सवाल
मैं जब भी वैक्स कराती हूं मेरे बाजुओं पर और टांगों पर दाने निकल आते हैं. मैं क्या करूं?
जवाब
जब आप वैक्स कराती हैं तो ध्यान दें कि आप किसी ऐसी जगह से कराएं जहां हाइजीन पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता हो. आजकल करीब सभी सैलून में वैक्स से पहले बिफोर वैक्स जैल और करने के बाद पोस्ट वैक्स जैल लगाया जाता है जिस से इन्फैक्शन होने का खतरा नहीं रहता. दूसरा जब वैक्स कराती हैं तो ध्यान दें की यूज कर दी जाने वाली स्ट्रिप्स डिस्पोजेबल हो.
अगर आप को लगता है कि वैक्स करने के बाद हमेशा आप को दाने हो जाते हैं या ऐलर्जी हो जाती है तो आप वैक्स करने से पहले एक ऐंटीऐलर्जिक गोली खा सकती हैं वरना सब से अच्छी बात यह है कि आप वैक्स कराना छोड़ दें परमानैंट हेयर रिमूवल ट्रीटमैंट लें जिस से कि आप के बाल हमेशा के लिए औलमोस्ट खत्म हो जाते हैं और दर्द भी नहीं होता.
4 से 6 सिटिंग्स में आप के बाल हमेशा के लिए कम हो जाएंगे. कभीकभार अपनी आर्म्स और लैग्स को चाहें तो ब्लीच कर सकती हैं. हमेशा के लिए वैक्सिंग से छुटकारा मिल जाएगा.
-समस्याओं के समाधान
ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा