सवाल

मेरी उम्र 30 साल है. सर्दियों में मेरे हाथों में झुर्रियां सी पड़ गई हैं जो देखने में बहुत खराब लगती हैं. कृपया समाधान बताएं?

जवाब-

पहले तो यह समझना जरूरी है कि हमारे हाथों व पैरों की स्किन हमेशा ड्राई क्यों होती है? दरअसल, हाथों व पैरों की स्किन में कोई औयल ग्लैंड्स नहीं होती है, जिस  के कारण हमें अलग से औयल लगाना पड़ता है. हम बारबार हाथ धोते हैं इसलिए हमें मौइस्चराइजिंग क्रीम जरूर लगानी चाहिए. यह आप के हाथों को मुलायम और चिकना बनाए रखती है और झुर्रियां भी नहीं पड़तीं.

ज्यादातर साबुन आप के हाथों को रूखा बना देते हैं, इसलिए लिक्विड हैंडवाश इस्तेमाल करेंगी तो बेहतर होगा, नहीं तो कोई ऐसा सोप इस्तेमाल करें जिस में मौइस्चराइजर हो.

हाथों की स्किन को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आप रात को सोने से पहले अपने हाथों में थोड़ी सी वैसलीन लगा कर कौटन ग्लब्ज पहन कर सो जाएं. अपने हाथों की स्किन को चमकदार बनाने के लिए 1 चम्मच सेंधा नमक में बादाम औयल या जैतून औयल की कुछ बूंदें मिला कर उस से हाथों को स्क्रब करें. आप इसे सप्ताह में 2-3 बार कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

डिप्रेशन, प्रदूषण और हार्मोनल असंतुलन की वजह से समय से पहले एजिंग की समस्या होने लगती है. ऐसे में बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट आपके चेहरे से झुर्रियां ठीक करने के वादे तो बहुत करते हैं पर इनका आपकी त्वचा पर गहरा साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है. ऐसे में आपकी किचन में मौजूद ये कुछ खास चीजें आपके चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियों को महीने भर में बिना किसी साइड इफेक्ट के कम कर देगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...