप को क्रीम के साथ ही मिलेगा. फिर क्रीम को बालों की सिधाई की ओर से अप्लाई करें. फिर क्रीम को स्किन पर 3-6 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर हलके हाथों से स्पैचुला की मदद से बालों की ग्रोथ की उलटी दिशा में हटाएं. इस के बाद गीले कपड़े से स्किन को क्लीन कर पाएं ग्लोइंग व क्लीयर स्किन.

Valentine’s Special: जानें क्या है महिलाओं के अच्छे बाल और स्किन के लिए पोषण की जरुरतें

स्वस्थ शरीर और बेहतर जीवनशैली के लिए सही पोषण जरुरी है. आप का पूरा व्यक्तित्व खासकर आप की स्किन, बाल और नाखून आप के स्वास्थ्य का आईना कहे जाते हैं. सही पोषण आप को आकर्षक और सेहतमंद दिखाने में मददगार है. इस सन्दर्भ में स्पर्श हॉस्पिटल की न्यूट्रीशनिस्ट आनंधी अय्यर से जानते हैं पोषण से जुड़ी आवश्यक जानकारी ;

स्किन:

स्किन शरीर का सब से बड़ा अवयव है. यह रोगाणुओं और संक्रमण से हमारे शरीर की रक्षा करता है. स्वस्थ चमकती स्किन अच्छी सेहत का संकेतक है. स्किनकेयर इंडस्ट्री में एंटीएजिंग क्रीम एक फलनेफूलने वाली इंडस्ट्री है. लेकिन एक अनिवार्य सच्चाई यह है कि हम जो कुछ शरीर के अंदर लेते हैं उसी के अनुरुप हमारा शरीर बाहर से चमकता है.

स्किन कम उम्र की लगे इस के लिए क्या खाना चाहिए?

स्वस्थ भोजन लेना महत्वपूर्ण है और हमें एंटी-ऑक्सिडेंट्स , फलों और सब्ज़ियों से भरपूर खाद्यपदार्थों को अपने आहार में शामिल करना चाहिए. प्रतिदिन सब्ज़ियों की कम से कम 5 सर्विंग्ज़ और फलों के 2 सर्विंग्ज़ बेहद ज़रुरी है.

किस तरह का आहार स्किन की सेहत सुधारता है?

लायकोपेन, ल्यूटिन, बीटा कैरोटीन और विटामिन सी टोमैटो में प्रचूर मात्रा में उपलब्ध होते हैं जो एक स्वस्थ शरीर के रखरखाव में सहायक होते हैं. इसे ऑलिव ऑइल जैसे वसा(चर्बी) के स्त्रोत के साथ मिलाने से इस के शरीर में समावेशित किए जाने में मदद मिलती है. ब्रोकली में विटामिन ए, विटामिन सी और ल्यूटिन होता है जो शरीर को ऑक्सिडेटिव क्षति से बचाने में मदद करता है. इस में सल्फोराफेन भी मौजूद होता है जो सूरज से होनेवाली क्षति के खिलाफ शक्तिशाली एंटी-ऑक्सिडेंट है.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

लाल और पीली शिमला मिर्च में एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं और बीटा कैरोटीन के ये स्त्रोत हैं जो स्किन की रक्षा करने में सहायक होते हैं. इस के साथ ही ये विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है जो रुखेपन और झुर्रियों से स्किन का बचाव करता है.

गाजर, शकरकंद, संतरा और पालक में पाया जानेवाला बीटा कैरोटीन प्राकृतिक धूप अवरोधक का काम करता है.

क्या स्वस्थ फैट (वसा) स्किन के लिए अच्छा है?

वसा के कम मात्रा में सेवन से स्किन रुखी और झुर्रीदार हो जाती है. हमें अपने आहार में अखरोट जैसे नट्स, अलसी के बीज, एवोकैडो, सूरजमुखी फूलों के बीज और वसायुक्त मछलियां जैसे सैल्मन, मैकरेल (बांगड़ा) और हेरिंग से मोनो-अनसैचुरेटेड और पॉली-अनसैचुरेटेड फैट (वसा) शामिल करना चाहिए .

क्या चॉकलेट खाना  स्किन के लिए अच्छा है?

डार्क चॉकलेट का एक टुकड़ा खाने से आप की स्किन पर ज़बरदस्त असर पड़ता है क्यों कि इस में मौजूद कोकोआ एंटी-ऑक्सिडेंट्स का एक स्त्रोत है और अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन (पराबैंगनी विकिरण) से रक्षा करता है.

क्या अंड़ों से मुंहासे आते हैं?

अंडे प्रोटिन, विटामिन ए, ई, सेलेनियम और ज़िंक का स्त्रोत हैं. किसी भी अन्य खाने की तरह यदि इस का सेवन ज़रुरत से ज़्यादा किया जाए तो इस से समस्या आ सकती है. एक अंडे में 54 एमजी पोटैशियम होता है जो आप के चेहरे को साफ रख सकता है.

बाल :

बालों का विकास लोगों के लिए अलगअलग होता है और इस की औसत वृद्धि करीब 1.5 इंच प्रति महीना होती है.

स्वस्थ बालों के लिए क्या खाएं?

