सवाल-

 मैं 25 साल की हूं. मैं जब भी अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार की क्रीम लगाती हूं तो मेरे चेहरे पर व्हाइट हैड्स हो जाते हैं. क्या आप इसे दूर करने का उपाय बताएंगी?

जवाब-

व्हाइट हैड्स ऐक्ने का एक प्रकार है जो स्किन की पोरों, तेल के रिसाव के साथ गंदगी के जम जाने की वजह से उत्पन्न होते हैं. व्हाइट हैड्स स्किन की भीतरी परत में बनते हैं जिसे प्रकाश आदि नहीं मिल पाता और इस का रंग सफेद रहता है. हमारी स्किन में प्राकृतिक रूप से तेल मौजूद होता है, जो हमारी स्किन में नमी और मौइश्चर बनाए रखता है. अगर हमारी स्किन पर अधिक तेल मौजूद रहेगा तो उस से हमारी स्किन को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कुछ क्रीम ऐसी होती हैं, जो हमारी स्किन को और अधिक चिपचिपा बना देती हैं, जिस के कारण हमारी स्किन पर मुंहासे आने लगते हैं. अगर आप की स्किन औयली है तो आप औयल फ्री क्रीम ही लगाएं. व्हाइट हैड्स दूर करने के लिए मेथी के पत्तों में पानी मिला कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर घिसें, खासतौर पर वहां जहां पर व्हाइट हैड्स हों. इस प्रक्रिया से व्हाइट हैड्स हट जाते हैं. पेस्ट सूखने के बाद अपना चेहरा कुनकुने पानी से धो लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...