7 टिप्स: क्विक हेयरस्टाइल से बनें स्मार्ट मौम

लेखक- पूजा भारद्वाज

मां बनने के बाद महिलाएं अकसर खुद पर ध्यान नहीं देतीं. वे अपना अधिकतर समय बच्चे व घर-परिवार में लगा देती हैं. खुद पर ध्यान नहीं देने और सजने-संवरने की चाहत पर उदासीनता बरतने की वजह से वे असमय ही उम्रदराज दिखने लगती हैं और गौर्जियस दिखने के बजाय हमेशा थकी-थकी सी नजर आने लगती हैं. घर में मैसी बन बनाए रखना, सफेद बालों की ओर ध्यान नहीं देना, हेयर कट नहीं करवाना और तो और अटपटे से कपड़े पहनना उन की आदत में शुमार हो जाता है और जब इस लुक में वे अपने आप को आइने में निहारती हैं, तो तनाव में आ जाती हैं.

लुक्स सैलून के हेयरस्टाइलिस्ट रोहित का कहना है कि हम जानते हैं कि मांओं के पास समय का अभाव होता है, इसलिए जब भी कोई ऐसी महिला हमारे सैलून में आती है, तो हम जल्दी से उन्हें फ्री करने की कोशिश करते हैं. मां बनने के बाद अकसर खुद पर ध्यान देना कम हो जाता है. लेकिन कुछ आसान हेयरस्टाइल टिप्स को अपना कर कम समय में भी स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है. आइए, जानते हैं कुछ टिप्स…

लंबे बालों को करें कर्ल

अगर आप को अपने बालों में कर्ल पसंद है, तो हम आप को इसके लिए बेहद ही आसान तरीका बता रहे हैं. आप को बस इतना करना है कि अपने बालों की पोनीटेल बनाएं और लंबे बालों को कर्ल करें. इस के बाद पोनीटेल खोल दें और पाएं सुपर क्विक कर्ली हेयर.

यह भी पढ़ें- स्किन टाइटनिंग के लिए बेस्ट हैं ये 3 फेस मास्क

बालों में लाए वेव्स 

बालों में वेव्स चाहिए, तो इस के लिए अपने बालों को रात में धो कर चोटी बांध कर सो जाइए और सुबह उठ कर चोटी खोल दीजिए. यह वेव्स पाने का एक शानदार तरीका है.

टौप बन है सबसे ईजी हेयर स्टाइल

टौप बन सभी महिलाओं को पसंद होता है. यह भी जल्दी और आसानी से बनने वाला हेयरस्टाइल है.

हेयर कट से दें बालों को नया लुक

आप अपने स्टाइल में बदलाव लाने के लिए कोई अच्छा सा हेयर कट भी करवा सकती हैं, क्योंकि यह आप के बालों का लुक बदल देगा.

ट्रैंडी है बालों में हाइलाइट करवाना

आजकल बालों को हाइलाइट करवाना भी काफी ट्रैंड में है.

यह भी पढ़ें- 10 टिप्स : बिजी मौम्स ऐसे रखें अपनी खूबसूरती का ख्याल

फ्रैंच ब्रैड से पाएं ऐलिगैंट लुक

ऐलिगैंट लुक के लिए फ्रैंच ब्रैड बेहतरीन हेयरस्टाइल्स में शुमार है. इतना ही नहीं यह एक वर्सटाइल दूसरा हेयरस्टाइल है, जिस के साथ कोई भी हेयरस्टाइल बनाया जा सकता है. व्यस्त रहने वाली मांओं के लिए यह परफैक्ट स्टाइल है.

सही एक्सैसरीज का करें इस्तेमाल

बालों में जल्दी हेयरस्टाइल बनाने के लिए आप के पास सही एक्सैसरीज का होना बेहद जरूरी है. एक मां होने के नाते आप जल्दी और आसान हेयरस्टाइल चाहती हैं तो इस में बौबी पिन आप की खूब मदद करेगी. इस बात का ध्यान रखें कि आप के पास सही हेयर ब्रश और कौंब भी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- अपर लिप्स के बाल हटाने के 6 होममेड टिप्स

Edited by-rosy

स्किन टाइटनिंग के लिए बेस्ट हैं ये 3 फेस मास्क

अगर आपको खूबसूरत चेहरा चाहिए तो आपको इस बात का पता होगा कि त्‍वचा अगर टाइट बनी रहती है तो चेहरा अपने आप चमकने लगता है. मगर उम्र के साथ साथ हमारी त्‍वचा भी ढीली पड़ने लगती है, रूखी दिखने लगती है और उस पर बहुत सी झुर्रियां आ जाती हैं. इस चीज को हटाने के लिये आप घर पर ही फेस मास्‍क तैयार कर सकती हैं, जिससे त्‍वचा टाइट नजर आने लगेगी. तो आइए जानें त्‍वचा को टाइट बनाने वाले कुछ खास फेसमास्क के बारे में.

  1. एग वाइट मास्‍क

अंडे को फोड़ कर उसका सफेद भाग पीले वाले से अगल कर दें. फिर इसे सीधे अपने चेहरे पर लगा कर सुखा लें. बाद में हल्‍के गरम पानी से चेहरा धो लें. इसके अलावा आप अंडे में मुल्‍तानी मिट्टी, ग्‍लीसरीन और शहद मिला कर भी प्रयोग कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- अपर लिप्स के बाल हटाने के 6 होममेड टिप्स

अंडा और दही

1 अंडे में 1 चम्‍मच दही और आधा चम्‍मच चीनी मिलाइये. अंडे को फेंट कर उसमें ये सभी चीजें मिक्‍स करें और चेहरे पर लगाएं. जब चेहरा सूख जाए तब इसे धो लें.

2. पत्‍तागोभी और चावल

पत्‍तागोभी की दो तीन पत्‍तियों को पीस कर उसमें 2 चम्‍मच चावल का आटा मिक्‍स करें. फिर उसमें बादाम या औलिव औइल डाल कर चेहरे पर लगाएं. अगर चेहरा औइली है तो पैक में तेल ना मिलाएं. पत्‍ता गोभी की पत्‍तियां चेहरे से झुर्रियां मिटाती हैं.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स : दांतों से लिपस्टिक रहेगी दूर

पत्‍तागोभी और शहद मास्‍क

पत्‍ता गोभी की पत्‍तियों का पेस्‍ट बना कर उसमें दही और शहद मिलाएं. अगर स्‍किन ड्राई है तो उसमें बदाम या औलिव औइल मिलाएं. इस पेस्‍ट को चेहरे पर 20 मिनट तक रहने दें और फिर हल्‍के गरम पानी से धो लें.

गरमी में स्किन टाइप के हिसाब से खरीदेंगे लोशन तो होगा दुगुना फायदा

गरमी हो या सरदी आप कभी लोशन लगाना नही भूलते. लोशन हमारी स्किन का मौइशचर को लौटाता है, लेकिन कभी-कभी यह स्किन के लिए आफत का कारण भी बन जाते हैं. जैसे अगर हम स्किन के लिए थिक लोशन खरीदते हैं, तो स्किन को चिपचिपा बना देती है. गरमियों में भी हमारी स्किन को मौइस्चर की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप भी बिना अपनी स्किन के बारे में जानें गलत लोशन का इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए आप अपने लिए कैसे लोशन चुनें इसके लिए इन टिप्स का ध्यान जरूर रखें.

1. नौर्मल स्किन पर यूवी प्रौटेक्शन वाले लोशन का करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन नौर्मल है तो आप पर सभी तरह के लोशन काम करेंगे, लेकिन ज्यादा थिक लोशन से बचने की कोशिश करें. गरमी में थिक लोशन्स से बौडी पर ज्यादा पसीना आने लगता है, जो स्किन को चिपचिपा बना सकता है. ऐसे लोशन चुनें जो स्किन को यूवी प्रॉटेक्शन दे, जिसके लिए बाजार में कई औप्शन्स मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- 200 से कम की कीमत के ये 4 लिप बाम, रखेंगे आपके होठों का ख्याल

2. औइली स्किन पर वौटर बेस्ड या जेल बेस्ड लोशन का करें इस्तेमाल

गरमियों में सबसे ज्यादा प्रौब्लम औइली स्किन वालों को होती है, क्योंकि अगर गलती से आपने गलत लोशन या मौइस्चराइजर चुन लिया तो यह आपकी स्किन को और भी औयली और चिपचिपा बना देगा, जो दिनभर आपके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा. इसके साथ ही औइली स्किन वालों को पसीना भी ज्यादा आता है तो बेहतर होगा कि ऐसा लोशन चुनें वौटर बेस्ड या जेल बेस्ड ज्यादा हो. चाहे तो ऐलोवेरा बेस्ड लोशन भी चुन सकते हैं जो स्किन को प्रौटेक्ट करने के साथ ही सूदिंग भी देगा.