मछली, अंडे, एवोकैडो, अखरोट, बीज, डेयरी उत्पाद जैसे प्रचुर मात्रा में फैट के स्त्रोत खाएं.

बालों के विकास में कौन से विटामिन महत्वपूर्ण हो सकते हैं?

विटामिन डी की कमी का संबंध बालों के गिरने से है. विटामिन डी का स्तर बनाए रखने के लिए धूप में 15-20 मिनट तक रहना सहायक हो सकता है. एक और विटामिन जो बालों में वृद्धि के लिए जाना जाता है वो है बी विटामिन बायोटिन. आमतौर पर इस की कमी बहुत दुर्लभ होती है क्यों कि ये संपूर्ण अनाज, नट्स, मछली, सीफूड, हरे पत्तेवाली सब्ज़ियों जैसे अनेक खाद्यपदार्थों में मिलता है. वीगन (शाकाहारी) इस के सप्लीमेंट के सेवन के बारे में विचार कर सकते हैं. महिलाओं में लोहे की कमी के चलते बाल झड़ने की समस्या आ सकती है. इसलिए पर्याप्त मात्रा में हरे पत्तियों की सब्ज़ियां, लाल मांस, दालें, खजूर और अंजीर का सेवन करें. अपने सभी आहार में प्रोटिन के स्त्रोत का इस्तेमाल करें. बालों का गिरना प्रोटिन की कमी से भी जुड़ा हुआ है. बालों को गिरने से बचाने के लिए अन्य सुझाव हैं- हेयर जेल, रासायनिक उत्पाद आदि का सीमित उपयोग.

बालों के लिए कौन  से पोषण की ज़रुरत है ?

स्वस्थ संतुलित आहार लेना हेयर शाफ्ट के रखरखाव में सहायक होता है. बालों की वृद्धि में ज़िंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सीप/घोंघा, गोमांस, नट्स, बीज, गेहूँ के अंकूर, दाल  जैसे खाद्य पदार्थ आप के आहार में ज़िंक लाने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: स्‍टीमिंग से आएगा चेहरे पर निखार

नाखून:

नाखूनों की सख्त सतह हाथों और पैरों की ऊंगलियों की रक्षा करने में सहायक होती है. नाखून प्रोटीन से बनते हैं इसलिए अपने  आहार में मछली, गो-मांस, अंडे, जैसे स्त्रोत शामिल करें. सूखे नाजुक नाखून जो आसानी से टूट जाते हैं खराब स्वास्थ्य के एक संकेतक हो सकते हैं.

क्या आहार से नाखूनों की वृद्धि में सुधार आ सकता है?

प्रचुर मात्रा से युक्त जामून, केले, संतरे, अमरुद, आंवला और अन्य मौसमी फल आप की ये ज़रुरतें पूरी कर सकते हैं. स्ट्रॉबेरी, किवी में विटामिन सी भरपूर होता है जो नाखूनों को मज़बूत करने वाले कोलेजन के उत्पादन में मदद करते हैं. खुबानी, केले जैसे सुखाए गए फलों में विटामिन ए, बी6 प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है.

पालक, ब्रोकली, चौलाई, मेथी जैसी हरे पत्ती वाली सब्ज़ियां पर्याप्त मात्रा में लोह, फोलेट, कैल्शियम प्राप्त कर नाखूनों को मज़बूत करने में मदद मिलती है

स्वस्थ नाखूनों के लिए कौन से विटामिनों की कमी दूर करनी चाहिए?

गाजर, शकरकंद, कद्दू में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है जो एक महत्वपूर्ण एंटी-ऑक्सीडेंट है. टोमैटो, शिमला मिर्च में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी उपलब्ध होता है जो कोलेजन के निर्माण में सहायक होता है. दाने और बीज का इस्तेमाल फैट, प्रोटिन और मैग्नेशियम के स्वस्थ स्त्रोत के रुप में करें. आप के नाखूनों में खड़ी लकीरें मैग्नेशियम की कमी के कारण हो सकती हैं. सूरजमुखी और अलसी के बीजों में भरपूर मात्रा में विटामिन बी6, ज़िंक और विटामिन ई पाया जाता है.

कौन सा आहार नाखूनों को मज़बूत बनाता है ?

कैल्शियम और प्रोटिन से भरपूर डेयरी उत्पाद मज़बूत नाखूनों के निर्माण में मदद करते हैं. अंड़ों में भरपूर मात्रा में प्रोटिन और विटामिन बी12, बायोटिन या विटामिन बी 7, विटामिन ए, ई और सल्फर मौजूद होता है. सेम और फलियों में बायोटिन, प्रोटिन और खनिज से भरे होते हैं. इन का सेवन करें और फायदे हासिल करें.

ये भी पढ़ें- जाने क्या है फेस मिस्ट के 10 फायदे

4 टिप्स: स्‍टीमिंग से आएगा चेहरे पर निखार

अगर आप भी अपने चेहरे को बिना किसी नुकसान खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहती हैं तो त्वचा के लिए स्‍टीमिंग से अच्‍छा कुछ और नहीं हो सकता. फेशियल स्‍टीमिंग से चेहरा निखरता है और ग्‍लो भी आता है. तो आइये जानते हैं स्‍टीमिंग के फायदो के बारे में.

