सवाल...

क्या एएचए क्रीम से काले घेरे और दागधब्बे दूर हो सकते हैं? क्या इस के नियमित इस्तेमाल से त्वचा चमकदार बन सकती है?

जवाब...

एएचए यानी अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड क्रीम जिस में फलों से निकाले गए फायदेमंद ऐसिड होते हैं और जो त्वचा में कोलोजन का लेवल तेजी से बढ़ा कर उस पर झुर्रियां पड़ने से बचाते हैं, यह आंखों के नीचे का कालापन दूर करने में भी मददगार है. इस क्रीम के इस्तेमाल से ऐक्सफौलिएशन और नए सैल्स बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जिस से त्वचा में नवीनीकरण दिखाई देता है. रोज रात को चेहरा साफ करने के बाद अपनी रिंग फिंगर में थोड़ी सी एएचए क्रीम ले कर आंखों के चारों तरफ गोलाई में मसाज करें. इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल से दागधब्बे कम होंगे और साथ ही त्वचा भी निखरीनिखरी नजर आएगी. बस, ध्यान रखें कि क्रीम आंखों में न जाए.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी प्रौब्ल्म: मैं लाइट मेकअप करना चाहती हूं, इसका सही तरीका बताएं?

ये भी पढ़ें- 

सौफ्ट और ब्यूटीफुल स्किन हर किसी को आकर्षित करती है और सभी इसे पाना चाहते हैं. लेकिन हमारा चेहरा मौसम, प्रदूषण, धूल-मिट्टी, थकान सभी कुछ  झेलता है और इस का प्रभाव सब से ज्यादा चेहरे की स्किन पर नजर आता है. थकी, ग्लो के बिना स्किन,  झांइयां और आंखों के नीचे डार्क सर्कल फेस की शाइन कम कर देते हैं. ऐसे में फेस स्क्रबिंग करना एक ऐसा जादुई तरीका है, जो मिनटों में आप की स्किन को नरम, मुलायम और चमकदार बना सकता है. स्क्रबिंग से स्किन दोबारा चमकदार व जवान लगने लगती है. इसे एक्सफोलिएशन भी कहा जाता है व इसे अपने नियमित स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए. फेस स्क्रब से आप मेकअप के उन छिपे कणों को भी हटा सकती हैं, जो पोर्स में घुस जाते हैं और सामान्य तौर पर क्लींजर या पानी से साफ करने से नहीं हटते. कुछ फेस स्क्रब्स में मास्चराइजर भी होता है, जिस से स्किन को पोषण भी मिलता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...