क्या आप पूरे दिन में 15-16 घंटे फोन के साथ बिताते हैं? क्या आप सुबह होते ही व्हाट्सऐप या फेसबुक चैक करने लग जाते हैं? अकसर आप को अपने फोन की घंटी बजती हुई सुनाई पड़ती है, लेकिन जब आप फोन चैक करते हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं होता. अगर आप की ऐसी आदत है तो उसे जल्द से जल्द बदल लीजिए, क्योंकि अगर आप इसी तरह सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर समय बिताते रहे तो आप गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. मसलन, अगर आप फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सऐप पर सारा दिन समय खराब करते हैं, तो आप को डिप्रैशन, बैक प्रौब्लम, आंखों में परेशानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है.

आइए, आप को सोशल नैटवर्किंग के फायदे और नुकसान से रूबरू करवाते हैं. शुरुआत फायदे से करते हैं:

हर चीज आसान

फेसबुक हो या फिर व्हाट्सऐप इस ने लोगों को एकदूसरे के काफी करीब ला दिया है. अगर आप का कोई दोस्त या फिर रिश्तेदार सात समंदर पार रहता है तो आप फेसबुक या फिर दूसरे नैटवर्किंग साइट्स के जरीए उस से बातचीत कर सकते हैं, हालचाल पूछ सकते हैं. आप फ्री में विदेश में रहने वालों से बात करते हैं. जरा याद कीजिए वह समय जब विदेश में रहने वाले किसी रिश्तेदार से आप को बात करने के लिए 40 से 50 रुपए प्रति मिनट खर्च करने पड़ते थे. लेकिन अब सोशल नैटवर्किंग से हर चीज आसान हो गई है.

बिजनैस का अड्डा हैं नैटवर्किंग साइट्स

आजकल यह ट्रैंड काफी देखने को मिल रहा है. बिजनैसमैन अपने प्रोडक्ट की डिटेल फेसबुक पर डाल देते हैं या फेसबुक पर अपना पेज बना लेते हैं. अगर किसी को प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह उसे खरीद लेता है, जिस का फायदा बिजनैसमैन को मिलता है. अगर सोशल नैटवर्किंग साइट्स को यूज सोचसमझ कर अपने फायदे के लिए किया जाए तो इस से काफी प्रौफिट भी हो सकता है. बड़ीबड़ी कंपनियां आजकल फेसबुक या फिर ट्विटर पर ऐड के जरीए काफी पैसा कमा रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...