आजकल लोग आंखों को ब्यूटीफुल दिखाने के लिए या आखें कमजोर हों तो लैंस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गरमी या धूल मिट्टी लैंस को नुकसान पहुंचाते हैं. उतनी ही वह आंखों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. जिससे हमारी आखें सुंदर दिखने की बजाय बदसूरत दिखने लगती है. आज हम आपको अपनी आंखों के लैंस का इस्तेमाल कब और कैसे देखभाल कैसे करें इसकी टिप्स बताएंगे.

1. इचिंग या इन्फेक्शन में लैंस के इस्तेमाल से बचें

लैंस हमेशा स्वस्थ आंखों में ही लगाएं. अगर आंखों में खुजली जलन या इंफेक्शन हो तो भूलकर भी कांटेक्ट लैंस न लगाएं .

ये भी पढ़ें- ब्लौसम कोचर से जानिए क्या है अरोमा थैरेपी

2. लैंस के इस्तेमाल से पहले धोएं हाथ

कौन्टेक्ट लैंसलगाने से पहले, आपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें . रोयेंदार तौलिए से हाथ न पोंछें,  क्योकि लैंस लगाते समय ये रोंये आंख में जाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं .

3. मेकअप से पहले लगाएं लैंस

मेकअप करने के बाद लैंस लगाने से कास्मेटिक्स के अंश आंख में जाने से परेशानी हो सकती है .

4. लैंस लगाने वाले लोग पेंसिल आईलाइनर का करें इस्तेमाल

पेंसिल आईलाइनर का ही इस्तेमाल करें. आंख के अंदरूनी हिस्सों में इस्तेमाल ना करें .

ये भी पढ़ें- औक्सी ब्‍लीच: 6 तरीकों से करें इस्तेमाल

5. स्प्रे के इस्तेमाल से पहले आंखें जरूर बंद करें

यदि आप कोई हेयर स्प्रे या अन्य कोई स्प्रे इस्तेमाल कर रहीं है तो इस्तेमाल करने से पहले अपनी आंखें बंद कर लें . क्योकि इसके कण कुछ समय तक Atmosphere में बने रहते हैं और इनके आंखों में जाने की आशंका रहती है .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...