देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया. ना जा कितने ही लोग मृत्यु को प्राप्त हो गए. अब जबकि दूसरी लहर के केस कम होने लगे हैं लॉकडाउन भी खतम हो गया और सब कुछ अनलॉक होने लगा है तो तीसरी लहर की आशंका ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. विशेषज्ञों के अनुसार जिस तरह से भारत में लॉकडाउन खुल रहा है और लोग फिर से लापरवाही बरत रहे हैं, तो उनका मानना है कि तीसरी लहर जल्द ही दस्तक दे सकती है या यूं कहें कि बस कुछ ही हफ्तों में तीसरी लहर के आने की आशंका है. कुछ विशेषज्ञ मान रहे हैं कि तीसरी लहर को टाला नहीं जा सकता है इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इस बार खतरा बड़ा होगा. विशेषज्ञों के मुताबिक अक्टूबर तक दस्तक देगी तीसरी लहर!
खबरो के मुताबिक गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल वेद चतुर्वेदी ने बताया कि वायरस म्यूटेट हो रहा है और ऐसे में यही माना जा रहा है कि थर्ड वेव आ सकती है इतना ही नहीं उन्होंने इंग्लैंड का उदाहरण दिया क्योंकि वहां पर अचानक फिर से केसेज बढ़ने लगे हैं. भारत में 21 जून से लॉकडाउन हटना था लेकिन स्थिति को देखते हुए फिर से कुछ जगहों पर लॉकडाउन लगने लगा है. क्योंकि अनलॉक होने पर लोग फिर से लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. मार्केट में भीड़ देखने को आए दिन मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पुरुषों को शुक्र मनाना चाहिए कि महिलाएं उन्हें धक्का देकर दूर रहने को नहीं कहतीं !