बचपन से ले कर बुढ़ापे तक हर इंसान को जिंदगी में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है. वजह कुछ भी हो सकता है. कभी अच्छे स्कूल-कौलेज में दाखिला न मिलना, कभी परीक्षा में मनमाफिक नंबर न मिलना, कभी नौकरी में असफलता या फिर प्यार में दिल का टूटना. ये तरहतरह के रिजेक्शन है जो उम्र के विभिन्न पड़ावों पर इंसान को सहने पड़ सकते हैं.

जरा इन घटनाओं पर गौर करें;

प्रेमी के व्हाट्सअप स्टेटस पर अपनी फ्रैंड का फोटो देख कर छात्रा ने की आत्महत्या

नोएडा, 28 जनवरी 2019

डीयू में लौ की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने सेक्टर 27 स्थित अपने पीजी में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

मूलरुप से उत्तराखंड हरिद्वार निवासी 22 वर्षीय युवती दिल्ली यूनिवर्सिटी से लौ की पढ़ाई कर रही थी. वह फिलहाल एक पीजी में रहती थी. करीब 2 साल पहले उस की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से गलगोटिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र से हुई थी जिस से वह प्यार करने लगी. 2 दिन पहले प्रेमी की एक महिला सहपाठी का जन्मदिन था जिस के साथ खिंचवाई गई फोटो उस ने व्हाट्सअप स्टेटस पर लगा दी. इसे देखने के बाद लड़की आगबबूला हो गई. उस ने प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगाया. मामला बढ़ने के बाद प्रेमी ने उस से बात करना बंद कर दिया. इसी बात से आहत छात्रा ने कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- होम मेड और क्लीन फूड है फिटनेस का राज– डौ.रिया बैनर्जी अकोला

प्यार में धोखा मिला तो युवती ने कर ली आत्महत्या

13 नवंबर, 2018

प्रेमी से धोखा मिलने पर सेक्टर-19 में रहने वाली एक युवती ने फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली. शव के पास से मिले स्यूसाइड नोट से मामले का खुलासा हुआ.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...