सवाल
मेरी उम्र 70 साल है. पायरिया की वजह से मेरा एक दांत हिलने लगा और बाद में निकल गया. अब मुझे खाना खाने में परेशानी होती है. क्या नया दांत लगाया जा सकता है?
जवाब
जी हां, नया दांत 2 प्रकार से प्रतिस्थापित किया जा सकता है- रिमूवेबल पार्शियल डेंचर या फिक्स्ड प्रौस्थीसिस रिमूवेबल डैंचर प्लेट के साथ होता है जो अंदर की ओर से कवर करती है. इसे हर खाने के बाद निकाल कर साफ कर पहनना होता है व रात को उतार कर सोते हैं. फिक्स दांत ब्रिज या इंप्लांट की मदद से लगा सकते हैं. ब्रिज में 2 या अधिक स्वस्थ दांतों का सहारा ले कर एक प्रोस्थेटिक पुल प्रत्यारोपित करते हैं. डैंटल इंप्लांट एक कृत्रिम रूट है जिस की मदद से फिक्स दांत लगा सकते हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और