3. ड्राई स्किन पर थिकनेस वाला लोशन करें इस्तेमाल

ड्राई स्किन वाले अगर लोशन न लगाएं तो उनकी स्किन के डैमेज होने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी स्किन एक तो वैसे ही ड्राई है ऊपर से धूप और गर्मी त्वचा के मौइस्चर को भी सोख लेती है, इससे स्किन के जलने या फिर टैन होने का खतरा बढ़ जाता है. ड्राई स्किन वाले ऐसा लोशन चुनें जिसकी थिकनेस थोड़ी ज्यादा हो. बाजार में कई ऐसे लोशन मौजूद हैं, जिनमें मौइस्चराइजिंग प्रौपटीज होने के साथ ही यूवी प्रौटेक्शन की खासियत भी होती है.

यह भी पढ़ें- 200 से कम कीमत के ये 4 सनस्क्रीन लोशन, हानिकारक धूप से देंगे प्रोटेक्शन

इन 5 आईलाइनर से पाएं खूबसूरत आंखें, 300 से कम है कीमत

आप भी गरमियों में अपनी स्किन और आंखों को सुंदर बनाने के लिए बाजार से महंगे स्किन प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आज हम आपको आंखों को ब्यूटीफुल बनाने के लाइनर के कुछ ऐसे प्रौडक्ट के बारे में बताएंगे, जिसे आप दुकानों से 300 रूपए की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं. जो आपके बजट में होगा.

1. लैक्मे इंस्टा लिक्विड आईलाइनर

कौलेज गर्ल्स के फेवरेट आईलाइनर्स में से एक है लैक्मे इंस्टा लिक्विड आईलाइनर. जो आपको दुकानों में 110 रुपये की कीमत में मिल जाएगा. इसका ब्रश पतला और कलर काला होता है. साथ ही यह वौटर प्रूफ भी है जो गरमी में भी आंखों को खूबसूरत बनाए रखेगा.

यह भी पढ़ें- 7 टिप्स : दांतों से लिपस्टिक रहेगी दूर

2. मेबेलिन हाइपर ग्लौसी लिक्विड आईलाइनर

मेबेलिन लिक्विड आईलाइनर स्मज प्रूफ और वौटर रेसिस्टेंट लिक्विड आईलाइनर है, जो कि 225 रुपये में आता है. इसका लंबा और पतला हैंडल सही ढंग से आईलाइनर अप्लाई करने में मदद करता है.

3. कलर सेंस लिक्विड आईलाइनर

कलर सेंस लिक्विड आईलाइनर यह एक सस्ता लिक्विड आईलाइनर है जिसमें एक अच्छा पिगमिंटेशन होता है. पतली लाइन जैसा लाइनर लगाने के लिए ब्रश बहुत अच्छा है. इसे सूखने में कुछ समय लगता है और इसके सूखने के बाद इसे स्मज प्रूफ हो जाता है, लेकिन यह वाटर रेसिस्टेंट नहीं है. यह आपको 115 रुपये में दुकानों में आसानी से मिल जाएगी.

4. स्ट्रीट वियर कलर रिच लिक्विड आईलाइनर

स्ट्रीट वियर कलर रिच लिक्विड आईलाइनर यह बहुत सस्ता है. यह केवल 80 रुपये में मिल जाता है. अच्छा पिगमेंटेड स्ट्रोक पाने के लिए आपको इसे दो बार स्वाइप करना होगा. इसका ब्रश बहुत पतला और स्ट्रैचेबल होता है.

यह भी पढ़ें- 200 से कम की कीमत के ये 4 लिप बाम, रखेंगे आपके होठों का ख्याल

5. एले 18 ब्लैक लिक्विड आईलाइनर

एले 18 ब्लैक आई लिक्विड आईलाइनर यह मेकअप में शुरुआती लोगों के लिए या कम बजट वाले लोगों के लिए एक बहुत अच्छा औप्शन है. इसमें एक अच्छा ब्रश है, जो एक स्ट्रोक में आपको ब्यूटीफुल आंखे देगा. इसकी कीमत 75 रुपये है.

हाथों की कुहनियों को साफ करने के 7 टिप्स

हाथों में काली कुहनियां होना एक आम समस्‍या है. यह कई कारणों से हो सकती है जैसे, अधिक टैनिंग, कुहनियों को कठोर सतह पर ज्‍यादा रगड़ना और हाइपर पिगमेंटेशन आदि. यदि आपकी कुहनियों का भी रंग काला पड़ गया है तो उसे बिना देर किए हुए दिए गए इन घरेलू उपचार से ठीक कर लें.