क्‍या होती है स्‍टीमिंग?

इस विधि में कुछ मिनट के लिये चेहरे पर भाप ली जाती है. इस विधि को करने के लिये या तो स्‍टीमर का प्रयोग किया जा सकता है और या फिर किसी बाल्‍टी में गरम पानी भर कर एक तौलिये से सिर को ढंक कर गरम-गरम भाप ली जा सकती है.

steam

ये भी पढ़ें- जाने क्या है फेस मिस्ट के 10 फायदे

स्‍टीमिंग के फायदे

1. स्‍किन की सफाई

त्‍वचा को साफ-सुथरा रखने का यह सबसे उचित तरीका है. जब आप अपने चेहरे को स्‍टीम करती हैं, तब गरम भाप आपकी डेड स्‍किन को निकाल देती है और चहरे के रोम छिद्र को सांस लेने में मदद करती है. चेहरे पर जितनी गंदगी और धूल-मिट्टी चिपकी रहती है वह पोर के जरिये बाहर निकल आती है.

2. हटाए ब्‍लैकहेड एंड वाइटहेड

अगर चेहरे पर ब्‍लैकहेड और वाइटहेड हो गए हैं, तो भी स्‍टीमिंग से वह साफ हो जाते हैं. बस 5-10 मिनट तक के लिये चेहरे को स्‍टीमिंग कीजिये और चेहरे के ब्‍लैकहेड और वाइटहेड को स्‍क्रबर से साफ कर लीजिये. स्‍टीम से चेहरा नरम पड़ जाता है जिससे ब्‍लैकडेड अपनी जड़ से निकल आता है.

steam

3. झुर्रियां रोके

चेहरे पर भाप लेने से चेहरे पर नमी आती है और ड्राइ स्‍किन ठीक होती है. साथ ही अगर स्‍किन लूज़ हो गई है तो भी वह टाइट हो जाती है और डेड स्‍किन भी साफ हो जाती है, जिससे आपकी त्‍वचा जवां दिखने लगती है.

ये भी पढ़ें- 20 टिप्स: स्किन के अनुसार ऐसे करें देखभाल

4. पिंपल से छुटकारा

जब स्‍किन के अंदर की तेलिये ग्रंथी गंदगी से भर जाती है, तब पिंपल होने की ज्‍यादा संभावना पैदा हो जाती है. ऐसे में स्‍टीमिंग कर के उस जमी गंदगी को बाहर निकाला जाता है, जिससे तेलिये ग्रंथी सही से काम कर सके. इसलिए अगर चेहरे पर पिंपल हो गया हो तो अपने चेहरे पर 4-5 मिनट तक भाप लें. इससे दाने में जमा पस आराम से दबाने पर निकल आएगा. भाप लेने के बाद बरफ के क्‍यूब से अपने चेहरे पर मालिश कीजिये, इससे पिंपल का दाग दब जाएगा और आपको एक दिन में पिंपल से छुटकारा मिल जाएगा.

 

मेरा वजन दिन पर दिन कम होता जा रहा है, क्या करूं?

सवाल-

मैं 23 साल की विवाहित स्त्री हूं. मेरा 1 बेटा भी है. मेरा वजन पहले से ही कम था, पर इधर कुछ समय से यह घट कर सिर्फ 32 किलोग्राम रह गया है. परिवार के सभी बड़े-बूढ़े अकसर टोकते रहते हैं कि मुझे ठीक से खानापीना चाहिए और खुश रहना चाहिए, पर मैं उन्हें क्या बताऊं कि मैं ठीक से खातीपीती भी हूं और सदैव खुश रहने का जतन भी करती हूं, फिर भी शरीर सूखता जा रहा है. कहीं यह किसी अंदरूनी बीमारी का लक्षण तो नहीं है? कुछ ऐसे व्यावहारिक उपाय बताएं जिन से वजन बढ़ सके और मैं सुंदर तथा हृष्टपुष्ट दिखने लगूं?

जवाब-

यदि किसी व्यक्ति का वजन बिना प्रयत्न किए खुदबखुद घटने लगे और उस की जानकारी में उसे शरीर या मन का कोई रोग न हो, तो इसे यकीनन गंभीरता से लेना चाहिए. अच्छा होगा कि आप या तो अपने फैमिली डाक्टर या किसी इंटर्नल मैडिसिन के विशेषज्ञ डाक्टर से मिलें और अपनी विधिवत जांच कराएं. आंतों के कई प्रकार के रोग जिन में आंतों की पाचनशक्ति कमजोर पड़ जाती है और खाना आंतों से जज्ब होने के बजाय शरीर से व्यर्थ चला जाता है, उन के पनपने से यह परेशानी प्रकट हो सकती है. बिगड़ी हुई डायबिटीज में भी यह लक्षण आम देखा जा सकता है. शरीर में टीबी का रोग लग जाए तब भी व्यक्ति सूख कर कांटा हो जाता है. कुछ खास हारमोनल रोगों जैसे हाइपरथायरोडिज्म और ऐडिसन रोग में भी वजन घटता चला जा सकता है. किसीकिसी व्यक्ति में वजन घटने के पीछे कभीकभी कैंसर जैसा गंभीर रोग भी कारक होता है. कई लोगों में समूची समस्या मानसिक असंतोष, उदासी और अवसाद से जुड़ी होती है. कुछ में मसला शरीर के किसी बड़े अंग जैसे लिवर, किडनी या हार्ट फैल्योर से भी संबंधित हो सकता है.  समस्या से उबरने के लिए सब से पहली जरूरत वजन घटने के पीछे उस के कारक को ढूंढ़ निकालने की है. जैसे ही डाक्टरी छानबीन से इस का कारण सामने आएगा, वैसे ही उस से उबरने के उपाय बताना आसान हो जाएगा.

