संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और दक्षिण कोरिया के बाद भारत कौस्मैटिक सर्जरी प्रक्रियाओं की संख्या के लिए दुनिया में चौथे स्थान पर है. अब यहां भी लोग पर्सनैलिटी निखारने के लिए कौस्मैटिक सर्जरी का सहारा लेने लगे हैं. आइए, आप को इस के बारे में विस्तार से बताते हैं:
राइनोप्लास्टी: इसे नोज जौब के रूप में भी जाना जाता है. यह न केवल पुननिर्माण या नाक के आकार को बदलने के लिए की जाती है, बल्कि इस से फंक्शन में भी सुधार आता है.
लिप औग्मैंटेशन: यह एक लोकप्रिय कौस्मैटिक प्रक्रिया है, जो आप को फुलर और प्लंपर लिप्स दे सकती है. इन दिनों इंजैक्टेबल डरमिनल फिलर्स सब से आम लिप औग्मैंटेशन विधि है.
हेयर ट्रांसप्लांट: यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिस में सर्जन आमतौर पर बालों को पीछे या सिर के पीछे की ओर से घुमा कर उन्हें सिर के अगले या ऊपरी हिस्से (गंजे हिस्सों) में लगाते हैं. यह पुरुषों में सब से आम है, क्योंकि कई पुरुष गंजेपन और बाल झड़ने से पीडि़त होते हैं.
पैक्ड फूड से हो सकती है ये 4 बीमारियां
ब्रो लिफ्ट: इसे फोरहैड लिफ्ट कहा जाता है. यह माथे के साथसाथ नोज ब्रिज पर मौजूद शिकन की रेखाओं को भी कम करती है और ऊपरी पलकों को हुड करने वाली सैगिंग ब्रो को उठाने में मदद करती है.
रिटिडैक्टोमी: इसे आमतौर पर फेस लिफ्ट के रूप में जाना जाता है. यह जौ लाइन के आसपास ढीली स्किन में कसाव लाती है. यह मुंह और नाक के आसपास के गहरे क्रेज को भी दूर करती है. यह ठुड्डी और गरदन के अतिरिक्त फैट और मास को भी हटा सकती है.