पूरा दिन हमारे हाथ क्या कुछ नहीं सहते? कभी साबुन का रूखापन, कभी फूड आइटम्स का चिपचिपापन, कभी कैमिकल का इफैक्ट, तो कभी धूलमिट्टी, टैनिंग का दुष्प्रभाव. हाथों की त्वचा में तैलीय गं्रथियां न होने के कारण उन्हें ज्यादा केयर की जरूरत होती है ताकि वे सुंदर दिखाई दें. हाथों की त्वचा को ड्राई स्किन, डार्क टैनिंग, ऐलर्जी, रैशेज, इन्फैक्शन, खुजली और नेल इंजरी आदि समस्याओं से दोचार होना पड़ता है. ऐसे में अगर कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
हाथों की केयर
हाथ धोने के लिए कैमिकलयुक्त ऐंटीसैप्टिक साबुन की जगह सौम्य लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें. हफ्ते में कम से कम 2 बार हाथों पर माइल्ड स्क्रब करें ताकि डैडसैल्स से छुटकारा पाया जा सके. हार्ड नेल्स काटने में दिक्कत हो तो नेलसौफ्टनर का इस्तेमाल करें. यह किसी भी मैडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होता है. नेलपौलिश रिमूव करने के लिए ऐसोटेन फ्री रिमूवर का ही इस्तेमाल करें. रात को सोने से पहले ब्रैंडेड हैंड क्रीम व औयल से हाथों की नियमित मसाज करें ताकि हाथों की त्वचा सौम्य और हाइड्रेट हो सके.
- न्यूट्रीजीना हैंड क्रीम, 1,128
- ब्लौसम कोचर अरोमा मैजिक 135
- एच2ओ+हैंड ऐंड नेल क्रीम, 1,100
- विवल सैल रिन्यू रिपेयर,169
- नैचुरल बीवैक्स हैंड क्रीम 100.
सैलून/पार्लर ट्रीटमैंट
हफ्ते में 1-2 बार सैलून जा कर नेल व हैंड ट्रीटमैंट लें. मैनीक्योर, मैनीस्पा, चौकलेट मैनीक्योर, स्किन पौलिशिंग, हैंड ऐक्सफौलिएशन, पैराफिन ट्रीटमैंट, कैमिकल पीलिंग आदि ट्रीटमैंट्स में से आप अपने हाथों की जरूरत के हिसाब से ट्रीटमैंट ले सकती हैं.
नेल केयर
खूबसूरत व लंबे नाखून हर महिला की चाह होती है. लेकिन जरूरत से ज्यादा लंबे नाखून हाथों की सुंदरता छीन लेते हैं. इसलिए उन्हें समयसमय पर ट्रिम करती रहें. नाखूनों के पोषण के लिए फाइबरयुक्त भोजन लें. नाखूनों की मजबूती के लिए खाने में सोया, पालक, चुकंदर, ड्राई फू्रट्स, योगर्ट, मछली, अंडा, लहसुन आदि का इस्तेमाल करें. विटामिन ई कैप्सूल से नाखूनों की मसाज करें. अधिक मीठे पेयपदार्थों के सेवन से परहेज करें.
पीले नाखून
खराब नेलपौलिश के ज्यादा उपयोग से नाखून पीले पड़ने लगते हैं. इसलिए हमेशा ब्रैंडेड नेलपौलिश का ही इस्तेमाल करें. कुछ दिन नाखूनों को नेलपौलिश लगाए बिना रखें. पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए कुनकुने पाने में नीबू का टुकड़ा डुबो कर नाखूनों की मालिश करें. व्हाइट विनेगर से नाखूनों की स्क्रबिंग करें. रोजाना के इस्तेमाल से नाखून चमकने लगेंगे.
ब्रैंडेड नेलपौलिश व रिमूवर
- मेबिलिन कलर 75 रुपए
- मेबिलेन ग्लिटर कलर, 125
- एल 18 नेल पौपस, 50
- लैक्मे नेल कलर, 100
- लोटस हर्बल, 110.
- कलरबार नेल इनैमल 110.
नेल रिमूवर
- लैक्मे नेल रिमूवर 70
- रेवलौन प्रोफैशनल नेल रिमूवर 160
- कलरबार अल्टीमेट रिमूवर 125
- एवौन कंडीशनिंग रिमूवर, 149.
नेल आर्ट
नाखूनों की सुंदरता को और निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के नेल आर्ट कराए जाते हैं जैसे नीडल्स डिजाइन, मार्बल्स आर्ट, 3डी आर्ट, स्ट्रोक ब्रश डिजाइन, स्वरोस्की स्टोन, ग्लिटर्स ट्रैंड, नेल पियर्सिंग, फ्लौवर आर्ट, वर्टिकल लाइंस, नेल टैटू, स्टैंपर्सिंग, जैल नेल आर्ट, न्यूजपेपर प्रिंट, ऐक्रेलिक नेल्स ऐक्सटैंशन, परमानैंट फ्रैंच नेल्स, टौप डौट, मैग्नेट नेल मैजिक, ड्रिपिंग ड्रौप, रेनबो आर्ट, ज्वैल नेलआर्ट आदि.
स्वरोस्की स्टोन
नेल्स पर बेस कोट लगा कर उस पर स्टोन्स लगाए जाते हैं, फिर ग्लौसी ट्रांसपैरेंट नेलपौलिश की टौप कोटिंग की जाती है. यह डिजाइन 1 हफ्ते तक टिका रहता है.
मार्बल नेल
इस डिजाइन के लिए पानी पर एक के ऊपर एक नेलपौलिश ड्रौप कुछ सैकंड्स के अंतराल पर डालें. ज्यादा से ज्यादा 3-4. फिर इस मिश्रण को सूई या टूथपिक से घुमाव दें. इस मिश्रण में आर्टिफिशियल नाखूनों को डुबो कर धीरे से निकाल लें. नाखूनों पर मार्बल डिजाइन उभर आएगा.
नेल पियर्सिंग
नेल पियर्सिंग के लिए आर्टिफिशियल नेल्स का ही इस्तेमाल करें ताकि नाखून खराब न हों. नकली नाखूनों में छेद कर के बाली या छोटी लटकन डाल लें. ध्यान रखें कि एक हाथ में केवल एक नाखून में ही लटकन डालें. ज्यादा डालेंगी तो अच्छी नहीं लगेंगी.
फ्लौवर आर्ट
सब से पहले न्यूट्रल बेस कोट लगाएं. फिर जैल नेलपौलिश की कुछ बूंदें डालें. टूथपिक की मदद से बीच में हलकी सी लाइन डालें. आप का फ्लौवर पैटर्न तैयार है. एक नेल पर 2-3 से ज्यादा फ्लौवर न बनाएं.
नीडल्स डिजाइन
नेल्स पर नीडल्स से ही सुंदर डिजाइन बनाए जाते हैं. मार्केट में नेलपैन भी उपलब्ध हैं. आप उन की मदद से बेज न्यूट्रल शेड पर अपने मनपसंद नेलकलर पैन से डिजाइन बना सकती हैं. मसलन, कोई सनीडे, फौरैस्ट आदि.
न्यूजपेपर प्रिंट आर्ट
नेल्स पर बेज या व्हाइट कोट लगाएं. न्यूजपेपर कटिंग को पानी में डिप कर के बेस कोट पर हलका दबाव देते हुए लगाएं. न्यूजपेपर प्रिंट नेल पर ट्रांसफर होते ही ट्रांसपैरेंट टौप कोट लगा दें. न्यूजपेपर प्रिंट आर्ट तैयार है.
ड्रिपिंग ड्रौप आर्ट
पहले नेल्स पर बेस कोट लगाएं, फिर नेल्स की टिप्स पर एक पतली लाइन खींचें. अब नेलपेंट की कुछ बूंदें लाइन पर डालते हुए हलका सा फैलाएं. फिर सूखने पर टौप कोट लगाएं. ड्रिपिंग ड्रौप इफैक्ट तैयार है.
ट्रिप्पली आर्ट
इस के लिए नेल्स पर थिक बेस कोट लगाएं. उस के बाद कलर फैमिली (लाइट, मीडियम व डार्क) शेड लें और उन्हें लहरिया स्टाइल में मिक्स करते हुए लगाएं. उस के बाद ट्रांसपैरेंट बेस कोट लगाएं.
नेल आर्ट किट
मार्केट में विभिन्न प्रकार की नेल आर्ट किट उपलब्ध हैं, जिन से थोड़े समय में आप आसानी से अपने नाखूनों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं.
कोनाड नेल डैको ग्लिटर सैट, क्व3,745
कोनाड नेल आर्ट किट, क्व480
चाइनीज नेल आर्ट किट क्व350
सैलून ऐक्सप्रैस स्टैंप किट क्व949
लोरियल पैरिस नेल आर्ट किट क्व300.
आप चाहें तो यह किट टैलीशौपिंग व औनलाइन भी डिस्काउंट के साथ मंगवा सकती हैं.
कुछ हट कर
अगर आप ऐक्सपैरिमैंट ऐक्सपर्ट हैं, तो अपने लिए ट्राई करें नेल आर्ट 3डी ब्रो पीस, नेल स्टैंसिल, डौटिंग पैन, नियोन स्टड किट, नेलपेंट पैन, नेलग्लिटर पाउडर, मैटेलिक नेलपेंट, ग्लिटर नेल जैल, जैल पौलिश, मैटे मैटेलिक नेलपेंट, क्यूटिकल औयल, रेवलौन शाइनी मैट इनैमल आदि.