  1. एक चम्‍मच हल्‍दी पाउडर में तीन कड़ी पत्‍तों को पीस लें. इस पेस्‍ट को रोज़ नहाने से पहले अपनी कुहनियों पर15 मिनट तक लगाएं और गरम पानी से धो लें.
  2. एक कटोरी में100 ग्राम सूखी हुई तुलसी की पत्‍तियां, 1 छोटा चम्‍मच नीम का तेल, 1 चम्‍मच हल्‍दी पेस्‍ट, 1 चम्‍मच गुलाब जल और 100 ग्राम पुदीने की पत्‍तियां मिला लें. इस पेस्‍ट को अपनी कुहनियों पर लगा लें और 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. गरम पानी से धोने से पहले इसको कॉटन से साफ करें.
  3. काली कुहनियों को साफ करने का सबसे अच्‍छा तरीका है कि गरम पानी में कार्नफ्लोर मिला लें और उससे अपनी कुहनियों को साफ करें. काले दाग को मिटाने का कार्नफ्लोर एक सबसे अच्‍छा तरीका है.
  4. सरसों के तेल से भी आप अपनी कुहनियों को साफ कर सकती हैं. इसको अपनी कुहनी पर लगा कर मालिश करें और10मिनट तक रहने दें. फिर कॉटन से इसको रगड़ कर साफ करें.
  5. एक चम्‍मच दही लें और उसको एक चम्‍मच सिरके के साथ मिला दें. इस पेस्‍ट से रोज10 मिनट तक अपनी कुहनियों की मालिश करें.
  6. एक नींबू की स्‍लाइस लें और उसमें नमक छिडक दें. इससे अपनी कुहनियों को रोज5 मिनट तक स्‍क्रब करें. यह काले निशान को कुछ ही दिनों में गायब कर देगा.
  7. हर रोजकुनियों को टमाटर के टुकड़े से रगड़े और कुछ ही दिनों में इसका असर देखें.

ये हेयर प्रौडक्ट्स देंगे आपके बालों को नया लुक

खूबसूरत दिखने के लिए लोग अपने कपड़े, ब्यूटी प्रौडक्ट और फुटवियर सबका काफी ध्यान रखते है, लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है आपका हेयरस्टाइल. आप जितना अच्छा हेयरस्टाइल कैरी करते है आप उतने ही यूनिक और ब्यूटीफुल दिखते है.

बालों को स्टाइल करने के लिए ये भी जरुरी है, कि आपके पास एक अच्छा हेयरस्टाइलर हो, ताकि आप अपने बालों का ट्रेंडी लुक दे सकें. मार्केट में आजकल ऐसे कई हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिनसे आप नए-नए तरह के हेयरस्टाइल बना सकते हैं और अपने हेयर को एक खूबसूरत लुक दे सकते है.

यह भी पढ़ें- 200 से कम कीमत के ये 4 सनस्क्रीन लोशन, हानिकारक धूप से देंगे प्रोटेक्शन

इन प्रोडक्ट्स से आप बालों को स्ट्रेट कर सकते है, कर्ल कर सकते है और साथ ही मैसी लुक भी दे सकते हैं. यहां तक कि आप इन मशीनों से आधे कर्ल और आधे स्ट्रेट कर बालों को एक डिफरेंट लुक दे सकते है. मार्केट में इस तरह की कई मशीनें मौजूद है, लेकिन वेगा की हेयरस्टाइलर मशीन हेयर्स के लिए बेस्ट है, क्योंकि कई ऐसी कंपनियों की मशीनें भी हैं जो आपके बालों को खराब कर सकती है. इसलिए अगर अपने बालों खूबसूरत दिखाना चाहती हैं, तो वेगा की मशीन जरुर ट्राई करें.

स्ट्रेट हेयर के लिए बेस्ट है वेगा प्रैसिंग मशीन

अगर आपको अपने बाल स्ट्रेट रखना पसंद है तो वेगा की हेयर स्ट्रेटनर मशीन आपके हेयर को स्ट्रेट करने के साथ-साथ बिना हेयर को डैमेज किए एक ट्रेंडी लुक देगा. जिससे आप और आपके बाल दोनों ही खूबसूरत दिखेंगे.

मैसी लुक के लिए करें ड्रायर का इस्तेमाल

लोगों का कहना है कि ड्रायर का इस्तेमाल करने से आपके बाल डैमेज हो जाते हैं. पर वेगा हेयर ड्रायर  का यूज करके आप अपने बालों को डैमेज होने से बचाकर और अच्छा लुक दे सकते है. अगर आपको मैसी लुक पसंद है तो आप ड्रायर से मैसी लुक देकर ट्रेंडी नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 5 टिप्स : ऐसे करें अपने बालों को स्‍ट्रेट

कर्ल हेयर लुक आपको बनाएगा ट्रैंडी

कर्ल का इन दिनों काफी क्रेज है और ऐसे में हर लड़की अपने बालों कर्ल लुक देना चाहेगी. जिससे वो खुद को एक नया लुक दे सकें. इसके लिए भी आप वेगा की कर्लिंग मशीन का यूज कर सकते हैं.

5 टिप्स: बिना रिबौंडिग और स्मूदनिंग के पाएं सौफ्ट एंड स्ट्रेट हेयर

हर किसी की चाहत होती है कि वह शाइनी , सौफ्ट और स्ट्रेट हेयर पाए, लेकिन स्ट्रैट हेयर कराने के लिए या तो आप रिबौंडिग और स्मूदनिंग कराती होंगी या फिर घर पर ही प्रैसिंग मशीन से बालों को प्रैस करती होंगी. पर क्या आपको पता है कि यह आपके नेचुरल हेयर को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही इन सब चीजों से आपको खर्चा भी होता है, जो कईं बार आपके बजट से बाहर हो जाता है. इसीलिए आज हम आपको घर पर बिना पैसे खर्च किए कैसे सौफ्ट और स्ट्रेट हेयर पाएं इसके लिए कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे आप बिना किसी साइड इफेक्ट की चिंता किए इस्तेमाल कर सकती हैं.

1. घर पर बालों को दें हौट औयल ट्रीटमेंट

oil

हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं. साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है. गर्म तेल बालों की ऐठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है. अगर आपके पास कोकोनट, औलिव औयल या फिर बादाम का तेल है तो उसे इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप तिल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

ऐसे दें बालों को हौट औयल ट्रीटमेंट

– तेल को हल्का गर्म कर लें.

– तेल को हल्के हाथों से बालों पर लगाकर मसाज करें. करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करना फायदेमंद रहेगा.

यह भी पढ़ें- 7 टिप्स: ऐसे हटाएं मेकअप

– अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें. ऊपर से नीचे कंघी करने से जहां आपके बालों की उलझन सुलझ जाएगी वहीं धोने के दौरान भी बाल कम टूटेगें.

– कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. इससे तरह के स्टीम ट्रीटमेंट से तेल बालों की जड़ तक पहुंचेगा.

– करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.

– उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

2. बाल स्ट्रेट करने के लिए बेस्ट है कोकोनेट मिल्क

coconut-milk

ऐसा माना जाता है कि कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से बाल स्ट्रेट होते हैं. इसके अलावा ये बालों को कोमल सौफ्ट और शाइनी भी बनाता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पोषक गुण बालों का पूरा पोषण करते हैं.

ऐसे करें कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल

– एक साफ कटोरी में कोकोनट मिल्क और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें.

– इस कटोरी को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दीजिए. फ्रिज से निकालने के दौरान देख लीजिए कि इसके ऊपर एक क्रीमी लेयर आ गई हो.

– इस क्रीम से बालों पर करीब 20 मिनट तक मसाज कीजिए और 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.

यह भी पढ़ें- 7 टिप्स: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पढ़ें ये खबर

– हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. और इसी तरह 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिए.

– बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए. और बाद में जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

3. बालों की चमक को वापस लाए औलिव औयल और अंडा

घर की चीजों से चमकाएं घर
Olive Oil

अगर आपके बालों की चमक खो चुकी है तो आपके लिए अंडा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ औलिव औयल लगाने से बालों को मौइश्चर मिल जाता है. इन दोनों को साथ मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

– किसी बर्तन में दो अंडों को जरूरत अनुसार औलिव औयल के साथ मिलाकर फेंट लीजिए.

– इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लीजिए. इसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से बालों को सीधा कर लीजिए.

यह भी पढ़ें- 5 स्किन टिप्स: गरमी में संतरे का छिलका आएगा बहुत काम

– हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. और  बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए.

– उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

4. नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है मुलतानी मिट्टी

गर्मी आते ही होने लगती है खुजली?

मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बाल नेचुरली स्ट्रेट हो जाते हैं. इसके अलावा ये बालों की ड्राईनेस को भी कम करने मे मददगार होता है. ये एक नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है.

ऐसे करें इस्तेमाल

– मुलतानी मिट्टी को, अंडे के सफेद भाग के साथ मिला लीजिए. इसमें एक चम्मच चावल का आटा भी मिला लीजिए.

– इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए. और इस मिक्सचर को बालों में ऊपर से नीचे लगा लीजिए.

– उसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से कंघी कर लीजिए. और एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए और फिर धो लीजिए.

यह भी पढ़ें- 5 टिप्स: स्किन के लिए खजाने से कम नही पपीता

– इसके बाद बालों पर दूध का स्प्रे कर लीजिए. और 15 मिनट के लिए छोड़कर फिर धो लीजिए.

5. बालों को स्ट्रेट करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल

aloe-and-kheera

एलोवेरा के इस्तेमाल से भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है. इसके साथ ही ये बालों को मौइश्चराइज करने का भी काम करता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

– आधा कप एलोवेरा जेल और औलिव औयल आपस में मिला लें. और इस मिक्सचर से बालों पर अच्छी तरह मसाज करें.

– हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.

– बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए. उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.

यह भी पढ़ें- 6 टिप्स: इस गरमी महकते रहेंगे आप

6 टिप्स: इस गरमी महकते रहेंगे आप

गरमी में पसीना न आएं ऐसा हो नही सकता, लेकिन अगर पसीने में बदबू आए तो वह आपकी पर्सनेलिटी को खराब कर देता है. साथ ही आपको शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. जिसके लिए आप महंगे-महंगे परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप गलत तरीके से या परफ्यूम को लगाने में गलती करते हैं तो यह आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इसीलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आपकी बौडी में दिन भर परफ्यूम की महक रहेगी और आप तरोताजा भी महसूस भी करेंगे.

1. नौर्मल टैम्प्रेचर में रखें परफ्यूम

PERFUME-IN-table

ज्यादा गरमी, नमी या तेज रोशनी वाली जगह पर परफ्यूम रखने से उस की फ्रैगरैंस की क्वालिटी कम हो सकती है. इसलिए इसे हमेशा साधारण तापमान वाली जगह पर रखें.

2. ड्राई स्किन के लिए ऐसे करें परफ्यूम का इस्तेमाल

spray-perfume

यदि आपकी स्किन ज्यादा रूखी है तो परफ्यूम का इस्तेमाल करने से पहले बिना फ्रैगरैंस वाला लोशन जरूर लगाएं. इस से फ्रैगरैंस ज्यादा देर तक टिकेगी.

3. कपड़ों और बौडी पर कब और कैसे करें इस्तेमाल

perfume-in-clothes

नहाने के तुरंत बाद परफ्यूम का इस्तेमाल करना सही रहता है. सिल्क के बने कपड़ों या ज्वैलरी पर परफ्यूम का स्प्रे न करें. ऐसा करने से उन की चमक जा सकती है.

4. फ्रैगरैंस को कैसे करें चैक

perfume-spraying-in-hand

फ्रैगरैंस चैक करने के लिए जब अपनी कलाई पर स्प्रे करें तो उसे दूसरी कलाई से न रगड़ें. ऐसा करने से सही फ्रैगरैंस का पता नहीं चलता.

5. हल्की फ्रैगरैंस के लिए करें ये काम

girl-perfume

अगर हलकी फ्रैगरैंस पसंद है तो परफ्यूम को बौडी पर स्प्रे करने के बजाय बौडी से थोड़ी दूर स्प्रे करें. बोतल में जब थोड़ा सा ही परफ्यूम बचे तो उस का इस्तेमाल बिना फ्रैगरैंस वाली क्रीम या लोशन को महकाने में कर सकती हैं.

6. परफ्यूम को बौडी पर चैक करने से पहले करें ये काम

test-perfume

परफ्यूम को बौडी पर स्प्रे कर के उस की फ्रैगरैंस चैक नहीं करना चाहतीं तो इस के लिए विजिटिंग कार्ड या ब्लौटर स्ट्रिप का इस्तेमाल कर सकती हैं. फ्रैगरैंस को सही तरह से परखने के लिए स्प्रे करने के बाद उस के सूखने का इंतजार करें. अपने हैंडबैग को अच्छी खुशबू से महका रखने के लिए एक कौटन बौल पर थोड़ा परफ्यूम स्प्रे कर उसे बैग में रख लें.

edited by rosy

समर ट्रैंड: इस गरमी ट्रैंड में रहेंगे ये 9 मेकअप टिप्स

गरमियों में आपका भी मन करता होगा कि हम भी अपने लुक को और भी ज्यादा ब्युटीफुल बनाएं, लेकिन गरमी के कारण आप मेकअप लगाने से बचती नजर आती हैं. जिसके साथ-साथ आप ट्रैंडस भी भूलती चली जाती हैं. पर क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे नए समर मेकअप ट्रैंड्स आए हैं जिन्हें महिलाएं चाह कर भी इनकार नहीं कर पाएंगी. आइए, जानते हैं उन्हीं समर मेकअप ट्रैंड्स के बारे में…