 ये भी पढ़ें- 

जरूरत से ज्यादा पतला होना भी ठीक नहीं होता. कई बार ज्यादा पतला होना हमारे लिए शर्मिंदगी की वजह बन जाता है. हममें से कई महिलाएं ऐसी हैं जो खाती तो बहुत हैं लेकिन कुछ भी उनके शरीर को लगता ही नहीं. अगर आपके या आपके किसी जाननेवाले के साथ भी ऐसी ही दिक्कत है तो समझ लीजिए कि डाइट में बदलाव की जरूरत है. यहां हम आपको कुछ चीजें बता रहे हैं जो वजन बढ़ाने में मदद कर सकती हैं.

दूध

दूध फैट, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन का मिक्स होता है. इसके साथ इसमें विटामिन और कैल्शियम भी भरपूर होता है.

चावल

चावल से भरे एक कप में 200 कैलरीज होती हैं, जिसमें कार्बोहाइड्रेट भी बड़ी मात्रा में होता है.

पूरी खबरे के लिए क्लिक करें- वजन बढ़ाना है? करें इन 10 चीजों का सेवन

20 टिप्स: स्किन के अनुसार ऐसे करें देखभाल

ज्यादातर महिलाओं को अपनी स्किन टाइप का पता नहीं होता है. वे कोई भी फेसक्रीम चेहरे पर अप्लाई कर लेती हैं. मार्केट में कुछ नया आया या किसी नई क्रीम का विज्ञापन टीवी पर देखा नहीं कि खरीद लाईं और लगा ली. नतीजा स्किन दागधबों से भर जाती है, चेहरा कहीं सूखा तो कहीं तैलीय नजर आने लगता है, चेहरे पर झुर्रियां, झांइयां और कालापन दिखने लगता है.

अगर आप चाहती हैं कि आप की स्किन के साथ भी ऐसा न हो तो सब से पहले पता करें कि आप का स्किन टाइप क्या है. फिर उस के अनुसार ही कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स का चयन करें. स्किन टाइप पता करना कोई मुश्किल काम नहीं है. इस के लिए किसी स्किन के डाक्टर या फिर ब्यूटीशियन के पास जाने की भी जरूरत नहीं है. यह काम आप खुद बड़ी आसानी से कर सकती हैं. आइए, आप को बताते हैं कि अपना स्किन टाइप कैसे पता करें: स्किन का टाइप क्या है, यह जानने के लिए सब से पहले आप सुबह उठते ही अपने चेहरे को टिशू पेपर से पोंछें.

नौर्मल स्किन: अगर टिशू पेपर पर कोई दाग नजर नहीं आ रहा है यानी टिशू पेपर पहले की ही तरह साफ है, तो इस का मतलब आप की स्किन सामान्य यानी नौर्मल है.

औयली स्किन: टिशू पेपर से चेहरा पोंछने पर अगर टिशू पेपर पर तेल नजर आए तो इस का मतलब आप की स्किन तैलीय है. ऐसी स्किन में झुर्रियों या ऐजिंग की समस्या नहीं होती है. हां, पिंपल्स की परेशानी से जूझना पड़ सकता है.

ड्राई स्किन: अगर टिशू पेपर पर कोईर् दाग न हो, लेकिन स्किन खिंचीखिंची सी महसूस हो और चेहरे पर कोई ग्ला न हो तो इस का मतलब स्किन ड्राई है. रूखी स्किन में झुर्रियां तेजी से नजर आने लगती हैं.

सैंसिटिव स्किन: अगर स्किन को छूने भर से जलन और खुजली की समस्या होने लगती है तो आप की स्किन सैंसिटिव है.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: स्किन एजिंग अब नहीं

कौंबिनेशन स्किन: जिस स्किन का कुछ हिस्सा रूखा और कुछ तैलीय हो तो वह कौंबिनेशन स्किन है. नाक पर टिशू पेपर लगाएं और उस पर तेल के दाग नजर आएं, लेकिन गालों पर टिशू पेपर लगाने पर वह सूखा दिखे तो इस का मतलब आप की कौंबिनेशन स्किन है.

औयली स्किन की देखभाल

– औयली स्किन के लिए दही बहुत अच्छा रहता है. दही और बेसन मिला कर चेहरे पर लगाएं. सूख जाने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

– आलू का रस निकाल कर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें अथवा आलू को पीस कर चेहरे पर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें. इस से चेहरे की चमक बढ़ेगी.

