मैं 22 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या मेरे बालों को ले कर है. मेरे बाल बहुत पतले व अनहैल्दी हैं. कृपया उन्हें घना, लंबा व चमकदार बनाने का कोई घरेलू उपाय बताएं?
बालों के अनहैल्दी व कमजोर होने का कारण कई बार कोई बीमारी या डाइट में पोषक तत्त्वों की कमी भी होता है. अगर ऐसा नहीं है तो आप घरेलू उपाय के तौर पर हेयर पैक का प्रयोग करें. पैक बनाने के लिए 2 छोटे चम्मच मेथीदाना पिसा, 1 छोटा चम्मच रीठा, 1 छोटा चम्मच शिकाकाई, 1 छोटा चम्मच अश्वगंधा, 1 छोटा चम्मच प्याज का रस, 1 छोटा चम्मच त्रिफला, 1 छोटा चम्मच संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर, 1 बड़ा चम्मच औलिव औयल, 1 छोटा चम्मच ब्राह्मी पाउडर लें व सब को अच्छी तरह मिला कर पेस्ट बना लें. फिर इसे बालों की जड़ों व बालों में अच्छी तरह लगाएं. 1/2 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें. इस पैक से बालों की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी व वे नरम, मुलायम, चमकदार व मजबूत हो जाएंगे.
*
मैं 18 वर्षीय युवती हूं. धूप में जाने की वजह से मेरे चेहरे पर बहुत टैनिंग हो गई है. मैं ब्लीच का प्रयोग करना चाहती हूं पर ब्लीच के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. कृपया बताएं किस त्वचा पर कौन से ब्लीच का प्रयोग बेहतर रहेगा?
अगर त्वचा सैंसिटिव है तो उसे लैक्टो ब्लीच का प्रयोग करना चाहिए. लैक्टो ब्लीच हार्श नहीं होता, इसलिए इस से त्वचा पर ऐलर्जी होने के चांस कम होते हैं. औक्सी ब्लीच हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त रहता है, जबकि गोरी रंगत वालों के लिए केसर युक्त ब्लीच बेहतर रहता है. गहरे रंग वालों को पर्ल ब्लीच का प्रयोग करना चाहिए. अगर किसी खास अवसर जैसे शादी, पार्टी के लिए ब्लीच का प्रयोग करना चाहती हैं तो इंस्टैंट ग्लो के लिए गोल्ड ब्लीच का प्रयोग करें.