सुंदर दिखने का खयाल किसी भी दूसरी चीज से ज्यादा लड़कियों व महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाता है. उन्हें न सिर्फ सुंदर दिखना पसंद होता है बल्कि अपनी तारीफे सुनना भी काफी अच्छा लगता है. इसलिए वे खुद को और खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं , ताकि सब बस उन्हें ही देखते रहें, लेकिन कई बार महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स तो खरीदती हैं, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है. ऐसे में वे खुद को खूबसूरत बनाने की कोशिश में सही तरीके से मेकअप नहीं कर पातीं और अपना सारा रूप ही बिगाड़ लेती हैं. इसलिए जानना जरूरी है कि कौन सा ब्यूटी प्रोडक्ट किस काम आएगा और उससे आप किस तरह अपनी खूबसूरती को बड़ा सकती हैं. आइए जानते हैं
1. प्राइमर
जैसा नाम वैसा काम. ये स्किन पर मेकअप के लिए एक स्मूद बेस बनाने का काम करता है. ये स्किन को सोफ्ट लुक देकर स्किन टोन को भी एक जैसा करने का काम करता है. ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर जो चमक होती है, उसे कम करता है, ताकि आयल के कारण आपकी स्किन से मेकअप न हट पाए. यकीं मानिए इसे अप्लाई करने के बाद आपका फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर पूरे दिन टिका रहता है. यहां तक कि इससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी छिप जाती हैं , ताकि आप जब भी उस पर मेकअप करें, तो वो एकजैसा लगने के कारण काफी अच्छा लगे. अगर आपको अपना मेकअप लौंग लास्टिंग रखना है, इवन दिखाना है तो कभी भी प्राइमर को स्किप न करें.