हौरर मूवीज में इंसान मरने के बाद भी डरावने रूप में बदला लेने के लिए लोगों के सामने आ जाता है. उस का पूरा शरीर घावों से भरा और खून से लथपथ होता है. चाल इतनी डरावनी होती है कि देखने वाले डर से कांप उठते हैं. वह जैसे ही उन के करीब आता है, वैसे ही बचाव में लोग भागने की कोशिश करते हैं. हालांकि फिल्मों में ये सब तकनीक पर आधारित होता है और एडिटिंग द्वारा खौफ पैदा किया जाता है, लेकिन हकीकत में कोई भूत नहीं होते बल्कि जोंबीज होते हैं जिन्हें मेकअप आर्टिस्ट की मदद से डरावना रूप दिया जाता है, जिसे देखने वाला भूत समझ कर खुद पर से काबू खो बैठता है.
क्या है जोंबी वौक
लोग लाइफ ऐंजौय करने के लिए क्या-क्या नहीं करते. कभी ऐंडवैंचर के लिए खतरनाक स्टंट ट्राई करते हैं तो कभी अजीबोगरीब फैस्टिवल्स में भाग ले कर खुद को अलग अंदाज में पेश करने की कोशिश करते हैं. इन्हीं अजीबोगरीब आयोजनों में दुनियाभर में जोंबी वौक भी एक है, जिस में जोंबीज बनने के इच्छुक लोग भाग लेते हैं. यह एक तरह से हैलोवीन थीम से मिलताजुलता है. इस में भाग लेने वाले व्यक्ति अपने फेवरिट हौरर करैक्टर के लुक व स्टाइल को कौपी कर लोगों को अपने डरावने चेहरों से डराने की कोशिश करते हैं. पता होने के बावजूद कि जोंबी वौक में शामिल होने वाला व्यक्ति भूत नहीं है फिर भी डर के मारे कोई भी उन के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. कुल मिला कर यह लोगों का एक नए अंदाज में ऐंटरटेनमैंट करता है.