सवाल-
मेरी उम्र 18 वर्ष है. मैं जब भी पिंपल के दाग दूर करने के लिए मसूर की दाल का उबटन लगाती हूं तो एक न एक पिंपल फिर से निकल आता है. पिंपल और उनके दाग दूर करने का कोई उपाय बताएं?
जवाब-
आप की प्रौब्लम से लगता है कि आप की स्किन अति संवेदनशील है तभी बार-बार आप के चेहरे पर दाने निकल आते हैं. आप उबटन का प्रयोग न करें. अकसर उबटन सूखने के बाद उसे मल कर छुड़ाने से स्किन के जिस भाग में नमी और तेल की जरूरत होती है, वहां से वह निकल जाती है. इसलिए प्रभावित स्थान पर नीम व तुलसी की पत्ती का पैक लगाएं. आप चाहें तो ताजा पत्तियों को पीस कर घर पर भी यह पैक तैयार कर सकती हैं. ऐलोवेरायुक्त क्रीम का इस्तेमाल भी आप के लिए फायदेमंद साबित होगा. इस से मुंहासे कम होंगे और धीरे-धीरे उन के दाग भी दूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
हर लड़की बेदाग और निखरे त्वचा की चाहत रखती है, पर अक्सर ही मुंहासे या पिंपल होने की वजह से चेहरे पर दाग पड़ ही जाते हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती पर बहुत असर पड़ता है. कई बार तो मुंहासे ठीक हो जाते हैं पर उसके दाग इतने गहरे हो जाते हैं कि वह जल्दी जाने का नाम नहीं लेते. अलगअलग तरह की क्रीम का प्रयोग करने से अच्छा है की आप दाग को हटाने के लिए कुछ आसान घरेलू उपचार अपनाएं.
शहद
इसको पिंपल के दाग वाली जगह पर लगाएं और 45 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. इसको सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. शहद हर प्रकार के दाग को ठीक कर सकता है.