– मुलतानी मिट्टी को गुलाबजल के साथ मिला कर चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. चेहरे के अतिरिक्त तेल को हटाने में यह काफी फायदेमंद साबित होगी.

– बेसन में नीबू निचोड़ कर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. नीबू स्किन से तेल को आसानी से साफ करता है.

– अंडे के सफेद भाग में नीबू का रस डाल कर अच्छी तरह से मिला कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद चेहरे को कुनकुने पानी से धो लें.

ड्राई स्किन

– कच्चे दूध को रुई से चेहरे और गरदन पर अप्लाई करें. 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. अगर चेहरे पर ज्यादा मौइस्चर चाहिए तो मलाई से मसाज करें और फिर 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इस से स्किन खिलीखिली नजर आएगी.

– कौटन पैड या रुई में जैतून का तेल ले कर इसे मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करें. स्किन की सफाई करने के साथसाथ यह स्किन को मौइस्चराइज भी करेगा.

– रूखी स्किन बड़ी आसानी से प्रदूषण और सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों का शिकार हो जाती है. इसलिए हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. इस का इस्तेमाल स्किन को कई प्रौब्लम्स से दूर रखता है.

– पपीते के गूदे और केले का पेस्ट बना कर उसे चेहरे पर

लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी साफ कर लें. ऐसा करने से स्किन में कसाव आएगा.

– 2 चम्मच ऐलोवेरा में 1 अंडे की सफेदी मिलाएं. फिर इस पेस्ट से चेहरे की मसाज करें. मसाज करने के बाद आधे घंटे तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. फिर चेहरे को पानी से धो लें.

सैंसिटिव स्किन

– चेहरे को क्लींजर से साफ करें. इस के लिए माइल्ड सल्फेट फ्री क्लींजर ज्यादा अच्छा रहेगा.

– टोनिंग के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर होता है. लेकिन स्किन पर कीलमुंहासे हैं तो अलकोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करें.

– सैंसिटिव स्किन के लिए ऐसे मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जिस में किसी तरह की खुशबू का इस्तेमाल न किया गया हो वरना ऐलर्जी हो सकती है.

– सैंसिटिव स्किन की सफाई के लिए न तो ज्यादा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें और न ही ज्यादा गरम का.

– ऐसी स्किन पर हर तरह का फेस मास्क काम नहीं करता. इस के लिए दही और जई के आटे को मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं. इस से चेहरे से मौइस्चर नहीं निकलेगा केवल डैड स्किन निकलेगी

 कौंबिनेशन स्किन

– कौंबिनेशन स्किन की देखभाल के लिए दिन में 2-3 लिटर पानी जरूर पीएं. इस से स्किन में नमी बनी रहेगी. पानी स्किन में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है.

– संतरे और दही का पेस्ट चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. संतरे से स्किन को विटामिन सी मिलेगा, जो स्किन को जवां और निखरानिखरा बनाए रखता है. दही से स्किन में कसाव आएगा और यह चेहरे को मौइस्चराइज भी करेगा.

ये भी पढ़ें- 20 टिप्स: बालों को ऐसे बनाएं खूबसूरत

– शहद में खीरे का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. यह स्किन को टाइट और मौइस्चराइज करेगा, साथ ही स्किन की टैनिंग भी दूर होगी.

– 1 चम्मच ऐलोवेरा जैल में 1/2 चम्मच चावल का पाउडर मिक्स कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे से पैक को रगड़ कर छुड़ा लें, फिर पानी से धो लें. इस का लगातार इस्तेमाल करने से स्किन साफ रहेगी.

– दही और ओट्स का पेस्ट बना कर इसे टी जोन पर लगाएं. इस पैक को गालों पर न लगाएं. कुछ देर बाद कुनकुने पानी से धो लें. हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल जरूर करें. यकीनन स्किन में निखार आ जाएगा.

20 टिप्स: बालों को ऐसे बनाएं खूबसूरत

खूबसूरत लहराते बालों की चाह हर लड़की की होती है, पर इस भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदूषण और स्ट्रैस के चलते यह चाह पूरी करना थोड़ा मुश्किल तो है, लेकिन नामुमकिन नहीं. बालों का थोड़ा सा खयाल कर आप लहराते बालों की मलिका बन सकती हैं.

इस बारे में क्यूटिस स्किन क्लीनिक की डर्मैटोलौजिस्ट डा. अप्रतिम गोयल कहती हैं कि बालों की क्वालिटी को सही बनाने के लिए उन्हें थोड़ा समय देने की जरूरत होती है. नए साल में 20 हेयर हैक्स निम्न हैं:

1. सब से पहले यह निर्णय कर लें कि अपनी स्कैल्प के अनुसार कब और कितनी बार शैंपू करना है. सप्ताह में 2 बार शैंपू करना सही रहता है. अगर आप की स्कैल्प औयली है तो अलटरनेट डे या रोज शैंपू करें.

2. बालों में तेल लगाना पुरानी प्रथा है और इस से बालों की ग्रोथ का कोई संबंध नहीं, क्योंकि औयल धूलमिट्टी को आकर्षित करता है, जिस से डैंड्रफ होता है, इसलिए बालों में तेल लगाने को अवौइड करें.