1. आईशैडो मेकअप

EYE-SHADOW

गरमी के मौसम में महिलाएं हैवी मेकअप को अवौइड करती हैं खासकर आंखों का. इस साल जो शैडो मेकअप ट्रैंड में है वह आप को सुपर कूल और लाइट मेकअप का एहसास देगा. इसमें आप शिमरी गोल्ड शेड के साथ पिंक लाइनर इस्तेमाल करके अपने लुक को सुपर कूल बना सकती हैं. अगर आप की पर्सनैलिटी पर सिर्फ हल्के कलर्स ही अच्छे लगते हैं तो आप क्रीम कलर का आईशैडो इस्तेमाल कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें- 7 टिप्स: ऐसे हटाएं मेकअप

2. हाइलाइटर मेकअप

अगर आप एक्सपैरिमेंट करना पसंद करती हैं, तो आप इस समर सीजन रेनबो हाइलाइटर कैरी कर सकती हैं. होलोग्राफिक हूज हाइलाइटर की खास बात यह होती है कि यह धूप में आकर अलग रंग से हाइलाइट होता है. अगर आप ने ब्लू कलर का हाइलाइटर अप्लाई किया है तो वह धूप में पर्पल रंग में बदल जाता है. इस तरह का हाइलाइटर लंच डेट के लिए परफैक्ट रहता है.

3. लिपस्टिक समर ट्रैंड

lipstick

लिप्स को परफैक्ट कलर देकर अपने बोरिंग डे को रौकिंग बना सकती हैं. अब जब ट्रैंड की बात हो रही है तो 2019 के कुछ ऐसे बेहतरीन लिपस्टिक शेड्स हैं, जो आप को बौसी लुक देंगे जैसे कि फ्लेमिंगो पिंक. हर किसी को रैड कलर अच्छा लगे, जरूरी नहीं है, पर फ्लेमिंगो पिंक कलर एक ऐसा शेड है, जो हर तरह के कपड़ों पर जंचता है. यदि आप पूल पार्टी की शौकीन हैं तो आप ब्राइट पिंक कलर का शेड लगा कर पूल साइड पार्टी को और ज्यादा रौकिंग बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें- 7 टिप्स: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पढ़ें ये खबर

4. आईलाइनर मेकअप

आईलाइनर आप के लुक को रीडिफाइन करने में मदद करता है. क्लासिक विंग तो सभी ने खूब अपनाया होगा, लेकिन अब यह विंग अपडेट हो कर ग्राफिक आर्ट में आ गया, जिस में आप 2 लेयर के साथ आईलाइनर इस्तेमाल कर सकती हैं. समर एक ऐसा मौसम है, जिस में आप आईलाइनर के साथ भी ऐक्सपैरिमैंट कर सकती हैं, यलो, पिंक, ब्लू आदि इस समर के लिए परफैक्ट आईलाइनर हैं.

5. रंगों से खेलें

turkish-eyeliner1

धीरे-धीरे महिलाएं न्यूट्रल रंगों से ऊब रही हैं और वे अब कुछ नया करना चाहती हैं. इसलिए आप रंगों के साथ खेलना शुरू कर दीजिए और हम बताते हैं कि आप को किस तरह इन्हें फौलो करना चाहिए. अगर आप न्यूड लिप ग्लौस और ब्रौंज आईज के साथ सिंपल लुक चाहती हैं, तो टर्किश आईलाइनर या रैड आईशैडो का टच आप के लुक के लिए परफैक्ट होगा. इस साल आप हर रंग के साथ खेल कर अपनी आंखों को सजा सकती हैं.

यह भी पढ़ें- 5 स्किन टिप्स: गरमी में संतरे का छिलका आएगा बहुत काम

6. मल्टीपल कंट्रास्टिंग कलर

turkish-eyeliner

जैसे एक कलाकार अपनी पेंटिंग में हर रंग भरता है, ठीक उसी तरह आप भी मल्टीपल कलर इस्तेमाल कर के कुछ क्रिएटिव कर सकती हैं. पिछले कुछ वर्षों में न्यूड और ब्राउन रंग चलन में रहा और इस बार नया ट्रैंड सिर्फ बोल्ड और ब्राइट पौपी कलर्स का है यानी आप गुलाबी, बैंगनी और पीले रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये पिछले सालों से काफी हट कर हैं.

