सवाल-

मुझे अकसर मुंहासे होते हैं. मेरी सहेली ने उन पर टूथपेस्ट लगाने की सलाह दी है. क्या टूथपेस्ट लगाना सुरक्षित है?

जवाब-

नहीं, माना कि टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पैरोक्साइड, अलकोहल आदि पाए जाते हैं, जो मुंहासों को सुखा कर जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं, बावजूद इस के इन से स्किन ऐलर्जी होने का खतरा रहता है. इस से चेहरे की त्वचा पर खुजली और जलन होने की संभावना होती है. बड़े मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाने से वे जल्दी सूखने तो लगते हैं, लेकिन इस से स्किन काफी ड्राई हो जाती है. मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाने से त्वचा पर गहरा निशान भी पड़ सकता है. अत: मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाने से बचें.

ये भी पढ़ें- 

महिला की इनर ब्यूटी के साथ-साथ आउटर ब्यूटी भी बहुत मायने रखती है. क्योंकि सबसे पहले लोग आउटर ब्यूटी से ही रूबरू होते हैं उसके बाद इनर ब्यूटी को जानने का मौका मिलता है. सोचिए अगर आपका चेहरा डल, पिम्पल्स से भरा हुआ होता तो क्या आप कोन्फिडेंस के साथ खुद को दूसरों के सामने पे्रजेंट कर पाती? नहीं न. क्योंकि आप का सारा फोकस आपके चेहरे पर जो होगा कि लोग आपके चेहरे को देख कर क्या

सोच रहे होंगे. ऐसे में स्पावेक आपकी इस मुश्किल को आसान बनाने का काम करेगा, जिससे आपकी स्किन प्रोब्लम फ्री होकर फ्रेश व हैल्दी बनेगी.

स्पावेक, जिसकी शुरुआत जापान से हुई थी, समय-समय पर आधुनिक जैपनीज तकनीक पर आधारित विभिन्न तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लौंच करता रहता है. जो यूनिक होने के कारण काफी डिमांड में रहते हैं.

अभी हाल में स्पावेक ने पिम्पल सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम लौंच कर के ब्यूटी के क्षेत्र में एक बेहतरीन प्रोडक्ट लौंच किया है, जो आपकी त्वचा को करे साफ और बनाए रखे उसकी ताजगी, जिससे आपको मिले कोन्फिडेंस आगे बढ़ते रहने का, खूबसूरती के साथ.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...