3. हमेशा लूज हेयर स्टाइल अपनाएं. कसी पोनीटेल या चोटी हेयर लौस का कारण बनती है.

ये भी पढ़ें- 20 स्टाइलिश मेकअप ट्रैंड्स से बनाएं लुक को खास

4. शैंपू करते वक्त हेयर से अधिक स्कैल्प की सफाई पर ध्यान दें. अधिक शैंपू डालने से बाल ड्राई और फिजी हो जाते हैं.

5. कंडीशनर का प्रयोग स्कैल्प के बजाय बालों पर करें. स्कैल्प पर अधिक कंडीशनर का प्रयोग करने पर बाल निर्जीव हो जाते हैं.

6. यह सही है कि हैल्दी बौडी में ही हैल्दी हेयर रहते हैं, इसलिए डाइट पर हमेशा ध्यान देने की जरूरत होती है. खाने में प्रोटीन की मात्रा अधिक रखें. इस से हेयर हैल्दी और स्ट्रौंग रहते हैं. अंडा, मछली, सोयाबींस, हरी सब्जियां आदि प्रोटीन रिच होती हैं, जिन्हें अपनी डाइट में हमेशा शामिल करें.

7.  हमेशा विटामिन लैवल चैक करें. जरूरत के अनुसार सप्लिमैंट्स लें. ऐनीमिक होना ठीक नहीं. आयरन की कमी से हेयर लौस होने लगता है. अगर बाल अधिक झड़ते हों तो हेयर ऐक्सपर्ट की सलाह लें.

8. मैडिटेशन एक अच्छा विकल्प है, जो तनाव को कम करता है, जिस से हेयर लौस कम होता है. अपनी नसों को शांत रखने के लिए मैडिटेशन अवश्य करें.

9. धूम्रपान को अवौइड करें, क्योंकि कई शोधों में पता चला है कि स्मोकिंग से हेयर लौस अधिक होता है.

10. अपने भोजन में रिच ऐंटीऔक्सिडैंट फूड जैसे बेरीज, ऐवोकाडो और नट्स को अधिक शामिल करें.

11. हेयर स्टाइलिंग सही तरीके से करने की जरूरत होती है. टैक्स्चर और वौल्यूम स्प्रे पर्क दोनों निर्जीव बालों के लिए अच्छे होते हैं, जबकि कंडीशनर और कर्ल क्रीम दोनों कर्ली हेयर के लिए अच्छे रहते हैं.

12.  किसी भी प्रकार की हीट बालों में प्रयोग करने से पहले हीट प्रोटैक्ट स्प्रे और सीरम अवश्य लगा लें.

13. ब्लो ड्राई करना है तो उसे अच्छी तरह जान लें. घर पर हेयर ड्राई करना ठीक है पर स्ट्रेट हेयर के लिए सैलून अच्छा रहता है. इस के अलावा अगर घर पर हेयर स्ट्रेट कर रही हैं तो हीट को मीडियम रख कर हेयर रूट से टिप तक ले जाएं. इस से बालों का स्लीक रूप दिखेगा.

14. ब्लौंड और रैड हेयर भी आकर्षक लगते हैं, क्योंकि बालों पर ऐक्सपैरिमैंट करना मजेदार और सेफ होता है. हेयर कलर करने के बाद सही शैंपू और कंडीशनर लगाना आवश्यक होता है.

15. ड्राई शैंपू का प्रयोग बालों के लिए सब से बड़ा हैक्स है जब आप के पास शैंपू करने के लिए समय नहीं होता, लेकिन यह याद रखें कि ड्राई शैंपू बालों को धोने का विकल्प नहीं है.

16. कुछ घरेलू नुसखे हेयर केयर के लिए अच्छे होते हैं. जैसे एक हेयर मास्क बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है, बालों के अनुसार अंडे की सफेद जर्दी को एक कटोरी में ले कर भीगे बालों में लगा कर कौंब कर लें.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: औयली स्किन के लिए परफेक्ट हैं ये चीजें

17. भीगे बालों में मेयोनीज को कंडीशनर के  रूप में लगाएं और थोड़ी देर तक मसाज करें. 20 मिनट तक लगा रहने के बाद धो लें. इस से ग्लौसी लुक आएगा.

18.  2 सप्ताह में 1 बार एक एस्पिरिन को शैंपू में मिला कर हेयर पर लगाएं. इस से हेयर की निर्जीवता खत्म हो जाती है और वे हैल्दी दिखते हैं.

19. बालों को कभी भी टौवेल से अधिक झाड़ें या पोंछें नहीं. बालों को धोने के बाद उन्हें टौवेल से लपेट कर रखें. इस से वे कम फिजी होते हैं और मुलायम रहते हैं.

20. बालों की किसी भी समस्या का समाधान आसान होता है, पर समय से डाक्टर के पास जाना जरूरी है. स्टेम सैल ट्रीटमैंट, लेजर ट्रीटमैंट आदि काफी पौपुलर हैं.

