Personal Problem in Hindi:  इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Grihshobha की 10 Personal Problem in Hindi 2021. लोगों के पास कई प्रौब्लम होती हैं, जिन्हें वह दूसरों से शेयर नहीं कर पाते. लेकिन आज हम आपके लिए लाए हैं हमारे रीडर्स द्वारा भेजी गई कुछ प्रौब्लम्स, जो आपकी भी जिंदगी का हिस्सा हो सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं गृहशोभा की ये Readers Personal Problem in Hindi, जिसमें रीडर्स की हेल्थ, ब्यूटी और मैरिड लाइफ से जुड़ी पर्सनल प्रौब्लम और उनके सौल्यूशन आपको मिलेंगे.

1. प्रैगनैंसी रोकने के लिए क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं?

personal problem in hindi

मैं 24 साल की हूं. मेरे विवाह को 2 महीने हुए हैं. प्रैगनैंसी से बचे रहने के लिए कौपर टी, कंडोम और डायाफ्राम में से कौन सा गर्भनिरोधक मेरे लिए सब से अच्छा रहेगा और ये गर्भनिरोधक कितनेकितने साल तक प्रैगनैंसी रोकने के लिए अपनाए जा सकते हैं, कृपया विस्तार से जानकारी दें?

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. ग्लोइंग स्किन के लिए कोई उपाय बताएं?

personal problem in hindi

मेरी त्वचा सांवली है और साथ ही औयली भी है, जिस की वजह से चेहरे पर रौनक नहीं दिखती. कृपया त्वचा की रंगत निखारने का कोई उपाय बताएं?

किसी का गोरा या काला होना जीन्स पर निर्भर करता है. फिर भी घरेलू उपायों से चेहरे की रंगत को थोड़ा निखारा जा सकता है. आप बेसन में दही व शहद मिला कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. पेस्ट के सूखने के बाद उसे पानी से मसाज करते हुए धो लें. बेसन जहां चेहरे के औयल को कम करेगा, वहीं शहद रैशेज होने से बचाव करेगा. इस के अलावा आप बादाम के पाउडर में मिल्क पाउडर और रोजवाटर मिला कर पैक बना कर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर कच्चे दूध की सहायता से धो लें. यह पैक भी आप के चेहरे की रंगत को निखारने में मदद करेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...