सवाल-

मैं एक युवक से बहुत प्यार करती हूं. वह शादीशुदा है. उस की शादी उस के घर वालों ने जब वह 18 साल का था तभी कर दी थी. वह शादी नहीं करना चाहता था. पर घर में इस बात को ले कर रोज झगड़ा होता. उसे घर से निकालने की धमकी दी जाती. इसी दबाव के चलते मजबूरन उसे शादी करनी पड़ी. वह अपनी पत्नी से बात भी नहीं करता. मैं कुछ कहती हूं तो उदास हो जाता है. हम दोनों एकदूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. एकदूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकते, मगर साथ भी नहीं रह सकते. क्या करें?

जवाब

आप का प्रेमी शादीशुदा है. उस की शादी भले ही घर वालों के दबाव में हुई हो पर उस की अपनी पत्नी है, घरपरिवार है बावजूद इस के वह यदि आप से संबंध रखे हुए है, तो इस से उस का दांपत्य जीवन तो बरबाद होगा ही, आप को भी कुछ हासिल होने वाला नहीं है. वह अपनी पत्नी से बात करता है या नहीं यह बात माने नहीं रखती.

सच तो यह है कि वह उस की वैध पत्नी है. समाज में उस की ब्याहता पत्नी की ही इज्जत होगी और आप से उस के संबंध जितने भी मधुर हों, अवैध ही कहलाएंगे. इसलिए अच्छा होगा कि आप इस नाजायज संबंध को समाप्त कर के आगे बढ़ें और कोई उपयुक्त रिश्ता देख कर विवाह कर लें. इसी में आप दोनों की भलाई है.

ये भी पढ़ें- मेरी भाभी मुझ पर गंभीर आरोप लगाती हैं, मैं क्या करुं?

ये भी पढ़ें...

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...