20 स्टाइलिश मेकअप ट्रैंड्स से बनाएं लुक को खास

अगर मेकअप सही तरह से करें तो न केवल यह व्यक्तित्व को निखारता है, बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है. इस बार नए साल पर आप भी अपनाएं कुछ नए मेकअप ट्रैंड्स, जिन के बारे में जानकारी दे रहे हैं ‘जेडी इंस्टिट्यूट औफ फैशन टैक्नोलौजी’ के किशोर थिरानी:

1. नीयोन ब्राइट आईज

लुभावनी आंखों के लिए 2 अलगअलग रंगों के प्रयोग से मेकअप करें. एक रंग पलकों के ऊपर और दूसरा नीचे की ओर लगाएं. आप चाहें तो सिर्फ एक ही रंग का प्रयोग पलकों के दोनों ओर भी कर सकती हैं. नियोन स्टाइल मेकअप उन फैशनप्रेमी महिलाओं के बीच बहुत मशहूर है, जो अपने लुक के साथ ऐक्सपैरिमैंट करने से नहीं डरतीं.

2. मैटेलिक साटन आईज

आंखों के स्मोकी मेकअप का यह आधुनिक तरीका है. अपने लुक को सिंपल और क्लासी बनाए रखने के लिए आज भी महिलाओं की पहली पसंद मैटेलिक साटन स्मोकी आईज बनी हुई हैं. मैटेलिक साटन आईज हलके रंग के आउटफिट के साथ बहुत शानदार लगती हैं. आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए शिमर और मैट दोनों का सम्मिलित प्रयोग करें. आमतौर पर महिलाएं इस लुक को तब पसंद करती हैं जब उन्हें नाइट पार्टी में जाना होता है, क्योंकि पार्टी लाइट्स लुक को निखारती हैं.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: औयली स्किन के लिए परफेक्ट हैं ये चीजें

3. कैट आईज

आप 2020 में एक अलग शैली में तैयार होने के लिए कैट आईज का प्रयोग कर सकती हैं. यह क्लासिक और बीते दौर के लुक्स को वापस लाने की कोशिश है. कैट आई लुक उन के बीच ट्रैंडिंग और फेमस है जो अपनी आंखों को नुकीला और बड़ा दिखाना चाहती हैं. कैट आई लुक, मैट्रो लुक की याद दिलाता है जिसे टीवी अभिनेत्रियां काफी पसंद करती थीं. कैट आईज लुक कुछ नई वैरायटी के साथ ट्रैंड में वापस आ गया है.

4. डेवी लिप्स

प्राकृतिक, स्वस्थ, चमकदार होंठों का दौर वापस आ गया है. हलके, आइसी शेड्स, त्वचा के रंग से मैच करता मैट कलर और ग्लौसी पलकों के साथ जब आप तैयार होंगी तो लोगों की नजरें आप पर ठहर जाएंगी.

5. ऐक्सैसरीज

सितारे, मोती और अन्य ऐक्सैसरीज जैसे जिपर, पाइपिंग या लेस का प्रयोग कर आप एक शानदार लुक पा सकती हैं. इन का प्रयोग कपड़ों, जूतों के साथसाथ आप ओवरआल फैशनेबल दिखने के लिए कर सकती हैं.

6. क्लासिक बोल्ड लिप्स

पार्टी में सब से अलग दिखने के लिए बहुत सी चीजों की जरूरत नहीं होती है. अच्छे ब्रोस, कंसीलर और गहरे लाल रंग का बेहतर प्रयोग आप को पार्टी के लिए रैडी कर देगा. ब्राइट और बोल्ड लिप्स के माध्यम से आप अपनी स्टाइल स्टेटमैंट को लोगों के सामने ला सकती हैं. लाल, गुलाबी, नारंगी के साथसाथकाले और बैगनी कलर की लिपस्टिक का भी प्रयोग कर सकती हैं.

7. मल्टी स्टिक्स

यह कलर करैक्टर आप की आंखों, होंठों और गालों को सुंदर बनाता है. शानदार और फ्लालैस लुक पाने के लिए मल्टी स्टिक्स मेकअप टूल आप की बहुत मदद करेगा. मल्टी स्टिक्स आईशैडो लिपस्टिक या ब्लशर के रूप में उपलब्ध है जो मात्र 1 मिनट में आप के मेकअप को सुधारने के साथसाथ आप को नैचुरल और फ्रैश लुक पाने में काफी उपयोगी साबित होगा.

8. आईब्रोज औन पौइंट

बिना नीडल्स के उपयोग के शानदार भौंहें पाने का यह एक तरीका है. अच्छी और शेप्ड आईब्रोज आप की आंखों का आकार बढ़ाती हैं और चेहरे को बेहतर शेप दे कर उसे खूबसूरत बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में पाएं टैनिंग से राहत 

9. विजिबल लिप लाइनर

90 के दौर के इस लुक को 2019 में महिलाओं ने खूब पसंद किया. 2020 में भी यह लुक खूब धूम मचाएगा. विजिबल लिप लाइनर मेकअप बीते दौर के शानदार मेकअप की याद दिलाता है. 90 के दौर का मेकअप अब फैशन के आधुनिक युग में कुछ बदलावों के साथ फिर से चलन में आ गया है.