7. बोल्ड एंड ब्राइट आइज

एक फ्रैश व न्यूट्रल चेहरे पर ब्राइट और पौपी रंग काफी उभर कर आते हैं और यही इस साल ट्रैंड में होने वाला है. न्यूड लिपस्टिक के साथ व्हाइट हाईलाइटर और पौपी कलर का आई मेकअप बेहद शानदार लगेगा.

8. कलर ब्लौक्ड आईलाइनर

eyes-new

आप अपने क्लासिक कैट आई लुक को एक लैवल ऊपर करना चाहती हैं, तो आप को सिर्फ करना यह होगा कि कोई भी 2 मनपसंद रंग के आईलाइनर लगाने हैं. आंखों के ऊपर पहले एक रंग का स्ट्रोक लगाएं, फिर उस के ऊपर दूसरे रंग का. कैट आईलाइनर को अच्छा बनाने के लिए हमेशा गीले आईलाइनर का इस्तेमाल करें. कैट आईलाइनर के लिए आप पहले व्हाइट लाइनर लगाएं उस के ऊपर इलैक्ट्रिक ब्लू शेड्स के साथ पेयर करें.

यह भी पढ़ें- 5 टिप्स: स्किन के लिए खजाने से कम नही पपीता

9. मैटेलिक लुक

metalic-look

पिछले साल भी मैटेलिक आई ट्रैंड काफी चलन में रहा है और 2019 में भी अधिक लोकप्रिय होने जा रहा है. बोल्ड लुक के लिए शिमरिंग सफायर, डस्की ब्रोंज और ग्लिटर का इस्तेमाल करें.

edited by rosy

5 टिप्स: स्किन के लिए खजाने से कम नही पपीता

फ्रूटस सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. लोगों का मानना है कि सुबह उठकर खाली पेट खाने से हेल्थ अच्छी रहती है. पपीते को अक्सर स्किन प्रौडक्ट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. आज हम आपको बताएंगे की पपीता कौन-कौन सी प्रौब्लम स्किन प्रौब्लम से बचाएगा. साथ ही बेदाग, शाइनी और सौफ्ट स्किन देगा.

1. डेड स्किन को हटाने के लिए बेस्ट है पपीता

पपीते में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और पैपेन एंजाइम भी पाया जाता है. पपीता डेड स्किन को हटाने का काम करता है. साथ ही ये स्किन को हाइड्रेटेड रखता है.

क्या आप भी मलाई जैसी मुलायम त्वचा चाहती हैं?

अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो आपको पपीते और हनी के मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. आधा कटा पपीता लेकर उसमें तीन चम्मच हनी मिला लें. इसे चेहरे समेत गर्दन तक लगाएं. 20 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें.

2. पिंपल की प्रौब्लम से बचाएगा पपीता

अगर आप पिंपल की प्रौब्लम से परेशान हैं तो पपीता आपके काम की चीज है. कील-मुंहासे कम हो जाने के पर भी चेहरे पर दाग रह जाते हैं जिससे चेहरे की रंगत कम हो जाती है.

दूध से पाएं सौफ्ट एंड शाइनी स्किन

अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं तो पपीते का एक टुकड़ा लेकर चेहरे पर मल लें. नियमित रूप से 20 मिनट ऐसा करने से आपके चेहरे के सारे दाग साफ हो जाएंगे.

3. फटी एडियों के लिए को सौफ्ट बनाएं पपीता

चेहरे के साथ ही पपीता फटी एडि़यों के लिए भी बहुत बेहतरीन है. फटी एडि़यों में इसके इस्तेमाल से फायदा होता है.

4. डैंड्रफ प्रौब्लम को दूर करने में मदद करे पपीता

पपीते का हेयर मास्क ड्राई और बेजान स्कैल्प को पोषित करने का काम करता है. पपीते के बीज निकालकर उसे अच्छी तरह मल लें. उसमें आधा कप दही मिला लें. इस पेस्ट को करीब 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. ऐसा करने से स्कैल्प को पोषण और डैंड्रफ प्रौब्लम से राहत भी मिलेगी.

डार्क सर्कल्स हटाने के आसान तरीके हम से जानिए

5. विटामिन, एंजाइम्स और मिनरल्स का खजाना है पपीता

beauty

पपीता विटामिन, एंजाइम्स और मिनरल्स का खजाना है. अपने इन्हीं गुणों के चलते ये एक नेचुरल कंडीशनर भी है. ये बालों को शाइनी और सौफ्ट बनाने का काम करता है.

edited by rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें