सवाल
मेरी शादी होने वाली है. मेरे होने वाले पति की आईलैशेज बहुत ही सुंदर हैं. मेरी लैशेज बहुत ही छोटी व कम हैं. मुझे बहुत कौंप्लैक्स हो रहा है. क्या करूं?
जवाब
आप रोज इयर बड की हैल्प से हलके कुनकुने औलिव औयल को ले कर लैशेज के रूट पर लगा लें. इस से आप की लैशेज लंबी हो जाएंगी. वैसे जब भी मेकअप करें आप अच्छी क्वालिटी का मसकारा इस्तेमाल करें. लौंग लैश और वौल्यूम दोनों जिस में हो ऐसा मसकारा खरीदें. उस की 2 परतें लगाएं. पहली परत सूखने के बाद दूसरी परत लगाएं और आईलैश कर्लर की हैल्प से लैशेज को कर्ल कर लें. इस से आप की लैशेज सुंदर लगेंगी. जब भी मेकअप करें तो आर्टिफिशियल लैशेज भी लगा सकती हैं. लेकिन बैस्ट है कि आप आईलैश ऐक्सटैंशन करवा लें ताकि लैशेज सुंदर दिखें और आप के अंदर कोई कौंप्लैक्स न रहे. हर 15 दिन बाद फिलिंग कराती रहें. इस से आप हमेशा खूबसूरत दिखेंगी.
ये भी पढ़ें
सवाल
मैं जब मेकअप करती हूं तो मेरा मेकअप बहुत डल व मैट लगता है. लोगों का मेकअप देखती हूं तो उस में एक शाइन रहती है. मु?ो ऐसा क्या करना चाहिए जिस से मेरे मेकअप में भी शाइन आए?
जवाब
मेकअप करने से पहले सही क्लींजिंग बहुत जरूरी है. आप मेकअप करने से पहले स्किन को क्लीन करें उस के बाद एक परत किसी औयल की लगाएं. बैटर है कि आप गोल्ड औयल लगाएं. यह आप की स्किन को नरिश भी करेगा और साथ में एक परत भी बन जाएगी जिस से लगाया हुआ मेकअप आप की स्किन को ड्राई नहीं कर सकेगा. उस के बाद प्राइमर भी लगा लें. उस के बाद डीयूआई इफैक्ट देने के लिए इल्यूमिनेटर लगाएं और फिर बेस या फाउंडेशन लगाएं. ब्यूटी ब्लैंडर से हलका थपथपाएं और फाउंडेशन को सैट करने के लिए पाउडर की हलकी परत लगाएं. इस से आप का मेकअप बहुत शाइनी और खूबसूरत नजर आएगा.