10. क्लीन मैनीक्योर

मैनीक्योर के जरीए आप अपने नाखूनों को सुंदर बना सकती हैं. इस विधि में नाखूनों को सैट और मजबूत करने के लिए प्राकृतिक केराटिन का भी प्रयोग होता है. हाथों की मालिश, क्यूटिकल ट्रीटमैंट, क्लिपिंग, फाइलिंग, शेपिंग, पुशिंग, ऐक्सफौलिएशन, वैक्स ट्रीटमैंट, बफिंग, ड्रिप ड्राई, नेल ग्रूमिंग और नेलपौलिश या नेल आर्ट आदि के माध्यम से आप नाखूनों को खूबसूरत बना सकती हैं.

11. नो मेकअप लुक

फैशन और मेकअप के बदलते दौर के साथ महिलाएं नो मेकअप लुक को तरजीह दे रही हैं. वे मेकअप करना पसंद करती हैं, लेकिन दूसरी ओर वे यह भी चाहती हैं कि उन का लुक ओवररेटेड न लगे. नो मेकअप लुक सिंपल और सैटल लुक देता है जो किसी भी आउटफिट या मौके पर आप को शानदार लुक प्रदान करता है.

12. न्यूड मेकअप

न्यूड मेकअप लुक नैचुरल स्किन टोन से मिलताजुलता है, जिस से मेकअप फ्री और सिंगल टोन्ड कलर स्कीम का भ्रम पैदा होता है. न्यूड मेकअप क्रीम और भूरे रंग के स्पैक्ट्रम के करीब दिखता है.

13. स्पार्कल और ग्लिटर

आंखों पर स्पार्कल और ग्लिटर लगाने का चलन एक मजेदार ट्रैंड बन गया है. ग्लिटरी टच महिलाओं को ड्रामा और पौप लुक देता है. इस का ज्यादा प्रयोग आप को मैसी लुक दे सकता है.

14. स्मोकी आईज

आज महिलाओं के बीच स्मोकी आईज सब से ज्यादा ट्रैंडिंग और स्ट्राइकिंग मेकअप लुक हैं. स्मोकी आईज लुक के लिए आप लाइट, डार्क और वार्म जैसे 3 रंगों का चयन कर सकती हैं. स्मोकी आईज के लिए ग्रे और ब्लैक का होना जरूरी नहीं है. आप वार्म ब्राउन रंग, औरेंज और गोल्ड या ब्लू और ग्रीन का प्रयोग कर सकती हैं. स्मोकी आईज हर आउटफिट पर सूट करती हैं.

15. फ्लोटिंग लाइनर

विंग्ड लाइनर के बाद फ्लोटिंग लाइनर अब आंखों को नया लुक देने के कारण ट्रैंड में है. फ्लोटिंग आईलाइनर लैश लाइन के बजाय आंखों की क्रीज के साथ खींची गई ग्राफिक लाइन को कहा जाता है. इस लुक को पाने के लिए अपनी ठुड्डी को ऊपर रखें, लेकिन आईने में नीचे देखें ताकि आप को अपनी आंखों के बारे में स्पष्ट जानकारी हो, क्योंकि अगर यह बहुत अधिक लग जाता है तो आप अजीब दिखेंगी और यदि बहुत कम लगता है तो इस लाइन को नहीं देख पाएंगी.

16. वाटरकलर आईशैडो

यह मेकअप वर्ल्ड में वापसी कर रहा है और साथ ही ट्रैंड में भी बना हुआ है. हलके ग्रीन, स्काई ब्लू और औरेंज जैसे रंगों का प्रयोग कर के आंखों के आसपास वाटर कलर शेड्स बना सकती हैं. इस लुक को प्राप्त करने के लिए आप एक ही बेस के साथ 2 कलर्स का प्रयोग कर सकती हैं.

17. मोनोक्रोमैटिक मेकअप लुक

बोल्ड, मोनोक्रोमैटिक मेकअप का चलन फिर लौट आया है. मोनोक्रोम मेकअप आंखों, होंठों और आप के द्वारा पहने गए आउटफिट के शेड को मैच करने की कला है.

ये भी पढ़ें- गंजेपन से बचाएं 11 गुणकारी तेल

18. हैवी लोअर लाइनर

हैवी लोअर लाइनर स्टाइल कूल और इंटैंस दोनों लगता है. इस के लिए आंखों के नीचे काजल या लाइनर की ऐक्स्ट्रा लाइन लगाएं ताकि यह मोटा और चौड़ा लुक दे. आप रंगों के साथ प्रयोग कर के फंकी और पौप स्टार जैसे लुक भी पा सकती हैं.

19. व्हाइट लाइनर

यदि आप कैजुअल पार्टी या इनफौर्मल मीटिंग के लिए जा रही हैं तो केवल सफेद लाइनर के हलके शेड का प्रयोग कर अपने लुक को नयापन दे सकती हैं.

20. मिसमैच आईशैडो

अगर आप अपने लुक के साथ ऐक्सपैरिमैंट करने के लिए तैयार हैं, तो यह 2020 का मेकअप ट्रैंड आप ही के लिए है. सिर्फ एक आईशैडो के रंग के साथ चिपके रहने के बजाय आप अपनी दोनों आंखों पर विभिन्न रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं. अपनी आंखों पर 2 रंगों का प्रयोग कर सकती हैं, जो एकदूसरे से अलग हों.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें