कोरोना टीकाकरण को लेकर मुख्य मंत्री योगी आदित्यसनाथ की जनता से की गई अपील का असर मंगलवार को नजर आया. खासकर अल्पलसंख्यरक समुदाय के लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्सा ह नजर आया. लख्न ऊ के छोटे इमामबाड़े में बनाए गए कोविड टीकाकरण केन्द्रत पर सुबह से ही टीका लगवाने के लिए लम्बी् लाइन दिखाई दी. इसे पहले इस्लाकमिक सेंटर आफॅ इंडिया ईदगाह में वैक्सीीनेशन सेंटर बनाया गया है. इस मौके पर शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने टीकाकरण केन्द्रस पहुंच कर व्ययवस्थानओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्हों ने लोगों को टीकाकरण के फायदे बताए .

यूपी में मंगलवार से विश्वो के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई है. इस पूरे अभियान के दौरान एक करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दो-दो और शहरी क्षेत्र में तीन-तीन विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. बड़े जिलों में आवश्यकता के अनुसार दो केंद्र बढ़ाने की अनुमति दी गई है. वहीं 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के लिए भी दो-दो विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.

अल्पकसंख्यएक समुदाय में उत्साह

लखनऊ में हुसैनाबाद स्थित छोटे इमामबाड़े में कोरोना वैक्सी्नेशन के लिए बड़ा केन्द्रक बनाया गया था. सुबह से ही लोग उत्साहह के साथ टीकाकरण अभियान में शामिल हो रहे थे. इस मौके पर इमाम ए जुमा मौलाना कल्बेय जवाद ने टीकाकरण केन्द्रब पहुंच कर लोगों को टीके के फायदे बताए . उन्होंेने कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र तरीका कोरोना टीका है. उन्होंोने लोगों से अपील की वह किसी भी तरह की अफवाह में न आए और अपना टीकाकरण कराए. टीकाकरण को लेकर अफवाहे फैलाने वाले मुस्लिम समुदाय के दुश्मलन है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...