नाचगाना या मस्ती अपने मनोभावों, अपनी खुशियों को दर्शाने का सब से बेहतर माध्यम होता है. या कहें कि किसी भी पार्टी में धमाल तभी होता है जब उस में डांस हो, मस्ती हो. आज हर कोई बौलीवुड सितारों की तरह डांस पार्टी में रंग जमाना चाहता है, फिर चाहे वह बर्थडे या मैरिज पार्टी हो या बैचलर या संगीत पार्टी. कुल मिला कर किसी भी पार्टी में डांस से ही रौनक आती है और हर कोई डांस पर चांस मार कर अपने जलवे दिखाना चाहता है. ऐसा तभी होता है जब आप की ड्रैस डांस पार्टी के अनुकूल व कंफर्टेबल हो. अगर आप भी बनना चाहती हैं डांसिंग दीवा और जमाना चाहती हैं डांस पार्टी में अपना रंग तो अपनाइए फैशन व स्टाइल के निम्न फंडों को और बन जाइए डांसिंग क्वीन:
बैचलर डांस पार्टी: शादी के खूबसूरत बंधन में बंधने से पहले दोस्तों के साथ मौजमस्ती करने के लिए होने वाली डांस पार्टी में पहनें कुछ ऐसा जो न केवल आप को स्टाइलिश दिखाए, बल्कि कंफर्टेबल भी हो. चूंकि यह बैचलर पार्टी है, तो आप यहां वैस्टर्न स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. वैस्टर्न वियर में आप किसी भी ब्राइट कलर का फिशकट गाउन आसानी से कैरी कर सकती हैं. लेकिन इस के साथ आप ज्वैलरी कम से कम पहनें. केवल स्टेटमैंट इयररिंग्स और एक हाथ में हैंड कफ पहनें. अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो साइड स्लिट वाला गाउन या म्यूलेट ड्रैस भी चुन सकती हैं. हेयरस्टाइल में फिशटेल या मैसी बन बनाएं. यकीन मानें, इस लुक के साथ आप डांस के हर नंबर पर थिरक सकेंगी और पार्टी को पूरी तरह ऐंजौय कर पाएंगी.