कानपुर की रहने वाली अंकिता गुप्ता को लिखने का शौक बचपन से था. मोटीवेशनल राइटिंग को ले कर उन की पहली किताब 2019 में प्रकाशित हुई. इस का नाम ‘बाई यू फौर यू’ है. लोगों ने इस को बेहद पसंद किया जिस से अब अंकिता इस का दूसरा पार्ट लिख रही है. अंकिता गुप्ता का संबंध कानपुर के प्रमुख व्यवसायी घराने से है. शादी के बाद अंकिता ने अपनी पहली पुस्तक लिखी. जिस को आज पाठक बेहद पसंद कर रहे हैं.
अंकिता पर अपनी दादी का प्रभाव सब से अधिक है. वे उन की ही तरह से सकारात्मक सोच रखती है. समाज को कुछ न कुछ देना चाहती है. अंकिता का मानना है कि हर किसी का जन्म किसी न किसी खास वजह से होता है. लोगों को उस वजह को तलाश कर के ऐसा काम करना चाहिए जिस से उन का जन्म सार्थक हो जाए.
अंकिता दो छोटेछोटे, प्यारे से बच्चों की मां है. उन का बड़ा बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ता है और बेटी कक्षा 2 में पढ़ती है.
अंकिता ने अपने लेखन कला के विषय में बताया ‘‘मुझे खाली समय में अलगअलग तरन्ह से खयाल आते हैं. ऐसे सकारात्मक सोच वाले विचारों को मैं बचपन से ही अपनी डायरी में लिखती रही हूं. बहुत सारे लोगों ने इस को देखा तो कहा कि ये विचार एक जगह प्रकाशित हों तो दूसरों को भी इस से लाभ होगा. मुझे भी लगा कि शायद मेरा जन्म भी इसी उद्देश्य से हुआ होगा. मैं ने अपने इन विचारों को अंग्रेजी में लिखा. लोगों ने पसंद किया. अब इस का दूसरा पार्ट भी तैयार कर रही हूं.’’