स्कूली लड़कियां ही नहीं स्कूली लड़कों के साथ भी रेप करने के बढ़ते मामले भय और आतंक का माहौल खड़ा कर रहे हैं. स्कूली बच्चों से यौन क्रिया सदियों से चली आ रही है पर उम्मीद थी कि जैसेजैसे लोगों में शिक्षा बढ़ेगी, समाज में कानून का जोर चलेगा, बच्चों के मातापिता अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे और पुरुष अपनी सीमाएं जानेंगे, तो ये कुकर्म नहीं होंगे. पर लगता नहीं कि ऐसा हो रहा है या फिर अब थोड़े से मामले ही सुर्खियां बन जाते हैं और डरावना माहौल पैदा कर देते हैं.
यह बात पक्की है कि न तो दुनिया भर में सैक्स व्यापार कम हो रहा है और न ही छेड़खानी. जिन देशों में कानून की कड़ी चौकसी है वहां भी बुरी तरह रौंदे जाने के मामले हो रहे हैं और भारत जैसे देश में जहां न के बराबर कानून की चौकसी है, हाल बुरा है. पर फिर भी यह कहना होगा कि मातापिता को अपनी बेटियों की शादी 14 साल की आयु में कर के मुसीबत को टालना अनिवार्य नहीं हो रहा है.
सैक्स अपराधों की एक मुख्य वजह तो प्राकृतिक है पर प्रकृति ने तो एकदूसरे को मारने, एकदूसरे को झपटने और एकदूसरे पर आक्रमण करना भी सिखाया था. मानव ने अपने हजारों साल के इतिहास में इस प्रवृत्ति पर विजय पाई है. आज सड़क पर महीनों कीमती सामान पड़ा रहे, कोई नहीं उठाता. सड़कों पर नगर निकायों के लोहे के बैंच, पानी के हैंडपंप, सिगनल, बैरियर आदि आसानी से चोरी नहीं होते क्योंकि समाज ने शिक्षा दे दी है.